आज हम आपको संस्कृत में अनुवाद बनाने का पूरा नियम बताने वाले हैं जिसको follow करके आप संस्कृत में अनुवाद बनाना सीख जाएंगे इसके साथ-साथ संस्कृत में अनुवाद बनाना बच्चों का खेल हो जाएगा कलम पकड़ेते ही बना दीजिएगा । संस्कृत में अनुवाद कैसे करें, संस्कृत में अनुवाद कैसे किया जाता है, संस्कृत में अनुवाद करने के लिए बेसिक जानकारी क्या होनी चाहिए, संस्कृत अनुवाद कैसे बनाएं इत्यादि सभी टॉपिक पर विस्तार पूर्वक आपको जानकारी मिलने वाला है ।
1.संस्कृत में अनुवाद बनाने के लिए आपको 5 लकार पर जबरदस्त पकड़ होना चाहिए
.लट्लकार (वर्तमान काल)
.लोट्लकार ( आज्ञासूचक ,नियंत्रण ,आदेशात्मक)
.लृट्लकार ( भविष्यत काल)
.लङ वकार ( सामान्य भूतकाल )
.विधिलिंङ लकार ( चाहिए के अर्थ में)
2. इसके बाद सभी लकार पर धातु रूप बनाना जैसे- गच्छ , धाव् ,क्रीड्, खाद् ------ etc
3. वाक्यों में बार बार आने वाले शब्दों का संस्कृत जाने जो हम आगे आपको पूरा बताने वाले हैं
4. इसके बाद कारक को पढ़ें और उस पर अनुवाद बनाना शुरू कर दो
5. कारक पढ़ने के बाद आपको शब्द रूप पर भी थोड़ा सा ध्यान देना चाहिए
तो इन सभी चीजों को संस्कृत में अनुवाद बनाने के लिए कवर करना होगा इसके लिए हम आपको यहां पर सभी टॉपिक पर वीडियो का एक लिंक देने वाले हैं जिससे आपको अच्छी तरीके से देख लेना है उसके पश्चात आप संस्कृत में अनुवाद बनाना सीख जाएंगे और यह सब वीडियो हमारा ही जो आपको यूट्यूब चैनल Gk Underline Study पर मिल जाएगा
तो यहां पर जो आपको पांचों लिंक दिखाई दे रहा है इन पर क्लिक करके आप वीडियो को देख सकते हैं । सभी वीडियो में एकदम बेसिक से छोटे से छोटे जानकारी को बताया गया है जिसका आप पालन करके हिंदी से संस्कृत में अनुवाद बनाना सीख जाएंगे ।
0 टिप्पणियाँ