संघटट सिद्धांत से आप क्या समझते हैं ? इसके परिभाषा एवं प्रकार , What is Collision theory ?

12th Class Chemistry Chapter Chemical kinetics ( रासायनिक बलगतिकी ) का एक महत्वपूर्ण टॉपिक " संघटट सिद्धांत " को आज हमलोग एकदम सरल भाषा में समझानें वाले हैं What is Collision theory?

संघटट सिद्धांत 

Collision theory


Collision theory के अनुसार अभिकर्मक अणु को ठोस गोला मान लिया गया एवं इन्ही ठोस गोलो के बीच टक्कर के फलस्वरूप उत्पाद का निर्माण होता है, अर्थात अभिकर्मक अणुओ के बीच टक्कर के फलस्वरूप अभिक्रिया होती है इस सिद्धांत के अनुसार टक्कर संघटट दो प्रकार के होते है।


(1) प्रभावी संघटट ( effective collision)

(2)अप्रभावी संघटट ( Ineffective collision)


1 .प्रभावी संघटट से उत्पाद का निर्माण होता है।

 2. अप्रभावी संघटट से उत्पाद का निर्माण नही होता है

                      प्रभावी संघटट, अप्रभावी संघटट की तुलना मे बहुत कम होता है।


संघटट आवृति--  अभिकर्मक के प्रति एकांक आयतन मे प्रति सेकेण्ड संघटट की संख्या को संघटट आवृति कहते हैं।



FAQs about Collision theory


1. संघट्ट आवृत्ति क्या है?

Ans- अभिकर्मक के प्रति एकांक आयतन मे प्रति सेकेण्ड संघटट की संख्या को संघटट आवृति कहते हैं।

Read more

Class 12th Chemistry Objective Question in Hindi || Chemistry Objective Questions Class 12 , ठोस अवस्था (Solid State)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo