11th Physics Annual Examination 2023 Question Paper Solution || 11th Physics Exam 2023


अगर आप भी इस बार Bihar board 11th Annual Examination 2023 में शामिल होने वाले हैं तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें , इसमें हम आपको 11th Physics Exam 2023 के लिए सभी ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव क्वेश्चन बताने वाले हैं , Class 11th Physics Question Paper Solution 2023 Bihar board  



 XITH INTERNAL ANNUAL EXAMINATION
                                 2023
Class-XI                                   PHYSICS (भौतिकी)
Time: 3 Hr.+ 15 Min.]            Session-2022-24
[Marks: 70]

                       Section-I (खण्ड )-1 
     वस्तुनिष्ठ प्रश्न (OBJECTIVE QUESTIONS)


I. In the following Quetions No. 1 to 42 there are only one correct answer. You have to choose the correct option. (Answer any 35 questions) प्रश्न संख्या 1 से 42 के प्रश्नों में चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। सही विकल्प का चुनाव कर उत्तर तालिका में चिह्नित करें। (किन्हीं 35 प्रश्नों का उत्तर दें ।) 1 x 35=35 

1. The dimensional formula for impulse is (वेग का विमीय सूत्र है)
(a) MLT-²
(b) ML²T-¹
(c) M⁰LT-¹ 
(d) M²LT-¹

Answer- (c) M⁰LT-¹

2. An experiment measures quantities a, b, c and x is calculated from the formula,
X= (a.b²)/(c³) The percentage errors in a, b and c are 1%, 3% and 2% respectively. The percentage error in 'x' will be 
(निम्न सूत्र से किसी प्रयोग द्वारा a, b, c तथा x का मान ज्ञात किया गया। a, b तथा c के मापन में त्रुटि क्रमशः 1% , 3% तथा 2% है x के मापन में प्रतिशत त्रुटि निकालेँ । 

(a) ±13%  (b) ±7%  (c) ±4%  (d) ± 1%

Answer- (a) ±13%

3. A particle falls towards earth from infinity. Its velocity on reaching the earth will be (R is radius of earth (एक पिंड अनन्त से पृथ्वी की ओर गिरती है। पृथ्वी को स्पर्श करने के पूर्व इसका वेग होगा (R= पृथ्वी की त्रिज्या है)
(a) gR   (b) √2gR (c) +gR   (d) 2gR

Answer-(b) √2gR

4. When the torque acting upon a system is zero, which of the following will be constant ? जब किसी सिस्टम पर क्रियाशील बल का आघूर्ण शून्य हो तो निम्न में से कौन अचर होगा ?
(a) Force (बल)
(b) Aangular momentum (कोणीय वेग )
(c) Linear momentum (रैखिक संवेग) 
(d) Linear impulse (रेखीय संवेग)

Answer-(b) Aangular momentum (कोणीय वेग )

5. A soap bubble of radius a is blown so that a diameter is doubled. It T is surface tension of water, the energy required to do this, at constant temp is (एक साबुन के बुलबुले को इतना फुलाया जाता है ताकि इसका व्यास दूना हो जाय । अगर T जल का पृष्ठ तनाव हो तो स्थिर ताप पर इसे कार्य के लिए आवश्यक ऊर्जा का मान होगा)
(a) 9πa²T
(b)12πa²T
(c) 16πa²T 
(d)24πa²T

Answer-(d)24πa²T

6. दाब का विमित्र सूत्र The dimensional formula of Pressure- 
(a) MLT-²
(b) ML-¹T-²
(C) ML²T-²
(d) None 

Answer-(b) ML-¹T-²

7. कोई आदर्श द्रव परिवर्तनशील व्यास वाली नली से प्रवाहित हो रहा है इसका दाब न्यूनतम होगा जहाँ वेग- An ideal liquid is flowing through horizontal tube a variable diameter The pressure is minimum where velocity-
(a) महत्तम (Maximum) 
(b) न्यूनतम (Minimum)
(c) अचर (Constant) 
(d) कोई नहीं (None)

Answer-(a) महत्तम (Maximum) 
 
8. यदि स्रोत एवं स्रोता दूर जा रहे हो तब आभासी आकृति- If source and observer are moving away, appearent frequency-
(a) बढ़ेगा (increase) 
(b) घटेगा (Decrease) 
(c) अचर (Constant) 
(d) कोई नहीं (None)

Answer-(b) घटेगा (Decrease) 

9. किस गैस का Y = C_{p}/C_{v} महत्तम होगा ? 
For which gas Y = C_{P}/C_{v} will be maximum-
(a) Hydrogen (हाइड्रोजन) 
(b) Helium (हिलीयम) 
(c) ओजॉन (Ozone) 
(d) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) 

Answer-(b) Helium (हिलीयम) 

10. तनी डोरी में उत्पन्न तरंग (Wave in stretched string)- 
(a) अनुदैर्ध्य प्रगामी (Longitudinal progressive wave) 
(b) अनुप्रस्थ प्रगामी (Transverse progressive wave) 
(c) अनुदैर्ध्य अप्रगामी (Longitudinal stationary wave) 
(d) अनुदैर्ध्य अप्रगामी (Transverse stationary wave) 

Answer-(b) अनुप्रस्थ प्रगामी (Transverse progressive wave) 

11. यदि सरल लोलक की ल० गुणी कर दी जाए तब आवृत्ति If length of simple pendulum becames 4 times, frequency 
(a)आधी (Half), 
(b) दोगुना (Double) 
(c) अचर (Costant) 
(d) कोई नहीं (None)

Answer-(a)आधी (Half), 

12. अनुनाद में दोलन का आयाम-
In resonance amplitude of oscillation-
(a) न्यूनतम (Minimum) 
(b) महत्तम (Maximum)
(c) शून्य (Zero)
(d) कोई नहीं (None) 

Answer-(b) महत्तम (Maximum)

13. STP पर 64g ऑक्सीजन में अणुओं की संख्या No. of molecules in 64g oxygen is :
(a) मोल (1 mole) 
(b) 2 मोल (2mole)
(c) 3 मोल (3 mole) 
(d) 4 मोल (4mole)

Answer-(d) 4 मोल (4mole)

14. 20°C वातावरण में 70°C - 60°C ठंडा होने में 5
मिनट तो 60°C - 50°C ठंडा होने में समय लगेगा- A body takes 5 minute in cooling from 70°C - 60°C in a medium 20°C. It will take time, in cooling 60°C - 50°C-
(a) 5 मिनट से कम (less than 5 min.) 
(b)5 मिनट से अधिक (more than 5 min.) 
(c) 5 मिनट (5 minutes)
(d) कोई नहीं (None)
Answer-(b)5 मिनट से अधिक (more than 5 min.) 

15. सेल्सियस तथा फरिनहाइट पैमाना पर समान पठन - Equal reading at celcius and Fahrenhite scall will be- 
(a) 0° 
(b) 30
(c) 40° 
(d) 50°

Answer-(c) 40° 


16. धातु के प्लेट में छेद है गर्म करने पर छेद का आकार- On heating size of hole in metal sheet will- 
(a) बढ़ेगा (increase) 
(b) घटेगा (decrease)
(c) अचर (constant) 
(d)) कोई नहीं (None) 

Answer-(a) बढ़ेगा (increase) 

17. विशिष्ट उष्मा का SI मात्रक (SI unit of specific heat will be)-
(a) Cal g-¹ C-¹
(b)  JKg-¹ K-¹
(c) CalK g-¹ C-¹
(d) K Cal G-¹ C-¹

Answer-(b)  JKg-¹ K-¹

18. वायुयान कार्य करता है- (Aeroplane works on )-
(a) स्टोक नियम (Stoke law)
(b) पास्कल नियम (Pascal's law)
(c) बरनौली प्रमेय (Bernoulle law)
(d) हुक नियम (Hook's law)
Answer-(c) बरनौली प्रमेय (Bernoulle law)

19. केपलर का द्वितीय नियम किसका संरक्षण सिद्धांत है। Keplar's second law is based on conservation of-
(a) ऊर्जा (energy) 
(b) संवेग (momentum) 
(c) आवेश (charge) 
(d) कोणीय संवेग (Angular momentum)

Answer-(d) कोणीय संवेग (Angular momentum)

20. g का मान महत्तम होता है। (g is maximum at )
 (a) विषुवत रेखा (equator) 
(b) ध्रुव (pole) 
(c) ऊँचाई (height) 
(d) गहराई (depth)

Answer-(b) ध्रुव (pole) 

21. पृथ्वी सतह पर वस्तु का भार W पृथ्वी सतह R ऊँचाई पर भार होगा-(Weight of earth surface is W, then its value at height. R (R= Radius of earth)-
(a) W
(b) W/2 
(c) W / 4
(d) 2W

Answer-(c) W / 4

22. ऊर्जा का मात्रक (Unit of energy)-
(a) जुल (Joule) 
(b) किलोवाट घंटा (kwh)
(c) अर्ग (erg)
(d) सभी (all)

Answer-(d) सभी (all)

23. A car not engine operates between 227°C and 127°C, It obsorbs 6 X 10⁴ cal cat higher temperature. The amount of heat convered into mechanical energy is equal to.
227°C एवं 127°C ताप के मध्य कार्यरत है। उच्च ताप पर यह 6 X 10⁴ कैलोरी उष्मा अवशोषित करता है। उष्मा जिसका रूपान्तरण कार्य में होता वह है।
(a) 4.8 * 10⁴ कैलोरी 
(b) 3.5 * 10⁴ कैलारी 
(c) 1.6 * 10⁴ कैलोरी 
(d) 1.2 x 10⁴ कैलोरी

Answer-(d) 1.2 x 10⁴ कैलोरी

24. If R is the molar gas constant and
Then c_{v} is equalt to Y= C_{P}/C_{V} *
(a)R/Y
(b) YR
(c) R/(Y - 1) 
(d) none

Answer-(c) R/(Y - 1) 

25. Unit is surface tension.
(पृष्ठ तनाव का मात्रक है)
(a) Nm-²
(b) Nm-¹  
(c) Kgm-¹
(d) Kgm-²

Answer-(b) Nm-¹

26. दाब एक राशि है-
(a) अदिश 
(b) सदिश 
(c) अदिश और मंदिश
(d) कोई नहीं

Answer-(b) सदिश 

Pressure is
(a) Scalar
(b) Vector
(c) Scular and Vector 
(d) None of these
Answer-Vector

27 N force is equal is
(न्यूटन बल तुल्य है)
(a) 10⁷ डायन
(D) 10⁵ डायन
(c) 10-⁴ डायन
(d) 10-¹ डायन
Answer-(D) 10 ^ 5 डायन

28. A wave represented by y =0.5 sin [ π( 0.01x - 1 31), where x y are in meters and t in second. The speed of propagation of the wave is 
(तरंग y = 0.5 sin ( π(0.01x - 3t) द्वारा निरूपित है जहाँ x एवं y मीटर में तथा 1 सेकेण्ड में है। तरंग की चाल होगी :)
(a) 100 ms-¹ (मी० / से०) 
(b) 200 ms-¹ (मी०/से०)
(c) 150 ms-¹
(d) 300 ms-¹ (मी० / से०) 
Answer-(d) 300 ms-¹(मी० / से०) 

29. If the errors in the measurement of the mass and side of the cube are 3% and 2% respectively, then the maximum error in the measurement of the density is (एक घन के द्रव्यमान एवं एक भुजा की माप में क्रमश: 3% एवं 2% की त्रुटि हों तो घनत्व की माप में अधिकतम त्रुटि होगी:)
(a) 1% (b) 5% (c) 7% (d) 9%

Answer- (d) 9%

30. बलयुग्म उत्पन्न करता है।
(a) रेखीय गति 
(b) घूर्णन गति 
(c) कोई नहीं 
(Torque developed)
(a) Linear motion 
(b) Ritationed motion 
(c) None of these

Answer-(b) घूर्णन गति 


31. किलोवाट आवर (Kwh) किसकी इकाई है ? 
(a) ऊर्जा 
(b) शक्ति 
(c) बलयुग्म 
(d) बल 

Answer-(b) शक्ति 

Killowatt hour (kwh) is the unit of 
(a) Energy 
(b) Power 
(c) Torque 
(d) Force

Answer-(b) Power 

32. The displacement of a particle moving along x-axis is given by x = a + bt + c * t ^ 2 The acceleration of the particle is : (किसी कण का x दिशा में विस्थापन x = a + bt + ct कण का त्वरण)
(a) b 
(b) c 
(c) b + c 
(d) 2c 

Answer-(d) 2c 


33. जल का क्वथनांक (कैल्वीन मान)
What is boiling point of water. (Kalvin value)) 
(a) 273K 
(b) 373 K 
(c)-273 
(d) कोई नहीं None

Answer-(b) 373 K 

34. 0°C का केल्विन मान Kalvin value of O°C 
(a) 273.15K 
(b) 273K 
(c) 200K 
(d) None of these

Answer-(a) 273.15K 

35. जड़त्व आघूर्ण का S.I. मात्रक 
(a) किलोमीटर 
(b) किलोग्राम मीटर 
(c) किलोग्राम मीटर²
(d) कोई नहीं

Answer-(c) किलोग्राम मीटर^2

S.I. unit of moment of Inertia 
(a) Kilometer 
(b) Kilogram meter
(c) Kilogram meter^2
(d) None of these
Answer-(c) Kilogram meter^2
 
36. (Dimension of modulus of elasticity is ) प्रत्यास्थता गुणांक का विमिय सूत्र-
(a) ML-¹T-²
(b) M⁰L²T-²
(c) MLT-²
(d) ML-¹T-¹

Answer-(a) ML-¹T-²


37. The distance covered by the falling body from rest in the first, second and third seconds are in the ratio of (ऊंचाई से गिरते एक पिण्ड द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सेकेण्डों में तय दूरियाँ के अनुपात है )
(a) 1:2:3
(b) 1:3:5
 (c) 1:4:9 
(d)1:3:8 

Answer-(b) 1:3:5


38. A theif jumped from the roof of a building with ox of mass 30 kg on his head. During the fall, the weight of the box felt by the thief is :
(चोर अपने सिर पर 30kg द्रव्यमान का बॉक्स रखकर एक भवन की छत से कूदा। गिरने के दौरान उसके द्वारा अनुभूत भार होगा )
(a) 300 N 
(b) 300 N less than से कम (
(c) 300 N more than (से अधिक) 
(d) Zero (शून्य)
Answer-(c) 300 N more than (से अधिक) 


39. 100Nm का स्प्रीग 2cm दबाया जाए तब संचित ऊर्जा होगी । A spring 100 Im is compressed to 2 cm, energy stored in it will be- 
(a) 0.01 J 
(b) 0.02 J 
(c) 0.04J 
(d) 0

Answer-(b) 0.02 J 


40. 25 cm त्रिज्या पर 2c / s घुम रहा है तो इसपर त्वरण होगा- A particle moves on 25 cm radius with 
2c/s then acceleration of the particle is- 
(a) π^2 
(b) 2π^2 
(c) 4π^2 
(d) 8π^2

Answer-(c) 4π^2 

41. When a force is applied on a moving body. its motion is retarted and comes to rest.. Tha workdone is (जब एक गतिशील वस्तु पर बल लगाने से वेग हास उत्पन्न होता है तथा वस्तु स्थिर हो जाता है तो कार्य) 
(a) धनात्मक (positive) 
(b) ऋणात्मक (negative) 
(c) शून्य (Zero) 
(d) कोई नहीं (nane)

Answer-(b) ऋणात्मक (negative) 

42.The pressure Pof an ideal gas and its mean k, E. E per limit volume are related by the relon (आदर्श गैस का दाब P औ माध्य गतिज ऊर्जा E में संबंध है।
(a)P = E/2 
(b) P = 3/2 
(c) P = 2/3 * E
(d) P = 1/3 * E

Answer-(c) P = 2/3 * E


Bihar Board 11th Annual examination 2023 Physics Question Paper Subjective Question

SECTION (खण्ड ) - 1

Non-Objective Questions (गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

Question No. 1 to 15 carry 2 marks each.

लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Type Questions ) : These questions are of short answer type. Answer any Ten of the following. प्रश्न संख्या 1 से 15 तक लघुउत्तरीय कोटि के हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है । किन्हीं दस प्रश्नों का उत्तर दें

10 x 2 = 20


1.ऊँचाई के साथ g किस प्रकार बदलता है ? 

How g changes with height?


(2) 1 kg का गेंद 1m लम्बी डोरी में बाँध कर क्षैतिज वृत में 4 चक्कर / सेकेण्ड घुमाने पर धागा का तनाव क्या होगा ? If 1 kg ball tide to 1 m long string rotates in horizontal circle with 4 c/ s then what is tension in string?


3. 327°C तथा 27°C के बीच कार्य करने वाले ऊष्मा ईंजन की दक्षता क्या होगी ? What is efficiency of heat engine working between 327°C and 27°C ?

(4)डॉप्लर प्रभाव क्या है ?

What is Doppler-effect ?


5. मूल मात्रक और मात्रक को समझाएँ। Explain fundamental unit and independent unit.


6 Why a cricketer while taking a catch moves his hand back wards. (क्रिकेट का खिलाड़ी कैच लेते समय हाथ पीछे की ओर ले जाता है क्यों ?)


7.रेखीय संवेग संरक्षण सिद्धांत क्या है ?
What is conservation of linear momentum ? 

8. जड़त्व आघूर्ण क्या है ? What is moment of
Inertia ?

9. गुरुत्वीय एवं जड़त्वीय द्रव्यमान को समझावें । Explain gravitational and inertial mass

10. अपकेंद्र बल क्या है ? उदाहरण सहित समझावें । What is contrifugal force. Explain with
example. 

11. What is capillarity ? कोशिकाकर्षण क्या है ? 

12. उष्मा एवम् ताप में अन्तर को समझाएँ । (Difference between heat and temperature)

13. A man falling on a cemented floor receives more injuries than falling on a sandy floor why. (ढलाई किये गये सतह पर गिरने से व्यक्ति अधिक घायल होता है वनिस्पत बालु युक्त सतह पर गिरने से क्यों ?)

14. What do you understand by the absolute zero ? (निरपेक्ष शून्य से क्या समझते हैं ?)

15: What are electro magnetic waves ? विद्युत चुम्बकीय तरंग क्या है ?


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न


(Long Answer Type questions ) : प्रश्न संख्या 16 से 18 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न 5 अंक के हैं।
3 x 5 = 15
Q. No. 16 to 18 are of long answer questions. Each question carries 5 marks. 

16. गैस का मोलर विशिष्ट उपमा क्या है ? इनमें संबंध स्थापित करें। What is molar specific heat ? Establish relation between them. 

Or, न्यूटन के शीतलन नियम को लिखें। दिखाने की यह स्टीफेन बोल्टमॉन नियम की विशेष अवस्था है। Write Newton's law of cooling ? Show that it is a special case of Stifan-Baltzmann law 

17. बरनौली का प्रमेय क्या है ? इस प्रमेय को सत्यापित करें । What is Bernaullie is theorem ? Prove this theorem ?

 Or, Obtain expression for moment of inertia for solid sphere about its diameter ? किसी ठोस गोला का जड़त्व आघूर्ण व्यास के परित: ज्ञात करें ।

18. उपग्रह का कक्षीय वेग क्या है ? पृथ्वी के उपग्रह के कक्षीय वेग का सूत्र प्राप्त करें । What is orbital velocity? Obtain formula for orbital velocity of the earth satellite.

Or, (i) 0°C पर ध्वनी का वेग हवा में 330 m/s है तब किस ताप पर वेग दुगुना हो जाएगा । The velocity of sound in air at 0 deg is 330m/s. Then at what temperature velocity will be double.

(ii) एक ट्रेन 90km/h से 1000 Hz आवृति की सीटी बजाती है स्टेशन की ओर आ रही है प्लेटफार्म पर खड़े व्यक्ति कितना आभासी आवृति सुनेगा । ध्वनि वेग 330 m/s है । A train is coming towards station with speed 90 km/s with 1000 Hz vistle. What is the appearent frequency for a man at plateform. Speed of sound 330m/s


यह भी पढ़ें 

Bihar board 11th Annual Examination 2023 Hindi Question Paper Solution || 11th Hindi Exam 2023


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo