Bihar Board Class 12 Hindi 100 Marks Syllabus 2024 Exam || class 12th Hindi Marking Scheme Bihar Board Syllabus of 12th Hindi


Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Syllabus 2024 

नमस्कार दोस्तों तो आज की इस पोस्ट में हम लोग बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए हिंदी का 100 अंक सिलेबस देखने वाले हैं 12th board exam 2024 hindi Syllabus में हमें क्या-क्या पढ़ना है , किन-किन टॉपिको से प्रश्न पूछे जाने वाला है, इसके साथ-साथ हम आपको व्याकरण के भी सभी टॉपिक के बारे में बताने वाले हैं कि इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं और आपके सिलेबस में इन सभी टॉपिको को सम्मिलित किया गया है जिसका अध्ययन आपको करना है ।
                       हमारा मानना है कि अगर आपको सिलेबस पता रहता है तो आप एक निश्चित पैटर्न में अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और एक अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं तो इसी उद्देश्य के साथ आपको इस पोस्ट में हम 12th Hindi New Marking pattern बता देते हैं


✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅

तो हमने यहां पर दो इमेज में 12th हिंदी के सिलेबस को डायग्राम के द्वारा अच्छे तरीके से प्रदर्शित कर दिए हैं जिसे आप देखकर आसानी से समझ सकते हैं । 

Bihar board 12th Class Hindi 100 marks syllabus and Marking Pattern

बिहार बोर्ड 12th की हिंदी की परीक्षा 100 अंकों की होती है , इसका सिलेबस 100 अंकों का होता है । जिसे हम लोग दो भागों में बांट सकते हैं
  1. Objective Question
  2. Subjective Question
बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव क्षेत्र और सब्जेक्टिव क्षेत्र दोनों से 50 - 50 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं।

OBJECTIVE QUESTION

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में आपके बुक और ग्रामर दोनों से क्वेश्चन पूछे जाते हैं । Book में गद्य खंड , काव्य खंड और प्रतिपूर्ति में जितने भी चैप्टर आते हैं उसे ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं और व्याकरण से भी प्रश्न पूछे जाते हैं व्याकरण के सभी टॉपिक नीचे आपको बताया गया है 

SUBJECTIVE QUESTION

Book (33 marks)

⇒ व्याख्या वाला प्रश्न - 8 marks प्रश्न-04 उत्तर -02 

12th बोर्ड एग्जाम में हिंदी में सब्जेक्टिव क्वेश्चन में व्याख्या वाले प्रश्न पूछे जाते हैं जो आठ नंबर के होते हैं और इसमें प्रश्नों की संख्या चार होता है जिसमें आपको सिर्फ दो ही प्रश्नों का उत्तर देना होता है।

⇒ 2 अंक का प्रश्न (Short question) 10 marks, प्रश्न - 10, उत्तर -05

बोर्ड परीक्षा में दो अंको का प्रश्न भी पूछा जाता है जो 10 अंक का होता है जिसमें प्रश्नों की संख्या 10 होता है और उत्तर हमें सिर्फ 5 प्रश्नों का देना होता है

➡ 5 अंक का प्रश्न (long question) - 15 marks प्रश्न-06 उत्तर -03

बोर्ड परीक्षा में पांच अंक का प्रश्न अर्थात लॉन्ग क्वेश्चन भी पूछा जाता है जो 15 अंकों का होता है जिसमें प्रश्न की संख्या 6 और उत्तर देना होता है तीन ही प्रश्नों का 

grammar (17 marks)

(1) निबंध - 8 अंक, प्रश्न 06, उत्तर -01 
eg - 1. छात्र- जीवन, 2. मेरा प्रिय कवि, 3. शिक्षक दिवस 4. पुस्तकालय, 5. शराबबंदी 6. स्वच्छ भारत अभियान

(2) पत्र लेखन 5 अंक - प्रश्न - 02, उत्तर -01 
(3) संक्षेपण - 4 अंक प्रश्न 02, उत्तर - 01



Q. MATHS में अच्छा कैसे बने ?
अगर आपको गणित कठिन लगता है तो इसका एक ही मतलब होता है कि आप ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस नहीं करते हैं , मैथ्स का दूसरा नाम है प्रैक्टिस , मैथ्स में कोई भी चीज आपको तभी याद होता है जब उसे आप बहुत बार लिखते हैं , प्रैक्टिस करते हैं । 
                                           तो आप अगर अपना Maths अच्छा करना चाहते हैं तो हम आपके यहां पर एक Writing Pad Suggest करने वाले हैं जिस पर आप मन चाहे जितना चाहे उतना प्रैक्टिस कर सकते हैं लिख लिख कर , क्योंकि मैथ्स को आप जितना बार लिखिएगा उतना ज्यादा आपका प्रेक्टिस बढ़ेगा और वह आपके दिमाग में छप जाएगा चाहे वह फार्मूला हो , कोई डेरिवेटिव्स हो , या किसी क्वेश्चन को आप बना सकते हैं ।


बिहार बोर्ड 10 वीं के हिन्दी पुस्तक गोधूलि भाग 2  के गद्यखंड के सभी चैप्टररों का नाम निम्नलिखित है ।

 गोधूलि भाग 2 ( गद्यखंड )  के सभी chapter
 1 श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2 विष के दाँत
 3 भारत से हम क्या सीखें
 4 नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5 नागरी लिपि
 6 बहादुर
 7 परंपरा का मूल्यांकन
 8 जित-जित मैं निरखत हूँ
 9 आवियों
 10 मछली
 11 नौबतखाने में इबादत`
 12 शिक्षा और संस्कृति




गोधूलि भाग 2 ( काव्यखंड ) ke सभी chapter
 1.  राम बिनु बिरथे जगि जनमा
 2.  प्रेम-अयनि श्री राधिका
 3. अति सूधो सनेह को मारग है
 4. स्वदेशी
 5. भारतमाता
 6. जनतंत्र का जन्म
 7. हिरोशिमा
 8. एक वृक्ष की हत्या
 9. हमारी नींद
 10. अक्षर-ज्ञान
 11. लौटकर आऊंगा फिर
 12. मेरे बिना तुम प्रभु

Class 10th Hindi वर्णिका भाग 2 all chapter
 
 1 दही वाली मंगम्मा 
 2 ढहते विश्वास 
 3 माँ – कहानी 
 4 नगर कहानी 
 5 धरती कब तक घूमेगी 

Class 10th & 12th Hindi Grammer Topic : 


1 वर्ण-विचार ( हिन्दी व्याकरण )
2 संज्ञा ( हिन्दी व्याकरण )
3 वचन ( हिन्दी व्याकरण )
4 लिंग ( हिन्दी व्याकरण )
5 सर्वनाम ( हिन्दी व्याकरण )
6 विशेषण ( हिन्दी व्याकरण )
7 विविध क्रियाएं ( हिन्दी व्याकरण )
8 वाच्य ( हिन्दी व्याकरण )
9 काल ( हिन्दी व्याकरण )
10 कारक ( हिन्दी व्याकरण )
11 अव्यय ( हिन्दी व्याकरण )
12 संधि ( हिन्दी व्याकरण )
13 समास ( हिन्दी व्याकरण )
14 पर्यायवाची शब्द ( हिन्दी व्याकरण )
15 विपरीतार्थक शब्द ( हिन्दी व्याकरण )
16 श्रुतिसमभिन्नार्थक ( हिन्दी व्याकरण )
17 उपसर्ग ( हिन्दी व्याकरण )
18 प्रत्यय ( हिन्दी व्याकरण )
19 शब्द – शुद्धि ( हिन्दी व्याकरण )
20 शब्द ( हिन्दी व्याकरण )
21 वाक्य ( हिन्दी व्याकरण )
22 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द ( हिन्दी व्याकरण )
23 मुहावरा ( हिन्दी व्याकरण )
24 पदबन्ध ( हिन्दी व्याकरण )
25 अनेकार्थी /अनेकार्थ शब्द ( हिन्दी व्याकरण )
26 वाक्य-सुद्धि ( हिन्दी व्याकरण )
27 अंतर सम्बन्धी ( हिन्दी व्याकरण )
 
तो कुल मिलाकर आपको इतने टॉपिक को 12वीं कक्षा में पढ़ना है  , और हम आपके यहां पर बताना चाहेंगे कि आपकी दसवीं कक्षा में भी व्याकरण में लगभग इतने ही टॉपिक को पढ़ाना होता है अगर आप दसवीं कक्षा में भी व्याकरण से तैयारी कर रहे हैं तो ऊपर जितने भी टॉपिक दिए गए हैं आप इन सभी टॉपिक को जरूर पढ़ें क्योंकि इसी से प्रश्न रहते हैं । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo