30 Best Online Earning App For Students In India 2023 | Student पैसा कैसे कमाएं



Students के लिए Present time में अपने खर्चों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के Mobile Application Internet के market में उपलब्ध है। Student अपनी पढ़ाई के खर्चों को खुद ही निकाल सकता है। आज के इस Technology के युग में प्रत्येक काम को करने के लिए विभिन्न प्रकार के Mobile Application बनाए गए हैं। विभिन्न प्रकार के Software बनाए गए बता दें कि आज के समय में आपको Internet पर लाखों और करोड़ों की संख्या में Mobile Application देखने के लिए मिल जाता है, जिनमें हजारों Application है जो लोगों को पैसा कमाने का अवसर प्रदान करता है। तो इस आर्टिकल में हम आपको संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं कि आप घर बैठे किस तरह से earning कर सकते हैं और इसके साथ साथ ही हम आपको 15+ Part time job भी बताने वाले हैं जिसे करके आप अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं 

Best Earning App without investment

This Post include 

  • Best Earning App without investment
  • Top 15 Part time job
  • How to make money online for free for students


वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार के Mobile Application Internet पर available है। इन application में कुछ transfer पूरे करने होते हैं, जिन्हें student कुछ ही समय में पूरा कर सकते हैं। इन Application पर आपको ना केवल full-time और ना ही part-time काम करना है, बल्कि जब भी आपको समय मिले उस समय आप केवल 10-15 मिनट काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इन Applications से आप हर रोज ₹300-₹400 आसानी से कमा सकते हैं। इससे आपके होने वाले अतिरिक्त खर्च निकल जाएंगे, जो कि student के लिए काफी अच्छी बात है।


बहुत सारे student को अपने स्कूल और कॉलेज के खर्चे के लिए घरवालों से पैसे मांगने पड़ते हैं। प्रतिदिन पैसे मांगना अच्छा नहीं होता है क्योंकि माता-पिता मेहनत करके हमें पढ़ाते हैं। इसीलिए student अपने खर्चों को खुद ही निकाल सकता है। इसके लिए उन्हें अपने Mobile में कुछ Application Download करने होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 20 बेहतरीन पैसा कमाने वाले Mobile Application बताने वाले हैं जिन्हें कुछ समय Use करके student अपने खर्चे खुद ही निकाल सकते हैं। तो आइए best earning app for students in India के बारे में विस्तार से जानते हैं।



यह Application Google द्वारा निर्मित किया गया है। यह एक Google का ही एक Product है। इसीलिए आप बिना किसी संकोच के बेझिझक ऐसे application पर काम कर सकते हैं क्योंकि आपके सुरक्षा की गारंटी Google लेता है। Google के इस application के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के page views करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। Google आप को मौका देता है कि 24 घंटे के भीतर आप कभी भी किसी भी समय कुछ ही मिनटों में कार्य पूरा करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।


1. Task Bucks 

यह Application भारत में पैसे कमाने वाली Application की सूची में सबसे ऊपर आता है। यह एप्लीकेशन पिछले कुछ वर्षों से लगातार कार्य कर रहा है। इसमें आपको दिखाई दे रही विभिन्न प्रकार की वेबसाइट पर पहुंचकर वहां से ऐप को डाउनलोड करना होता है। इसके अलावा यहां पर दिखाई गई विज्ञापन को देखना होता है। विज्ञापन के अलावा यहां पर दिए गए वीडियो को देखना है तथा ट्रास्क को कंप्लीट करना है।

यहां एक सही पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन है।‌ इस एप्लीकेशन को आप Google Play Store अथवा App Store से Download कर सकते हैं। इस Application को आप अपने दोस्तों के साथ रेफर करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। हर रोज ₹200 आसानी से इस एप से कमा सकते हैं। जब भी आपको समय मिले 10-15 मिनट काम करके इस एप से कमाई कर सकते हैं।


2. DooCash

अगर आपको गेम खेलने का काफी शौक है, तो यह ऐप आपके लिए ही है क्योंकि इस ऐप के अंदर आप गेम खेलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। जब भी आपको दिन में या रात के समय टाइम मिले तो आप कुछ समय 15-20 मिनट या आधा घंटा इस ऐप में गेम खेल कर या काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस ऐप के अंदर आपको विभिन्न प्रकार के सर्वे दिखाई देते हैं। उन सर्वे में हिस्सा लेकर आ तथा विज्ञापन देखकर कमाई कर सकते हैं।

इन सभी के अलावा इस एप्लीकेशन के अंदर आपको विभिन्न प्रकार के वाउचर तथा गिफ्ट कार्ड देखने के लिए मिल जाता है। उनके प्रकार और वाउचर का इस्तेमाल करके देश की बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेहतरीन डिस्काउंट पा सकते हैं। मुख्य रूप से अमेजॉन, आइट्यूंस, गूगल गिफ्ट कार्ड इत्यादि विभिन्न प्रकार के गिफ्ट कार्ड देखने के लिए मिल जाते हैं। गूगल प्ले स्टोर में एप स्टोर से इस application को download कर सकते हैं।



3. Google Opinion Rewards Mobile

 Application वर्तमान समय में कमाई वाले Application की सूची में शीर्ष स्थान पर आता है। Google Play Store पर users दोबारा इस application को अच्छी Rating दी गई है। इसके अलावा आप इसे App Store से भी download कर सकते हैं इस application के अंदर आपको विभिन्न प्रकार के सर्वे दिखाई देंगे। आपको उन सर्वे में हिस्सा लेना है विभिन्न प्रकार के बिजनेस का Review करना है। इस कार्य को 10-15 मिनट में complete करके कमाई कर सकते हैं।


