अणुगति सिद्धांत चैप्टर का सभी महत्वपूर्ण अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर || Class 11th Physics Chapter kinetic theory Short Question

इस पोस्ट में हम लोग कक्षा ग्यारहवीं के भौतिकी का चैप्टर अणुगति सिद्धांत का महत्वपूर्ण अति लघु उत्तरीय प्रश्नों को देखने वाले हैं Class 11th Physics Chapter kinetic theory  Short Question 

_________________________________________


अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर 

प्रश्न 1. बॉयल का नियम तापक्रम एवं दाब की किन परिस्थितियों में लागू होता है ?

उत्तर बॉयल का नियम अधिक तापक्रम एवं कम दाब पर लागू होता है 


प्रश्न 2. यदि कोई गैस बॉयल के नियम का पालन करता है तो P और V के बीच खींचा गया ग्राफ कैसा होगा ?

उत्तर एक आयताकार अति परवलयीय वक्र होता है ।


प्रश्न 3. परम शून्य क्या है ?

'उत्तर परम शून्य वह तापक्रम है जिस पर किसी गैस का आयतन शून्य होता है । तथा वास्तविक मान - 273.15°C होता है ।


प्रश्न 4. परम शून्य का वास्तविक मान डिग्री सेल्सियस (°C) में बताएँ ।

 उत्तर -  273°C 

प्रश्न 5. परम तापक्रम पैमाने पर बर्फ का गलनांक एवं जल का क्वथनांक कितना होता है ?

उत्तर - 273 K एवं 373 K 


प्रश्न 6. सामान्य तापक्रम एवं सामान्य दाब के मान बताएँ ।

उत्तर 273 K एवं 1 वायुमंडलीय दाब (1.013 * 10 ^ 5 न्यूटन/मीटर^2)


 प्रश्न 7. किसी वस्तु का न्यूनतम संभव तापक्रम कितना हो सकता है ?

 उत्तर - 273°C


प्रश्न 8. क्या परम तापक्रम पैमाने पर किसी वस्तु का तापक्रम ऋणात्मक हो सकता है ?

उत्तर - नहीं।


प्रश्न 9. तीन वस्तुओं का वेग क्रमशः v1,V2 तथा V3 है, तो इसके माध्य वेग तथा वर्ग- माध्य मूल वेग बताएँ ।

उत्तर - माध्य वेग = (v_{1} + v_{2} + v_{3})/3 तथा वर्ग-माध्य मूल वेग = √v1^2+v2^2+v3^2/3


प्रश्न 10. सार्वत्रिक गैस नियतांक का मान कितना होता है ?

उत्तर - 8.31 जूल/मोल / केल्विन ।



प्रश्न 11. गैस के अणुओं का वह गुण बताएँ जो नियत तापक्रम पर सभी गैसों के लिए समान रहता है।

उत्तर गतिज ऊर्जा ।


प्रश्न 12. आदर्श गैस की स्थितिज ऊर्जा कितनी होती है ?

उत्तर शून्य ।


प्रश्न 13. किसी एक दिशा में गतिशील अणुओं की औसत संख्या होगी ?

उत्तर - n/6


प्रश्न 14. यदि दो विभिन्न गैसों के तापक्रम समान हैं तो क्या उनके अणुओं के वर्ग- माध्य-मूल वेग समान होंगे ?

उत्तर नहीं ।


प्रश्न 15. वोल्ट्जमान नियतांक क्या है ?

उत्तर - सार्वत्रिक गैस नियतांक (R) तथा एवोगाड्रो संख्या (N) के अनुपात को वोल्ट्जमान नियतांक (k) कहते हैं। अर्थात् k = R/N


प्रश्न 16. यदि एक बॉक्स में H_{2} गैस तथा O_{2} गैस के बराबर अणु हैं, तो उसमें एक बिंदुनुमा छेद द्वारा कौन-सी गैस तेजी से बाहर निकलेगी ?

 उत्तर H_{2} गैस ।


प्रश्न 17. हीलियम गैस में कौन-सी गति संभव है ?

उत्तर - स्थानान्तरीय गति क्योंकि हीलियम एक परमाणुक गैस है।


प्रश्न 18. एक बॉक्स में गैसों के अणुओं की संख्या आधी कर देने पर उसके दाब पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

उत्तर-  दाब आधा हो जाएगा ।


प्रश्न 19. स्वतंत्रता की कोटि क्या है ?

उत्तर - कोई कण स्वतंत्रतापूर्वक जितनी दिशाओं में गमन कर सकता है, उसको उसकी स्वतंत्रता की कोटि कहते हैं। यह किसी गतिक निकाय की अवस्था को निर्दिष्ट करने के लिए आवश्यक कुल निर्देशाक्षों की संख्या होती है । 


प्रश्न 20. ऊर्जा समविभाजन का नियम क्या है ?

उत्तर -  साम्यावस्था में किसी गतिक निकाय की कुल गतिज ऊर्जा विभिन्न स्वतंत्रता की कोटियों के मध्य समान रूप से वितरित रहती है, तथा प्रत्येक स्वतंत्रता की कोटि से संलग्न गतिज ऊर्जा का मान 1/2 KT होता है, जहाँ वोल्ट्जमान नियतांक तथा T परम तापक्रम है ।

FAQs

Q.अणुगति सिद्धांत से चार्ल्स के नियम की व्याख्या कीजिए

Ans- अणुगति सिद्धांत एक भौतिकी नीति है जो विवरणीय प्रतिक्रियाओं और नियमों के माध्यम से अणु या अणुओं के संयोजन के माध्यम से बड़े वस्तुओं का उत्पादन करता है। चार्ल्स का नियम भी अणुगति सिद्धांत का एक हिस्सा है।


चार्ल्स का नियम यह कहता है कि अणु के भार एवं उसके प्रतिक्रियाशीलता के बीच एक संबंध होता है। यानी, जब दो या अधिक अणुओं में कोई रचनात्मक प्रक्रिया होती है तो उनकी प्रतिक्रियाशीलता की अनुमानित मात्रा भार के साथ संबंधित होती है।


इस नियम का एक उदाहरण है कि जब हाइड्रोजन और ऑक्सीजन अणुओं को उपलब्ध होने पर उनके संयोजन से पानी बनता है, तो यह प्रक्रिया भार के अनुसार होती है। इसमें हाइड्रोजन अणु का भार ऑक्सीजन अणु के भार से कम होता है, इसलिए हाइड्रोजन अणु अधिक प्रतिक्रियाशील होता है और अपनी इलेक्ट्रॉन अधिक संयोजन को जल बनाने में उपयोग करता है।


Q.अणु का आकार किस पर निर्भर करता है?

उत्तर: अणु का आकार परमाणु के परमाणु संख्या से निर्भर करता है।


Q.इलेक्ट्रॉन किस अवस्था में स्थित नहीं होता है?

उत्तर: इलेक्ट्रॉन किसी अवस्था में स्थित नहीं होता है जब वह अत्यधिक गति से चलता हुआ होता है।


Q.अणुओं के बीच कौन सा बल कार्य करता है?

उत्तर: अणुओं के बीच कुछ विशेष धर्मों के कारण आकर्षण बल कार्य करता है।


Q.कौन सा तत्व न्यूट्रॉन के बाद आता है?

उत्तर: प्रोटॉन न्यूट्रॉन के बाद आता है।


Q.क्या न्यूट्रॉन विद्युत आवेश वाले क्षेत्र में स्थित होता है?

उत्तर: नहीं, न्यूट्रॉन विद्युत आवेश वाले क्षेत्र में स्थित नहीं होता है।


Q. किस धातु में प्रोटॉनों की संख्या न्यूट्रॉनों की संख्या से कम होती है?

उत्तर: हाइड्रोजन धातु में प्रोटॉनों की संख्या न्यूट्रॉनों की संख्या से कम हो

Read more



ऊष्मा गतिकी चैप्टर का सभी महत्वपूर्ण अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर, आसान शब्दों में || Class 11th Physics Thermodynamics Chapter Question 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo