"स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति शायरी: हमारे शहीदों को सलाम" best shayari on independence day in hindi, independence day shayari in hindi
इस स्वतंत्रता दिवस पर, देशभक्ति की भावनाओं को शायरी के माध्यम से संजोने का समय आ गया है। हमारी ये शायरी न केवल आपके दिलों में देशप्रेम की लौ को प्रज्वलित करेगी, बल्कि उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाएगी, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई। इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं ऐसी शायरी, जो आपके दिल को छू जाएगी, सीने में जोश भर देगी, और भारत माता के प्रति आपके प्रेम को और भी गहरा कर देगी। आइए, मिलकर इन पंक्तियों के साथ अपने वीरों को नमन करें और गर्व के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाएं। जय हिंद!1.
"मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए, जब तक जिंदा हूं, मातृभूमि के लिए, और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए।"
2.
"दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी।"
3.
सच को उठाएंगे , झूठ को गिराएंगे ।
धर्म को छोड़कर , देश को बचाएंगे ।।
एकता बनाएंगे, अनेकता को मिटाएंगे ।
बाकी रंग छोड़कर, तिरंगा फहराएंगे ।।
4.
"जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में लिपटकर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।"
5.
"आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।"
6.
"वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए, दिल एक है जान एक है हमारी, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं।"
7.
"दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान है, सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है।"
8.
"सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है।"
9.
"लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाएगा।"
10.
"फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के नहीं की जाती।"
11.
"आओ झुक कर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।"
12.
मर मिटेंगे हम अपने वतन के लिए ,
जान कुर्बान है प्यारे चमन के लिए
हमसे हमारी अब हसरत न पूछो
बांध रखा सर पे तिरंगा कफन के लिए ।।
Happy Independence Day 2024!
13.
भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में स्वतंत्रतता मनायें ,
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें …!!
14.
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये.
15.
गीता में कुरान को मिलाएंगे, ख़ुदा को भगवान बनाएंगे ।
मन्दिर, मस्जिद जोड़कर, तिलक, टोपी साथ में लगाएंगे ।।
16.
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए वतन के लिए,
हम उन्हें सलाम करते हैं।
Happy Independence Day 2024!
17.
उनके हौंसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का कर्ज़ देश पर उधार है
आप और हम इसलिए खुशहाल है क्यूंकि,
सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार है.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये 🇮🇳
18.
गुलामी क्या थी यह हम क्या जानें
हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है।
गुलामी क्या है यह तो वही बता सकते हैं,
जिन्होंने आजादी के लिए जान दी है।
Happy Independence Day 2024 🇮🇳
19.
क्यों करते हो दंगो और धमाको की ये जिद्द,
खण्डित नही होगा,, अखण्ड है ये हिन्द !! 🇮🇳
20.
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जलकर देख लेना,
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।
Happy Independence Day 2024
21.
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई 🇮🇳
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई 🇮🇳
22.
उनकी याद आये तो क्या, मलाल किया जाए !
क्यों ना क़लम को कुमकुम से, लाल किया जाए !!
15 अगस्त की देशभक्ति शायरी attitude
23.
ये बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत वीर जवानों ने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
Happy Independence Day 2024 🇮🇳
24.
वतन परस्ती का जुनून अब सर पर छा गया है
दुश्मनों को मिटाने को उबाल लहू में आ गया है
सर पर कफन तिरंगा बाँधा है इस वतन के लिए
मिट जाना है इस प्यारे से जानेमन के लिए ।।
15 अगस्त की शुभकामनाएं 🇮🇳
25.
जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती है गंगा है,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते जहां नारा है,
वह भारत देश हमारा है
Happy Independence Day 🇮🇳
26.
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये 🇮🇳
27.
मेरे जज्बातों से इस कदर वाकिफ हैं मेरी कलम
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो भी, इंकलाब लिख जाता हैं !
-भगत सिंह
28.
कतरा- कतरा बहे खून का
अब आखिर हिसाब देगा कौन
क्यों ना भड़के मेरे सीने में भी आग
आखिर कब तक कोई रहेगा मौन
Happy Independence Day🇮🇳
29.
इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पे मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई
जय भारत। 🇮🇳
30.
इसके वास्ते अपनी जान तक लुटा देंगे हम
हमसे टकराए तो उसकी हस्ती मिटा देंगे हम
सर हिमालय का हम न झुकने देंगे कभी
इसकी चोटी पर तिरंगा फहरा देंगे हम ।।
स्वतंत्रता दिवस पर दिल के गहराई से हार्दिक शुभकामनाएं 2024
31.
काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ, सब को गले लगायें
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
15 अगस्त पर शायरी 2024
32.
“आजादी का असली मतलब तभी है जब हर इंसान बिना डर के जी सके।” – महात्मा गांधी
33.
भारत के उन वीरों को सलाम,
जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान
अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा
लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत
Happy Independence Day 🇮🇳
34.
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
धारा है निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
35.
वो भारतीय हैं, वो हिंदुस्तान हैं,
जो स्वतंत्रता के इस महान पर्व को
जीवन में शामिल किया है।
आजादी के रंग में रंगी है यह धरा,
हर दिल में बसी है वो अमर भारतीय वीरता।
36.
छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति होती है, जिस राष्ट्र के पास यह शक्ति नहीं वह कभी स्वतंत्र नहीं रह सकता।”
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
37.
चलो फिर से आज वह नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की धारा याद कर लें।
Happy Independence Day🇮🇳
38.
आजादी की खुशबू, तिरंगे की शान,
खुशियों का जश्न, धरती का सम्मान।
15 अगस्त पर शायरी 2 line
39.
नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
40.
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
-लाल चन्द फ़लक
Happy Independence Day 2024 🇮🇳
41. तुम वो चमकता सूरज हो, जिसने तमस को त्यागा है
तुम वो बलिदानी रक्त हो, जिससे समाज यह जागा है
आज़ादी की प्रथा को आने वाली पीढ़ियों ता पहुंचाकर
तुम वो स्वतंत्र हवा हो, जिसमें अपना तिरंगा शान से लहराया है ।।
-मयंक विश्नोई
42.
फना होने की इजाजत
नहीं ली जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब
पूछ के की नहीं जाती।
Happy Independence Day🇮🇳
43.
“आजादी का अर्थ है विचारों की स्वतंत्रता, विश्वास की स्वतंत्रता, विश्वास की स्वतंत्रता, और मानवता का सम्मान।” – डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
देश भक्ति शायरी 2024
44.
“स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, और इसे हम लेकर रहेंगे।” – बाल गंगाधर तिलक
45.
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
Happy Independence Day🇮🇳
46.
“आजादी एक उपहार है, जिसे हमें हमेशा संजोकर रखना चाहिए।” – पंडित जवाहरलाल नेहरू
47.
स्वतंत्रता के इस पावन पर्व पर,
भारत माता की जय कहने का समय आया है।
आओ तिरंगा लहराएं,
देश को नए उचाईयों तक ले जाएं।
48.
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
Happy Independence Day 2024
49.
न पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है।
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
की हम सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2024🇮🇳
50.
“देशभक्ति का मतलब सिर्फ अपने देश से प्यार करना ही नहीं, बल्कि उसके प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी है।” – भगत सिंह
51.
भूल ना जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान
आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
की बनाएंगे देश भारत को और भी महान
52.
“आजादी की कीमत उन वीरों की शहादत है, जिन्होंने अपनी जान की आहुति दी।” – सुभाष चंद्र बोस
53.
इसकी शान निराली है
इसकी पहचान निराली है
इसपर जां जो मिट जाए
ऐसी जां फिर किस्मत वाली है।।
Happy Independence Day 2024🇮🇳
54.
वतन की ख़ाक से मर कर भी हम को उन्स बाक़ी है
मज़ा दामान-ए-मादर का है इस मिट्टी के दामन में
-चकबस्त ब्रिज नारायण
55.
स्वतंत्रता सेनानियों का जब नाम लेते हैं,
भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु सबसे पहले आते हैं।
भारत माता के लिए दे दी अपनी जान,
सभी स्वतंत्रता सेनानियों को हम करते हैं दिल की गहराई से प्रणाम।
Happy Independence Day 2024
56.
“स्वतंत्रता का अर्थ केवल राजनैतिक स्वतंत्रता नहीं, बल्कि आत्म-संयम भी है।” – स्वामी विवेकानंद
57.
मेरा हिंदुस्तान महान था
महान है और महान रहेगा.
दिल को छू जाने वाली देशभक्ति शायरी
58.
“स्वतंत्रता संघर्ष का एक नाम है, जिसमें अनेकानेक बलिदान शामिल हैं।” – रानी लक्ष्मीबाई
59.
भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएं,
दें तुझको सब सम्मान
60.
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे
61.
“आजादी की रक्षा केवल सैनिकों का कर्तव्य नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है।” – डॉ. बी.आर. आंबेडकर
62.
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
63.
“हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलना चाहिए।” – सरदार वल्लभभाई पटेल
64.
ये आन है तिरंगा
ये शान है तिरंगा
अरमान है तिरंगा
अभिमान है तिरंगा
मेरी जान है तिरंगा
65.
तीन रंग का नहीं वस्त्र ,
यह ध्वज देश की शान है
हर भारतीय की दिलों का स्वाभिमान है।
यही है गंगा यही है हिमालय,
यही हिंद की जान है,
और तीन रंगों में रंगा हुआ यह अपना हिंदुस्तान है।
66.
भारत के ऐ सपूतों हिम्मत दिखाए जाओ
दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ
-लाल चन्द फ़लक
67.
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए। काश मेरा भी नाम आए।
नई देश भक्ति शायरी
68.
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है ,
69.
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
-फ़िराक़ गोरखपुरी
70.
मेरे मुल्क की अपनी-अलग पहचान है,
यहां कोई हिन्दू तो कोई मुसलमान है
इसकी जितनी तारीफ करूं कम है
क्यूंकि यह हमारा हिन्दुस्तान है।
71.
इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
{कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों)- 3
हां हां…
साँस थमती गई नब्ज़ जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया
कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया
मरते मरते रहा बाँकापन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा…
ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर
जान देने की रुत रोज़ आती नहीं
हुस्न और इश्क़ दोनों को रुसवा करे
वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं
आज धरती बनी है दुल्हन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा…
राह क़ुर्बानियों की न वीरान हो
तुम सजाते ही रहना नये क़ाफ़िले
फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है
ज़िंदगी मौत से मिल रही है गले
बांधलो अपने सर से कफ़न साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा…
खींच दो अपने खूँ से ज़मीं पर लकीर
इस तरफ़ आने पाये न रावण कोई
तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे
छूने पाये न सीता का दामन कोई
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
अब हम तो सफ़र करते हैं
क्या लोग थे वो दीवाने
क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
तुम भूल न जाओ उनको
इस लिये कही ये कहानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
जय हिन्द जय हिन्द
जय हिन्द की सेना
जय हिन्द जय हिन्द
जय हिन्द की सेना
जय हिन्द जय हिन्द जय हिन्द..}
72.
ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको स्वतंत्रता दिवस मुबारक डायरेक्ट दिल से...
73.
“समय की अनदेखी करने वाले विद्यार्थियों को यह जान लेना चाहिए कि उन्हें मिली आज़ादी उनकी नहीं, बल्कि यह तो मातृभूमि से मिला वो कर्ज है, जो सबको समय आने पर चुकाना पड़ता है।”
74.
नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ाँ से है
मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्ताँ से है
-ज़फ़र अली ख़ाँ
75.
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
इंडिपेंडेंस डे शायरी इन हिंदी
76.
“संगीत की सरगम जानती है स्वतंत्रता का सही अर्थ क्या है
कला की कुशल कामयाबी जानती है कि सही मायनों में आज़ादी क्या है
जो बनता है अनजान अतीत में मिली पीड़ाओं से
वह यूँ ही जीवन बिता देता है गुलामी की पीड़ाओं में…”
77.
वीरों के बलिदान की भूमि है भारत
वीरों के बलिदान की कहानी है ये
मां के कुर्बान लालों की निशानी है ये
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश को धर्म के नाम पर नीलाम ना करना।
78.
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।
79.
न पूछो हम-सफ़रो मुझ से माजरा-ए-वतन
वतन है मुझ पे फ़िदा और मैं फ़िदा-ए-वतन
80.
उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें
81.
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा
82.
पैसे की चाह में देश छूट गया , ऐ वतन मैं तुझसे दूर हो गया
आज जब तिरंगा देखा मैंने, मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने, मुझे वतन की खुशबू सताने लगी
83.
भरा नहीं जो भावों से,
बहती जिसमें रसधार नहीं,
हृदय नहीं वह पत्थर है,
जिसमें देश के लिए प्यार नहीं।
84.
लड़कियां ये नहीं कर सकती,
लड़कियां वो नहीं कर सकती,
न जाने कितने बहने हैं, इन्हें उलझने को.. लेकिन यह वजह ढूंढ लेती है,
हर दर्द में मुस्कुराने को और भारत मां की बेटी है ये,
तैयार है सरहद पर जाकर सीने पर गोली खाने को।
85.
बुझा है जिस आंगन का चिराग
उस घर की दिवारे भी रोयी हाेंगी,
खोया है जिन मांओ ने लाल अपना
न जाने वो माये कैसे सोयी होंगी
independence day special shayari in hindi
86.
मर के पाया शहीद का रुत्बा
मेरी इस ज़िंदगी की उम्र दराज़
87.
तन-मन मिटाए जाओ तुम नाम-ए-क़ौमीयत पर
राह-ए-वतन पर अपनी जानें लड़ाए जाओ
88.
हाथ थामें जब तिरंगा , चले थे वीर सेनानी। लाठी खाई गोली खाई, रुके कदम न तूफानी। गुलामी की जंजीरे टूटी, नमन स्वतंत्रता सेनानी
independence day quotes in hindi
89.
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी धुप्पटा उत्तार देंगी तेरे कफ़न के लिए,
90.
“जागो माँ भारती की युवा संतान
तुम्हारी जंग आज तुमसे खुद से है
विजय ध्वज तिरंगा लहरा दो आज,
यह आज़ादी तुम्हारी है, इसका सीधा संबंध तुम से है…”
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
92.
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए। काश मेरा भी नाम आए।
93.
इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
94.
घटा है घनघोर रात काली फ़ज़ा में बिजली चमक रही है
मिलन का सीना उभार पर है बिरह की छाती धड़क रही है
-नज़ीर बनारसी
95.
बचपन का वो भी एक दौर था
स्वतंत्रता में भी ख़ुशी का शौर था
ना जाने क्यूं मैं इतना बड़ा हो गया
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया
independence day quotes
96.
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।
97.
मैं वो हवा हूं जो तूफान साथ लेकर चलता हूं,
अपने मुल्क के खातिर कफन साथ लेकर चलता हूं,
मुझे क्या डराओगे मेरे दुश्मन,
मैं दिल में बसा के हिंदुस्तान चलता हूं।
98.
“काम ऐसा करो
कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी
तुम पर गर्व करते हुए कहें
कि उन्होंने आज़ादी का मतलब तुमसे सीखा है।”
99.
कुछ नशा तिरंगा की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है।।
independence day wishes
100.
वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे
111.
कुछ तो खास है इस मिट्टी में,
एक अलग ही एहसास है इस मिट्टी में,
यूं ही हंसते हुए मौत के मुंह में नहीं जाते,
देशभक्ति की प्यास है इस मिट्टी में।
112.
आओ इस स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के बलिदान को याद करें,
देश की एकता और अखंडता के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करें
113.
ऐ शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तिरे ऊपर निसार
ले तिरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफ़िल में है
-बिस्मिल अज़ीमाबादी
114.
मन की आज़ादी, शब्दों में ताकत,
खून में पवित्रता, दिलों में जोश,
आइए स्वतंद्धता दिवस पर देश को सलाम करें।
115.
इन रगों में बहता लहू है बस वतनपरस्ती की
है सीने में जलती ज्वाला इसके हस्ती की
कोई लहर उसे क्या बहा लियेगी गह्ररी धारा में
हम जैसे पतवार रहें जिस भी कस्ती की ।।
Happy Independence Day 2024🇮🇳
116.
भारतीय सैनिक कहते हैं…
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना।
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आँखों में बसाये रखना।
117.
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।
118.
“जीवन में लक्ष्य को निर्धारित करना उतना ही आवश्यक है
जितना कि विचारों का स्वतंत्र रहना
आज़ादी के बिना ज़िंदगी का कोई वजूद नहीं होता
आज़ादी के बिना सपनों का कोई वजूद नहीं होता…”
119. हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
120.
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर।
independence day images with quotes
121.
अधिकार मिलते नही लिए जाते है,
आज़ाद है मगर गुलामी किए जाते है!
वंदन करो उन सेनानियों को,
जो मौत को आँचल में जिये जाते है!
122.
दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है
भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है
123.
उठाकर तलवार जब घोड़े पे सवार होते,
बांध के साफा जब तैयार होते!
देखती है दुनिया छत पे चड़ के,
कहते है की काश हम भी ऐसे होशियार होते!!
123.
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे
आजाद हैं आजाद ही रहेंगे !
124.
जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान
अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा
लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत करेंगे ।
125.
हम बलिदानों के आदी है,
उस हिन्द के फौलाद हैं।
जिस माटी में थे जन्मे भगत सिंह,
हम उस माटी के औलाद हैं ।।
आजादी दिवस की शुभकामनाएं।
126.
“परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर अपनी आज़ादी को तय न करे, यह वो भाव है जो जीवन की परीक्षा में सफल होने के बाद मिलता है।”
127.
अंगारा जल पड़ा है अब सीने में
दुश्मनों के छक्के छुड़ा जायेंगे
इस गर्म लहू के धधकती आग में
उनके सारे अरमान मुरझा जायेंगे ।।
128.
“वीरों तुम प्रतीक हो
उभरते भारत के उन्नत मस्तक का
स्मरण रहे, अब यह मस्तक नहीं झुकना चाहिए ”
129.
बहुत लंबी चली संघर्षों की डगर
आखिर पा ही लिया आजादी का नगर
आज अपना है स्वतंत्रता, अपना है संविधान।
130.
कोई न छोड़ पाए
रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई न तोड़ पाए
दिल एक और एक जान है हमारी
यह हिंदुस्तान शान है हमारी।
131.
“संसार तुम्हारे पीछे चलेगा, खुद जलकर इसे प्रकाश तो दिखाओ
आज़ादी जीवित है बलिदानों से, आज़ादी के लिए अंतिम मोल तो चुकाओ”
132.
एक विद्यार्थी का धर्म है कि वह अपने राष्ट्र को सर्वोपरि रखे और आज़ादी का अमृत बनकर उभरे।”
133.
गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा।
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
134.
“उन्नति और समृद्धि के लिए स्वतंत्रता ही आधार बनती है, विद्या के मंदिर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पास यही अनमोल खजाना है।”
135.
“आज मिलकर आओ एक सौगंध ले कि उन्नत भारत का मस्तक नहीं झुकेगा
स्वतंत्र भारत अब अखंड बनेगा, आज़ादी का यह काफिला अब नहीं रुकेगा…”
136.
“एक बार की हार से घबराना तुम्हारा काम नहीं होना चाहिए
परिस्थितियों पर दोष मढ़ने का तुम्हारा काम नहीं होना चाहिए
बलिदानी रक्त है तुम्हारी रगो में, इस बात का खुलकर जश्न मनाओ तुम।”
137.
नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ां से है
मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्तां से है
ख़ूं शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा
आज ये जन्नत-निशां हिन्दोस्तां आज़ाद है।
138.
आन देश की शान देश की
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
हमारी यह पहचान है।
139.
हर बरस शहीदों की चिताओं की लौ जलेगी ।
ये वो आग है जो दुश्मन की जान भी लेगी
इसके जद में आने भूल तुम मत करना
हमसे टकराने की भूल तुम मत करना।।
140.
अजल से वे डरें जीने को जो अच्छा समझते हैं।
मियाँ! हम चार दिन की जिन्दगी को क्या समझते हैं?
-रामप्रसाद बिस्मिल
{Desh Rangila
यहाँ हर कदम कदम पे धरती बदले रंग
यहाँ की बोली मे रंगोली सात रंग
यहाँ हर कदम कदम पे धरती बदले रंग
यहाँ की बोली मे रंगोली सात रंग
धानी पगड़ी पहने मौसम है
नीली चादर ताने अम्बर है
नदी सुनहरी हरा समुन्दर है रे सजीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला..
वंदेमातरम.. वंदेमातरम..
वंदेमातरम.. वंदेमातरम..
सिन्दूरी गालो वाला सूरज जो करे ठिठोली
शर्मीले खेतो को ढंक ले चुनर पीली पीली
घूंघट मे रंग पनघट मे रंग चम् चम् चमकीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला..
हो.. हो..
हो.. हो..
अबीर गुलाल से चेहरे है यहां मस्तानो की टोली
रंग हसी मे रंग ख़ुशी मे रिश्ते जैसे होली
बातो मे रंग यादो मे रंग रंग रंग रंगीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला..
इश्क का रंग यहां पर गहरा चढ़ के कभी न उतरे
सच्चे प्यार का ठहरा सा रंग छलके पर न बिखरे
रंग अदा मे रंग हया मे है रसीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला..
यहाँ हर कदम कदम पे धरती बदले रंग
यहाँ की बोली मे रंगोली सात रंग
धानी पगड़ी पहने मौसम हैं
नीली चादर ताने अम्बर हैं
नदी सुनहरी हरा समुन्दर है रे सजीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला..
हो.. रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला
देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला..}
141.
खून से खेलेंगे होली
अगर वतन मुश्किल में है
सरफरोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
बोलो मेरा भारत महान
142.
मै क्यों करूँ अभद्रता जब !
मेरे सिर पर तिरंगा और सीने में भगवा है
वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान
मै क्यों करूँ अभद्रता जब !
मेरे सिर पर तिरंगा और सीने में भगवा है
वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान
143.
इन हवाओं को देखों जो गर्व से तिरंगे को लहरा रही है
आज़ादी कितनी जरूरी है, ये फ़िज़ाए देखो बता रहीं हैं…”
144.
तैरना है तो समुन्दर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो देश से करो
औरों में क्या रखा है।।
145.
जो सीने में जली है बुझने वाली नहीं है
आग दुश्मनों के लिए है रुकने वाली नहीं है
जान भी कुर्बान कर देंगे इस वतन के लिए
शान अब वतन की अब झुकने वाली नहीं है ।।
146.
“आजादी किसी दुकान पर बिकने वाली कोई वस्तु नहीं, इसके लिए त्याग और बलिदान के दौर से गुज़रना पड़ता है।”
147.
हमें जान से प्यारा यह स्वतंत्रता हमारा,
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा।
148.
ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा
आज ये जन्नत-निशाँ हिन्दोस्ताँ आज़ाद है।
149.
वीरों के बलिदान को याद रखें,
उनके नक्शेकदम पर हम भी चले,
भारत मां की सेवा में सदा रहें,
यही संदेश हम हर दिल में भरें।
150.
इस देश के लाल हैं हम,
दुश्मन के लिए कल हैं हम,
मौत से हम कभी डरते नहीं,
क्योंकि इस वतन के रखवाले हैं।
151.
“बुरे वक़्त पर निराश न हुआ करें, वीरों के वंशजों पर भय का अस्तित्व, आज़ादी पर संकट के समान होता है।”
152.
ऐ अहल-ए-वतन शाम-ओ-सहर जागते रहना
अग़्यार हैं आमादा-ए-शर जागते रहना ।
153.
इस तिरंगे के हिफाजत में,
गुजर जाएंगी सारी जिंदगानी मेरी,
यही तिरंगा बनेगा आखिरी निशानी मेरी,
और इसी से शुरुआत है,
और इसी में लिपटकर खत्म होगी कहानी मेरी।
154.
काश मरने के बाद भी वतन के काम आता
शहीदों के दुनिया में अपना भी नाम आता
हंस के लुटा देते जान इस वतन के लिए
कोई फिक्र नहीं होती गर ऐसा मुकाम आता।।
155.
छलनी किया जिन दहशतगर्दो ने सीन
अब उन्हें उनकी औकात दिखानी होगी
भूलना नहीं कर्ज ए देश जवानों का
बात ये उनके घर मे घुसकर सीखनी होगी।
156.
दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो
निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो
157.
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए।
158.
वतन की मोहब्बत में खुद को तपायेंगे,
जहां जरूरत होगी अपनी जान लुटायेंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है प्यारा,
इसे हम नहीं मिटने देंगे, दुश्मनों से बचायेंगे।
आजादी दिवस की शुभकामनाएं।
मौत एक बार जब आना है तो डरना क्या है!
हम इसे खेल ही समझा किये मरना क्या है?
हम इसे खेल ही समझा किये मरना क्या है?
160.
हम फौलादी जिगर वाले हैं
वतन पर खुद को लुटा देंगे
हमसे यूं न टकराना कभी
हस्ती तुम्हारी सब मिटा देंगे ।।
हम फौलादी जिगर वाले हैं
वतन पर खुद को लुटा देंगे
हमसे यूं न टकराना कभी
हस्ती तुम्हारी सब मिटा देंगे ।।
161.
वो मर के भी अमर हो जाते हैं,
भारत मां की गोद में सर रखकर सो जाते हैं,
और जिस उम्र में तुम हसीनों के दुपट्टे से लिपट कर पड़े रहते हो,
उस उम्र में वो घर तिरंगे से लिपटकर आते है।
162.
“विद्यार्थियों से ही किसी भी राष्ट्र का नवनिर्माण हो सकता है, विद्यार्थी जीवन ही आपको स्वतंत्रता का सही अर्थ बताता है।”
163.
मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूं,
यहां की मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफन मेरा यही अरमान रखता हूं।
164.
“स्वतंत्रता ही समाज में उठने वाली कुरीतिओं का काल बनती है, स्वंत्रता ही कला और साहित्यों का संरक्षण करती है।”
165.
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमान में देश का तिरंगा
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
166.
“आजादी आपके अस्तित्व को निखारती है, आज़ादी ही आपको जीवन जीना सिखाती है।”
167.
जन्नत की ज़िंदगी है जिस की फ़ज़ा में जीना
मेरा वतन वही है मेरा वतन वही है।
168.
“अपने रक्त को पहचानों वीरों कि भला तुम कौन हो
तुम आज़ादी का अमृतकाल हो
तुम वीरता का पर्याय हो
महसूस करो तुम खुद को, क्यों भला तुम मौन हो…”
169.
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
170.
“स्वतंत्रता सही मायनों में कर्मों पर निर्भर करती है, जैसे आशा नित निराशा के अंधेरे से लड़ती है।”
“स्वतंत्रता सही मायनों में कर्मों पर निर्भर करती है, जैसे आशा नित निराशा के अंधेरे से लड़ती है।”
171.
रेज़े अल्मास के तेरे ख़स-ओ-ख़ाशाक में हैं
हड्डियाँ अपने बुज़ुर्गों की तिरी ख़ाक में हैं
ऐ वतन आज से क्या हम तिरे शैदाई हैं
आँख जिस दिन से खुली तेरे तमन्नाई हैं
ख़ुल्द से बेहतर इस का नज़ारा
प्यारा भारत देस हमारा
फूलों का कुंज-ए-दिलकश भारत में इक बनाएँ
हुब्ब-ए-वतन के पौदे इस में नए लगाएँ
172.
मिट कर भी दिल में है वतन की उल्फत
मौत भी हमसे पहले हमारी रजा मांगती है
इसके रखवाले हम जैसे शेर-ए-जिगर हैं
हर मां हमारी सलामती की दुआ मांगती हैं।
2024 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
173.
भारत के स्वतंत्रता का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
174.
ये जोश कभी कम नहीं होगा,
वीरों के बलिदानों से आया है।
कितनो ने लहू बहाया है,
तब जा के तिरंगा पाया है ।।
आजादी दिवस की शुभकामनाएं।
175.
स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान पर शेर
स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान पर शेर इस प्रकार हैं –
न इंतिज़ार करो इनका ऐ अज़ा-दारो
शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते
क्या मोल लग रहा है शहीदों के ख़ून का
मरते थे जिन पे हम वो सज़ा-याब क्या हुए
जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली
176.
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
177.
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।
178.
ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
ना ही बड़ा सा नाम मेरा है।
मुझे बस एक छोटी सी
बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हूं
और हिंदुस्तान मेरा है।
179.
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा
मिट्टी की मोहब्बत में हम आशुफ़्ता-सरों ने
वो क़र्ज़ उतारे हैं कि वाजिब भी नहीं थे
वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा
वतन की पासबानी जान-ओ-ईमाँ से भी अफ़ज़ल है
मैं अपने मुल्क की ख़ातिर कफ़न भी साथ रखता हूँ
180.
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ्जों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही जिंदगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के।
181.
ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे
दिलों में है नफरत तो निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सबका वतन है, बचा लो इसे!!
182.
है मोहब्बत इस वतन से अपनी मिट्टी से हमें
इस लिए अपना करेंगे जान-ओ-तन क़ुर्बान हम
मेरे आज़ाद वतन तेरी बहारों को सलाम
तेरी पुर-कैफ़ फ़ज़ा तेरे नज़ारों को सलाम
183.
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना।
184.
“आजादी अनमोल है, इसका मोल लगाने वाला इंसान अपने पतन का मार्ग खुद तय करता है।”
“गुलामी वो गहरा अंधेरा है, जिसका अंत करने के लिए आजादी का सूरज उगता है।”
185.
लिख गए अपने लहू से जो वफ़ा के क़िस्से
उन शहीदों पे दरूद उन के मज़ारों को सलाम
186.
“गुलामी के अँधेरे में जलती हुई आज़ादी की अखंड ज्योति हो तुम
जिस की ज्वाला में आज भी बलिदानियों का संघर्ष शामिल है।”
187.
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।
188.
ना सिर झुका है कभी
और ना झुकायेंगे कभी
जो अपने दप पे जिये
सच में जिन्दगी है वही
एक सच्चे भारतीय की तरह जियो.
189.
इस दुनिया में है आश़िक कई,
पर वतन से प्यारा कोई सनम नहीं
तिरंगा में लिपट कर जाऊं में
क्योंकि इससे प्यारा कफन नहीं कोई
190.
“भय नहीं रखना किसी का भी मन में, आप उन वीरों के वंशज हैं
जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह किए बिना, आज़ादी का नारा बुलंद किया।”
191.
“आशाओं के बल पर ही आप खुद को आज़ाद रख सकते हैं, याद रहे निराशा ही आज़ादी से शत्रुता निभाती है।”
“अपने हर निर्णय को लेने से पहले कई बार सोचें, क्योंकि आप सौभाग्यशाली है कि आप आज़ाद हैं।”
192.
फांसी का फंदा भी फूलों से कम न था,
वो भी डूब सकते थे इश्क़ में किसी के,
पर वतन उनके लिए माशूका के प्यार से कम ना था।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2024
193.
“जो बुरी नज़र डालते हैं तुम्हारी मातृभूमि पर
उनका गिरेबां पकड़ कर
ढंग से बता दो जरा कि तुम आज़ाद हो।”
194.
“आज़ादी भीख में नहीं मिलती, आज़ादी को छीनना पड़ता है
वीरता बातों से नहीं आती, वीरता के लिए वीरों सा बनना पड़ता है…”
195.
वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
मां के कुर्बान लालों की निशानी हैं ये
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश है कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना!!
196.
“इस आजादी की कीमत समझो, जिसके लिए अनेक वीर-वीरांगनाओं ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।”
197.
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है!
198.
“आपकी हर नीति में राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए, तभी आप स्वतंत्रता को सार्थक कर पाएंगे।”
199.
भारत के स्वतंत्रता का, सारे जग में है मान
दशकों से खिल रही है, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास!
200.
“स्वतंत्रता का सही अर्थ है सम्मान की देहलीज, जिसे लांघने पर मानव का जीवन सुखद हो जाता है।”
201.
“चट्टानों के जैसे सशक्त बनो, तुम आज़ादी की परछाई में
नकारात्मकता का नाश करो, साकारात्मकता की सच्चाई से…”
202.
“आकाश में उड़ते श्वेत कबूतर इसीलिए आकाश में ऊँचा उड़ रहे हैं क्योंकि वह आज़ादी का सही अर्थ जानते है।”
203.
ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक।
204.
“तुम्हारी आवाज़ ही तुम्हारा हथियार है, अपने पौरुष को जगाओ और इस आज़ादी का जश्न मनाओ।”
205.
“क्रूरता और कुरीतियों की बेड़ियों को तोड़ना ही आजादी है।”
“समय की संरचनाओं में परिवर्तन की परिभाषा लिखने वाली, केवल स्वतंत्रता ही होती है।”
206.
बहुत लंबा चला संघर्षों की डगर
आखिर पा ही लिया आजादी की नगर
आज अपना है स्वतंत्रता अपना है संविधान।
207.
“संकल्प लो कि इसे व्यर्थ नहीं जाने दोगे तुम, यह स्वतंत्रता भारत को पुनः विश्वगुरु बनाएगी।”
208.
“स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाओ, भारत के हर घर में आओ मिलकर तिरंगा लगाओ।”
209.
आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो मां भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है!
210.
आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।
211.
फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी
जिनके कारण हम स्वतंत्रता दिवस का आनंद उठाते हैं।
212.
भगवान और भक्त ने जूरी है एक भावनाएं
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
213.
आटा मांगोगे ,तो रोटी खिला देंगे
गलती करोगे तो क्षमा भी कर देंगे ।
पहुंचा दिए थोड़ा सा भी नुकसान
तो हो जाएगा युद्ध धामासान ।
फिर कहना मत भारत से हो रहे हैं बहुत परेशान ।।
214.
तुम केले का हो पौधा ।
हम बेल,बबूल,खजूर।।
लड़ोगे तुम या मैं ।
दर्द तो तुम्हें ही सहना पड़ेगा ।।
215.
जुड़ कर रहोगे बहुत आगे जाओगे ।
लड़ कर रहोगे तो रहोगे ही नहीं ।।
जुड़ कर रहोगे बहुत आगे जाओगे ।
लड़ कर रहोगे तो रहोगे ही नहीं ।।
216. ना झुकने दिया कभी ये तिरंगे को
ना कभी युद्ध ये हारे हैं ।
भारत मां तेरे योद्धा ने दुश्मन चुन चुन के मारे हैं ।।
[जन-गण-मन अधिनायक जय हे
भारत भाग्य विधाता।
पंजाब-सिन्धु-गुजरात-मराठा
द्राविड़-उत्कल-बंग
विध्य हिमाचल यमुना गंगा
उच्छल जलधि तरंग
तब शुभ नामे जागे, तब शुभ आशिष मांगे
गाहे तब जय-गाथा।
जन-गण-मंगलदायक जय हे भारत भाग्य विधाता
जय हे, जय हे, जय हे, जय जय जय जय हे।।]
FAQ about Independence day 2024
1. 15 अगस्त का क्या हुआ?15 अगस्त को भारत में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन, 1947 में, भारत ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र हुआ था। यह दिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को सम्मानित करने और देश की आजादी का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है।
2. भारत को आजादी किसने दी?
भारत को आजादी लाखों भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों, नेताओं, और आम नागरिकों के बलिदानों और संघर्षों से मिली। महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ब्रिटिश सरकार ने 15 अगस्त 1947 को भारत को स्वतंत्रता दी, जिसके बाद भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया।
हमसे जुड़े रहने के लिए आप व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं या फेसबुक पेज को भी ज्वाइन कर सकते हैं लेटेस्ट अपडेट के लिए, जिसका लिंक नीचे मिलेगा , धन्यवाद 🙏
_____________×××_______________
0 टिप्पणियाँ