स्वागत करते हैं आपका अंतरिक्ष की गहराई में, दिल की गहराई से । आज हम आपको Gk Underline Study पर चल रहे साइंटिफिक फैक्ट के सीरीज के एक नए सिरे से अवगत कराते हैं और अंतरिक्ष के रोमांचक तथ्यों के समुद्र में आपको डूबाने का प्रयास करते हैं। अंतरिक्ष के बारे में रोचक तथ्य क्या है?
परिचय: अंतरिक्ष के बारे में 20 तथ्य
कोई कहे अंतरिक्ष में का बा । तो कहना अंतरिक्ष में सब बा।
अंतरिक्ष अनंत रहस्यों से घिरा हुआ है और यह नए-नए घटनाओं का विशाल भंडार है इसके जितने भी रहस्य और आश्चर्यचकित कर देने वाली बातें हैं वह हमेशा मानव जाति को अपनी तरफ आकर्षित किया है तो चलिए अंतरिक्ष के कुछ रोमांचक तथ्यों का शैर करते हैं सभी अपने कमर की पेटी बांध ले डरने की कोई बात नहीं वायुयान जमीन पर ही चलेगा ।
1. अंतरिक्ष का आकार:
अंतरिक्ष का कोई आकार नहीं है यह अनंत है इसका कोई अंत नहीं - और यह लगातार अपने आप का विस्तार कर रहा है।
2. सबसे बड़ा पर्वत:
आपको जानकर हैरानी होगी कि अंतरिक्ष का सबसे विशाल पर्वत ओलंपस मॉन्स है जोकि मंगल ग्रह पर अवस्थित है और इसकी उचाई लगभग 22 किलोमीटर है जो कि माउंट एवरेस्ट 8,848 मीटर (29,029 फीट) से भी लगभग तीन गुणा ज्यादा अधिक है ।
3. चंद्रमा पर कदम:
चंद्रमा पर सर्वप्रथम कदम रखने वाले व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग और बज़ एल्ड्रिन है जो सन् 1969 में अपोलो 11 मिशन के दौरान चंद्रमा पर अपनी सफलता का परचम लहराया था
4. अंतरिक्ष का तापमान:
अंतरिक्ष में कुछ ऐसी स्थान हैं जहां का औसत तापमान लिक्विड नाइट्रोजन से भी कहीं ज्यादा कम होता है यह लगभग -270.45 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है जिसमें अगर कोई व्यक्ति बिना सेफ्टी के जाता है तो वह बर्फ का गोला नहीं ,बर्फ का लोहा बन जाएगा ।
5. अंतरिक्ष यात्रा का समय:
अंतरिक्ष यात्रा में कितने समय लगते हैं क्या अंतरिक्ष यात्रा संभव है इन सभी सवालों का जवाब है हां ,अंतरिक्ष यात्रा से तात्पर्य यह है कि हम अपने ग्रह यानि पृथ्वी से किसी नजदीकी तारा जैसे प्रोक्सिमा सेंटॉरी /सेंचुरी तक की यात्रा करना चाहते हैं इसके अलावा जो संभव हो तो हमें प्रकाश की गति (3×10⁵m/s )से यात्रा करना होगा जिसमें हमें लगभग 4.24 वर्ष का समय लग जाएगा ।
6. उल्का पिंडों की बारिश:
अंतरिक्ष से कितने उल्का पिंड हमारे पृथ्वी पर रोज गिरते हैं इसका अंदाजा आपको नहीं होगा और ना ही आप इसे अपने दिनचर्या में देखते हैं परंतु फैक्ट है कि हमारे पृथ्वी पर प्रतिदिन लगभग 100 टन छोटे उल्का पिंड और धूल के कण गिरते हैं।
यह पृथ्वी के अन्य अन्य हिस्सों पर हो सकते हैं पृथ्वी का आधा से अधिक हिस्सा जल से घिरा हुआ है। कभी-कभी हमें उल्का पिंड गिरने की न्यूज़ सुनाई देता है ।
7. ब्लैक होल:
अंतरिक्ष में सभी रहस्यमई चीजे में से एक ब्लैक होल है ब्लैक होल शब्द से पता चलता है की एक होल है जो पूर्णता काला है इसके पास गुरुत्वाकर्षण की शक्ति इतनी प्रबल होती है कि इसके पास से कोई भी वस्तु ग्रह उपग्रह उल्का पिंड यहां तक की प्रकाश भी नहीं बच सकता सभी को यह अपने में समाहित कर लेता है।
8. वॉयेजर 1:
आपको पता है मानव निर्मित कौन सा ऐसा अंतरिक्ष यान था जो सबसे दूर अंतरिक्ष में गया था और यह हमारे सौरमंडल के बाहर अंतरतारकीय अंतरिक्ष में यात्रा कर रहा है तो वो था वॉयेजर 1 अंतरिक्ष यान, जिसे 1977 में लॉन्च किया गया था।
9. अंतरिक्ष में समय:
अंतरिक्ष में समय की गति पृथ्वी की तुलना में बहुत ही धीमी होता है इसकी पुष्टि एवं व्याख्या आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत करता है इसी समय की गति में धीमीपन को "टाइम डाइलेशन" कहा जाता है।
10. अंतरिक्ष में कोई ध्वनि नहीं:
अंतरिक्ष में हमें कोई भी ध्वनि सुनाई नहीं देता है इसका कारण यह है कि अंतरिक्ष में कोई माध्यम नहीं होता है मध्यम कहने का अर्थ है कोई वस्तु या फिर हवा की उपस्थिति नहीं होता है और हम जानते हैं कि ध्वनि हमें तभी सुनाई देता है जब वह किसी माध्यम हवा या वस्तु से टकराकर हमारे पास आए इसमें हवा मुख्य कारक होता है क्योंकि जब हम बोलते हैं तो वह ध्वनि वायु के माध्यम से ही दूसरे व्यक्ति के पास जाता है और हमारा ध्वनि कुछ दूरी के बाद सुनाई नहीं देता है या उसकी फ्रीक्वेंसी कम हो जाती है। जिस कारण से अंतरिक्ष में हमें ध्वनि सुनाई नहीं देता और पूरा अंतरिक्ष मौन की तरह लगता है ।
11. अंतरिक्ष का विस्तार:
ब्रह्मांड निरंतर अपने आप का विस्तार कर रहा है और यह विस्तार सभी दिशाओं में समान रूप से हो रहा है। जिसकी चर्चा हम पहले भी कर चुके हैं।
12. न्यूट्रॉन सितारे:
अंतरिक्ष में न्यूट्रॉन सितारे अद्भुत और आश्चर्यचकित कर देने वाले चीजों में से एक है न्यूट्रॉन सितारे बहुत ही घने होते हैं जिस कारण से इनका द्रव्यमान कम मात्रा में भी अत्यधिक होता है जैसे एक चम्मच न्यूट्रॉन सितारे का द्रव्यमान लगभग एक अरब टन के बराबर होता है ।
13. अंतरिक्ष में गंध:
लो कर लो बात आ गया मजेदार तथ्य - अंतरिक्ष में किसी भी व्यक्ति को किस प्रकार की सुगंध महसूस होती है इसे जानने के लिए आपको अंतरिक्ष की यात्रा करना होगा लेकिन यह संभव नहीं है तो कुछ अंतरिक्ष यात्री का मानना है कि अंतरिक्ष में सुनने पर हमें यह अनुभूति होता है कि कोई जलती हुई धातु या गन पाउडर का स्मेल आ रहा है।
14. मंगल ग्रह का एक दिन:
अगर आपको मंगल ग्रह पर एक दिन रहने का मौका दिया जाए तो आप कितने घंटा रहेंगे अगर आपका उत्तर 24 घंटा है तो हम गलत तो नहीं कह सकते हैं परंतु सही भी नहीं है । फैक्ट हमारा कहता है की मंगल ग्रह पर एक दिन लगभग 24.6 घंटे के बराबर होता है जो कि पृथ्वी के दिन के लगभग बराबर ही है परंतु बराबर नहीं है।
15. शनि के छल्ले:
आप पर शनि का प्रकोप है आपकी राशि पर शनि बैठा हुआ है इससे निदान पाने के लिए आपको सुबह उठकर स्नान करके दो किलोमीटर खाली पैर पैदल चलना है या दौड़ना है जिससे आप स्वस्थ रहेंगे स्वस्थ ही धन है [क्योंकि इंसान जिंदगी भर स्वास्थ्य को नजरअंदाज करके पैसा कमाता है और अंत में इस पैसे से अपने स्वास्थ्य का इलाज करवाता है ] कुछ ज्यादा ही हो गया..... कोई बात नहीं इसके बाद जो है शनि अपने आप अपने स्थान पर चला जाएगा । क्योंकि कोई शौक नहीं है सनी को अपने परिवार सौरमंडल से बिछड़ने का,
अब करते हैं फैक्ट की बात तो शनि ग्रह के जो छल्ले(rings) होते हैं वह मुख्ता बर्फ और छोटे चट्टानी कानों से मिलकर बने होते हैं और यह लगभग 400,000 किलोमीटर तक फैलते हैं । फैलते इसीलिए हैं क्योंकि यह रिंग की तरह होते हैं।
16. सबसे बड़ा ग्रह:
बड़ा तो कुछ होता ही नहीं है परंतु होता है - फैक्ट की बात है.. हमारे और परिवार की सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति ग्रह है इसके बारे में यह कहा जाता है कि इसका जो व्यास है जो त्रिज्या का दोगुना होता है वह लगभग पृथ्वी के व्यास का 11 गुणा होता है है ना कमाल की बात ... ठोको ताली
17. पल्सर सितारे:
पृथ्वी लोक तक ही सीमित नहीं है पल्सर अंतरिक्ष में भी पल्सर के हैं चर्चे,,,, फैक्ट है कि अंतरिक्ष में पल्सर सितारे बहुत तेजी से नाचते हैं मतलब घूमते हैं इसके साथ-साथ रेडियो तरंगे का उत्सर्जन भी करते हैं कुछ पल्सर तारे सितारे एक सेकंड में सैकड़ों बार घूम जाते हैं । वाह... क्या बात है ।
18. प्लूटो का वातावरण:
सुने थे कि इस संसार में सबसे ज्यादा नटखट श्री कृष्णा थे परंतु अंतरिक्ष में प्लूटो का अलग ही जलवा है मतलब इसमें उतना नटखटीपन नहीं है । फैक्ट यह है कि जब प्लूटो अपने अंडाकार कक्षा में सूर्य से दूर होता है तो इसका वातावरण ठोस हो जाता है परंतु जैसे ही या सूर्य के निकट आता है तो वास्तविक हो जाता है जो अपने आप में आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना से काम नहीं है।
19. सबसे पुराना प्रकाश:
ब्रह्मांड का सबसे पुराना प्रकाश कॉस्मिक माइक्रोवेव बैकग्राउंड है जो बिग बैंग के लगभग 380,000 साल बाद उत्पन्न हुआ था। बिग बैंग के बारे में हमने एक पोस्ट में चर्चा कर चुके हैं ब्रह्मांड की शुरुआत कैसे हुई या ब्रह्मांड से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य वाले पोस्ट में आप जाकर देख सकते हैं।
20. अंतरिक्ष में वायेजर गोल्डन रिकॉर्ड:
अंतरिक्ष के बारे में अंतिम और बहुत ही रोचक तथ्य यह है कि वॉयेजर अंतरिक्ष यान में एक गोल्डन रिकॉर्ड है, जिसमें पृथ्वी की ध्वनियाँ, संगीत और छवियाँ हैं, उसे गोल्डन रिकॉर्ड में जो बाहरी अंतरिक्ष में अन्य संभावित जीवन रूपों के लिए संदेश हैं।
निष्कर्ष:
अंतरिक्ष की विशालता और रहस्यमय प्रकृति हमें यह सिखाती है कि हमारे ज्ञान की सीमाएँ अभी भी बहुत सीमित हैं। अंतरिक्ष के ये रोमांचक तथ्य हमें न केवल ब्रह्मांड की अद्वितीयता का अनुभव कराते हैं, बल्कि हमें इसे और अधिक जानने और समझने के लिए प्रेरित भी करते हैं। विज्ञान की प्रगति के साथ, हम आने वाले वर्षों में अंतरिक्ष के और भी रहस्यों को उजागर करने में सक्षम होंगे।
हमसे जुड़े रहने के लिए आप व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं या फेसबुक पेज को भी ज्वाइन कर सकते हैं लेटेस्ट अपडेट के लिए, धन्यवाद 🙏
_____________×××_______________
0 टिप्पणियाँ