ELECTROSTATICS
12th Class Physics का एक शानदार सा चैप्टर इलेक्ट्रोस्टेटिक्स अर्थात स्थिर वैधुतिकी है , जो अपने आप में एक बहुत बड़ा चैप्टर है और इस चैप्टर से आपके बोर्ड परीक्षा में काफी प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको हम इस पोस्ट में विद्युत आवेश तथा क्षेत्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण लघु उत्तरीय प्रश्न कराने वाले हैं जो आपके परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है विद्युत आवेश तथा क्षेत्र नोट्स का Subjective Question
______________________________________
Question Related to Class 12th Physics Chapter Electrostatics
1. किसी चालक की धारिता से क्या समझते हैं? [2021]
(What do you mean by capacity of conductor?)
उत्तर- चालक की धारिता :- किसी चालक में इकाई विभवांतर बढ़ाने के लिए जितना आवेश की आवश्यकता होता है उसे उस चालक की धारिता कहते हैं ।
(1) इसका SI मात्रक फैराड (F) है।
(ii) इसका परिमाण, C = q/V
(iii) यह एक अदिश राशि है।
2. आवेश के आयतन घनत्व की परिभाषा दें। इसके SI मात्रक को लिखे। [2021] (Define volume density of charge write its S.I. unit.)
उत्तर- आवेश का आयतन घनत्व :- प्रति इकाई आयतन में उपस्थित आवेश को आवेश का आयतन घनत्व कहते हैं। इसका S. I. मात्रक कूलॉम/ (मीटर)^3
इसे rho(p)द्वारा सूचित करते हैं।
p = q/V
3. समविभव सतह से क्या समझते हैं? इसके दो गुणों को लिखें। (What do you mean by equipotential surface write two properties.)
उत्तर - समविभव सतह, वह सतह है जिसके प्रत्येक बिंदु पर विभव का मान समान होता है।
गुण :
(i) समविभव सतह हमेशा विद्युत बल रेखाओं के लंबवत् होता है।
(ii) समविभव सतहें एक दूसरे को नहीं काटते हैं।
4. विद्युतिकी के गाँस के प्रमय को लिखें। (State Gauss's theorem of electrostatics.)
उत्तर- कथन "किसी बंद सतह से लंबवत् निर्गत कुल विद्युत फ्लक्स, सतह के अंदर बंद कुल आवेश के 1/epsilon_{0} गुणा के बराबर होता है।
यदि q = कुल आवेश है जो सतह के अंदर बंद है।
.. कुल विद्युत फ्लक्स (phi) = q/epsilon_{0}
गणितीय रूप है गॉस के प्रमय का ।
5. विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण की परिभाषा दें तथा इसके S.I मात्रक लिखें। (Define electric dipole moment and write its S.I. unit.)
उत्तर- विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण द्विध्रुव के एक आवेश तथा द्विध्रुव की लंबाई के गुणनफल को विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण कहते हैं। इसे P द्वारा सूचित करते P = q(2l)
# यह एक सदिश राशि है इसकी दिशा -q से +q की ओर होती है। इसका SI मात्रक कूलॉम-मीटर (C-m) होता है।
6. कूलम्ब नियम की सीमाएँ क्या हैं ?
(What are limitations of Coulomb's law ? )
उत्तर- कूलम्ब नियम की सीमाएँ निम्नलिखित हैं-
(i) यह केवल स्थिर बिन्दु आवेशों के लिए मान्य है।
(ii) कणों के बीच की दूरी बहुत अधिक नहीं होनी चाहिए।
7. विद्युत फलक्स से आप क्या समझते हैं ? इसका SI मात्रक लिखें (Define electric flux. Write its S.I. units.) [2019A, 20214]
उत्तर- विद्युत फ्लक्स : विद्युत क्षेत्र में स्थित किसी पृष्ठ से लंबवत् गुजरने वाली विद्युत बल रेखाओं की संख्या को विद्युत फ्लक्स कहते हैं।
विद्युत फ्लक्स = E.A
जहाँ A = पृष्ठ का क्षेत्रफल है ।, E= विधुत क्षेत्र,
इसका SI मात्रक वोल्ट मीटर है । -
8. आवश के 2 मूल गुणों को लिखें
उत्तर- आदेश के 2 मूल गुण निम्नलिखित है
1. आवेश किसी भी वस्तु का यांत्रिक गुण होता है जिसके वजह से वह एक बल का अनुभव करता है उसे हम लोग आवेश कहते हैं
2. आवेश संरक्षित होता है अर्थात आवेश को ना तो उत्पन्न किया जा सकता है ना ही उसे नष्ट किया जा सकता है
9. विद्युत क्षेत्र की तीव्रता से क्या समझते हैं ?[2020]
(What do you mean by intensity of electric field.)
उत्तर- - विद्युत क्षेत्र की तीव्रता : - विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु पर परीक्षण आवेश के प्रति एकांक आवेश पर कार्यरत विद्युत बल को उस बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता कहते हैं
10. स्थिर वैद्युत परीक्षण क्या है ?इसका एक उपयोग लिखें |
उत्तर- किसी निश्चित क्षेत्र या संवेदनशील उपकरण को स्थिर विद्युत के प्रभाव से बचाने की क्रिया या प्रक्रिया को स्थिर विद्युत परीरक्षण कहते हैं।
उदा० बिजली कड़कड़ाने के समय गाड़ी के अंदर या के अंदर होना चाहिए।
Read more
Coulomb Law in Hindi || Coulomb Law in Vector Form, (कूलाम का नियम क्या है सत्यापित करें)
FAQS about Electromagnetics
विद्युत आवेश तथा आवेश के प्रकार,
अध्याय 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र,
विद्युत आवेश का सूत्र,
विद्युत आवेश के प्रकार,
Vidyut kshetra rekhaon se jankari prapt hoti hai,
वैद्युत आवेश, वैद्युत क्षेत्र एवं वैद्युत द्विध्रुव,
आवेश क्या है परिभाषा,
कौन सा कण विद्युत आवेशित होता है,
0 टिप्पणियाँ