science gk questions in hindi
कई तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अक्सर विभिन्न कक्षाओं में ये top 100 gk questions पूछे जाते हैं और कभी-कभी आपका जनरल टेस्ट लेने के लिए भी यह General knowledge Question पूछे जाते हैं जो आपको विभिन्न परिस्थितियों में काम आने वाला है
Q.सबसे बड़ा तथा भारी स्तनी - नीली ह्वेल
Q. सबसे बड़ा स्थली स्तनी - अफ्रीकन हाथी
Q. सबसे बड़ा जीवित सरीसृप- टरटिल (कछुआ) समुद्री
Q. सबसे बड़ा जीवित पक्षी - शुतुरमुर्ग
Q. सबसे बड़ा सर्प- पाइथन
Q. सबसे बड़ा कपि - गोरिल्ला
Q. सबसे छोटा पक्षी - हमिंग पक्षी
Q. सबसे छोटा स्तनी - छछुॅंदर
Q. सबसे बड़ा अण्डा - शुतुरमुर्ग
Q. सबसे तेज दौड़ने वाला जन्तु -- चीता
Q. सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी - कटिपुञ्ज पक्षी (स्थाइनी टेल्ड स्वीक्ट)
Q. अंडप्रजक स्तनी - ऐकिडना तथा डकबिल्प्लेटीपस
Q. अंड जरायुज स्तनी - कंगारू
Q. सबसे ऊँचा स्तनी - जिराफ (अफ्रीका)
Q. सबसे व्यस्त मानव अंग - हृदय
__________________________________________________________________________________________
Science top Gk Questions
Q. एड्स (AIDS) बीमारी से कौन सा अंग प्रभावित होता है ?
Ans- प्रतिरक्षा प्रणाली (WBC)
Q. क्षय रोग किस जीवाणु से फैलता है ?
Ans- माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस
Q. रेबीज रोग से कौन सा अंग प्रभावित होता है ?
Ans- तंत्रिका तंत्र
Q.सबसे बड़ा आवृत्तबीजी वृक्ष -
Ans- युकेलिप्टस
Q.संसार में सबसे लम्बा वृक्ष -
Ans- सिकोया, यह एक नग्नबीजी है। इसकी
ऊँचाई 120 मी० है। इसे कोस्ट रेड वुड
ऑफ कैलीफोर्निया भी कहते है।
Q . सबसे छोटा (आकार में) आवृत्तबीजी पौधा -
Ans- लेम्ना (lemna), यह जलीय आवृत्तबीजी
है, जो भारत में भी पाया जाता है।
Q. सबसे बड़ी पत्ती वाला पौधा -
Ans- विक्टोरिया रीजिया, यह भारत में बंगाल में पाया जाने वाला जलीय पादप है।
Q. सबसे बड़ा फल -
Ans- लोडोसिया (Lodoicea), इसे डबल - कोकोनट भी कहते हैं यह केरल में पाया जाता है।
Q. सबसे छोटा टेरिडोफाइटा -
Ans- एजोला यह एक जलीय पादप है।
Q.सबसे छोटे बीज -
Ans- आर्किड् (Orchid)
Q. सबसे छोटा पुष्प -
Ans-. वुल्फिया (Wolfia), इसका व्यास 0.1. मिमी० का होता है।
Q.सबसे बड़ा पुष्प -
Ans- रैफ्लेशिया ओरनोल्डाई, व्यास 1 मी० तथा
भार लगभग 8 किग्रा० हो सकता है। यह वाइटिश की जड़ पर परजीवी है।
Q. सबसे छोटा आवृत्तबीजी परजीवी -
Ans- आरसीथोबियम, यह एक द्विबीजपत्री है, जो नग्नबीजियों के तने पर पूर्ण परजीवी है।
Q. सबसे बड़ा नरयुग्म -
Ans- साइकस, यह एक नग्नबीजी पादप है।
Q.सबसे बड़ा बीजांड -
Ans-. साइकस
Q.जीवित जीवाश्म -
Ans- साइकस
Q. सबसे छोटे गुणसूत्र -
Ans- शैवाल में
Q.सबसे लम्बे गुणसूत्र -
Ans- ट्राइलियम में
Q. सबसे ज्यादा गुणसूत्र वाला पौधा -
Ans- औफियोग्लोसम, (फर्न) जिसके डिप्लॉयड कोशिका में 1266 गुणसूत्र होते हैं।
Q. सबसे कम गुणसूत्र वाला पादप -
Ans- हेप्लोपोपस ग्रेसिलिस
Q.सबसे छोटा नग्न बीजी पादप -
Ans- जेमिया पिगमिया
Q. सबसे भारी काष्ठ वाला पौधा -
Ans- हार्डविचिया बाइनेका
Q.सबसे हल्की काष्ठ वाला पौधा -
Ans- ओक्रोमा लेगोपस.
Q. सबसे छोटी कोशिका -
Ans- माइकोप्लाज्मा गेलिसेप्टिकम
Q.टेनिस गेंद जैसा फल -
Ans- केन्थ
Q.जंगल की आग -
Ans- ढाक
Q.कॉफी देने वाला पौधा
Ans- कोफिया अरेविका, इसमें कैपीन होती है।
Q. कोको देंने वाला पौधा-
Ans- थियोब्रोमा केकओ, इसमें थिओब्रोमीन व कैफीन होती है।
Q. अफीम देने वाला पौधा -
Ans- पोपी (पेपावर सोमेनिफेरम) इसमें मोपीन होती है।
__________________________________________________________________________________________
> चिकित्सा संबंधी आविष्कार-
आविष्कार आविष्कारक
1. विटामिन -- फंक
2. विटामिन 'ए' -- मैकुलन
3.विटामिन 'बी' --- मैकुलन
4.विटामिन 'सी', --- होल्कट
5. विटामिन 'डी' --- हॉपकिन्स
6. सल्फा ड्रग्स ---- डागमैंक
7.स्ट्रेप्टोमाइसिन --- बॉम्समैन
8. हृदय प्रत्यारोपण ---- क्रिश्चियन बर्नार्ड
9. होम्योपैथी. ----. हैनीमैन
10. मलेरिया परजीवी व चिकित्सा. ---- रोनाल्ड रास
11.पेचिश तथा प्लेग की चिकित्सा. ---- किटाजाटो
12. लिंग हारमोन. ---. स्टेनाच
13. ओपन हार्टसर्जरी. ---- वाल्टललिलेहल
14. गर्भनिरोधक गोलियाँ. ----. पिनकस
15. प्रथम परख नली शिशु ---- एडवर्डस एवं स्टेप्टो
16. इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ. -----. आइन्योवन
17. एंटीजन. ------ लैडस्टीनर
18. आर० एन० ए० --- जेम्स वाटसन तथा आर्थर अर्ग
19. डी० एन० ए०. --- जेम्स वाटसन तथा क्रिक
20- इंसुलिन. -----. बेटिंग
21.क्लोरोफार्म. ----. हैरिसन तथा सिम्पसन
22. चेचक का टीका. ---. एडवर्ड जेनर
23. टेरामाइसिन. --- फिनेल
24. टी० बी० बैक्टीरिया. --- रॉबर्ट कोच
25. डायबिटीज. ----. बेटिंग
26. पेनिसिलीन. -----. अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
27. पोलियो वैक्सीन ----. जॉन इ० साल्क
28. बी० सी० जी० -----. यूरिन कालमेट
29. बैक्टीरिया. ------. ल्यूवेनहॉक
30. रक्त परिवर्तन. ---- कार्ल लैंडस्टीनर
__________________________________________________________________________________________
FAQS
500 science general knowledge question answer in hindi
जनरल साइंस क्वेश्चन आंसर
1000 विज्ञान सवाल और जवाब
0 टिप्पणियाँ