4. Roz Dhan 

यह एक बेहतरीन भारतीय पैसे कमाने वाला Application है। इस Application के अंतर्गत लोग पैसा कमाते हैं। इस एप्लीकेशन को Google Play Store तथा App Store से Download कर सकते हैं। मुख्य काम इस Application के अंदर का आप दोस्तों को invite करें। इस application के अंदर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है।


आप उन प्रतियोगिताओं में भाग ले अधिक से अधिक दोस्तों को आमंत्रित करें। यहां पर दिखाई जाने वाली News को पढ़ें तथा विभिन्न प्रकार की Update और Serve में भाग लें। इससे आपको अच्छी कमाई होगी। इस Application पर काम करने के लिए कोई भी समय निर्धारित नहीं किया गया है जब भी आपको समय मिले आप केवल 10-15 मिनट काम करके इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।


5. Paytm 

Paytm App का नाम तो आपने जरूर सुना ही होगा। यह भारत का पहला और सबसे बड़ा Online Payment Application है जो सबसे पहले नोटबंदी के बाद चर्चा में आया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम एक बहुत बड़ी Online कंपनी है, जो UPI IMPS इत्यादि माध्यम से पैसे का लेनदेन करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा Paytm Wallet बिना किसी बैंक के बैंक की सुविधा प्रदान करता है। पेटीएम का अपना एक Payment Bank भी है। आप Online ही अपने Mobile Phone से Paytm App के अंदर अपना बैंक खाता खोल सकते हैं जिसके अंतर्गत आपको Debit Card भी मिलता है।


Paytm App को Raffer करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। पेटीएम आपको मौका देता है। विभिन्न प्रकार से कमाई करने का अगर आपको अपने किसी दोस्त को Paytm का link share करते हैं। तो आपके द्वारा भेजे गए लिंक से Paytm App download और इस्तेमाल करने पर Paytm आपको निर्धारित की गई धनराशि देता है। इसके अलावा Paytm का इस्तेमाल करने पर आपको समय-समय पर विभिन्न प्रकार के वाउचर और कैशबैक के रूप में पैसे दिए जाते हैं। कुछ ही समय काम करके पेटीएम से अच्छी कमाई कर सकते हैं।



6. Meesho 

Meesho Application का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह application वर्तमान समय में काफी ज्यादा popular हो रहा है क्योंकि विद्यार्थियों के अलावा दूसरे लोग भी घर बैठे इस application से अच्छी कमाई कर रहे हैं। यह वर्तमान समय में भारत का सबसे अच्छा पैसे कमाने वाला ऐप है। इस application पर आप किसी भी प्रकार का सामान बिल्कुल मुफ्त में भेजकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।


यहां भारत का एक बेहतरीन इकॉमर्स प्लेटफॉर्म है। जहां पर आप बिना कोई सामान खरीदे ही दूसरों को सामान sale सकते हैं इस कार्य के लिए आपको किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं देना होगा। इसीलिए इसे वर्तमान समय में भारत का सबसे best selling platform कहां गया है।बिना एक भी पैसा खर्च किए और बिना कोई सामान खरीदे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आप हमारी link से download करते हैं तो आपको कमीशन के साथ पहले Order पर Discount भी मिलता है Download now.


7. Loco 


अगर आप गेम खेलने का काफी शौकीन है, तो यह मोबाइल ऐप आपके लिए बेहतरीन साबित होने वाला है क्योंकि इस एप्लीकेशन के अंतर्गत आप गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं। यह आपके लिए काफी लाभदायक है। इस एप्लीकेशन पर आप जब भी समय मिले तब काम कर सकते हैं। बता दें कि इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर में एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।


इस ऐप में विभिन्न प्रकार के वीडियो दिए गए हैं। आप उन्हें वीडियो को देखकर पैसे कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन में दिए गए विभिन्न प्रकार के गेम को खेल कर पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको दोस्तों को इनवाइट करा कर पैसे कमाने का विकल्प भी दिया गया है। विशेष रुप से लोग इस एप्लीकेशन से विभिन्न प्रकार के गेम खेल कर पैसा कमाते हैं।


8. MCent 



भारत में पैसा कमाने वाले ऐप की सूची में यह मोबाइल एप्लीकेशन मुख्य स्थान रखता है। इस एप्लीकेशन को मुख्य रूप से ब्राउज़र के रूप में बनाया गया है, लेकिन आप इससे पैसा भी कमा सकते हैं। बता दें कि आज के समय में लोग ब्राउज़र का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको बदले में पैसा भी देता है।

सबसे खास बात यह है कि आप यहां पर जितने भी पैसे कमाते हैं, उनको सीधे अपने पेटीएम वॉलेट में भेज सकते हैं। यानी कि आपके पास अगर बैंक खाता नहीं है, तब भी आप इस एप्लीकेशन से पैसा प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर तरह-तरह के वीडियोस दिए गए हैं और वीडियो को देखने के पैसे मिलते हैं। इसके अलावा इसे अपने दोस्तों के साथ रेफर करने से भी पैसे मिलते हैं।


9. Databuddy 

यह application लंबे समय से भारत में विशेष रुप से स्टूडेंट को पैसा कमाने का मौका दे रहा है। इस एप्लीकेशन के अंतर्गत विद्यार्थी कुछ ही समय काम करके अच्छी कमाई कर लेते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस एप्लीकेशन से कमाए गए पैसों को आप अपने Paytm Wallet में भी transfer कर सकते हैं यानी कि आपके पास bank account नहीं है। तब भी आप इस एप्लीकेशन से पैसा प्राप्त कर सकते हैं। इस application से पैसों के अलावा Rewards Points एवं Vouchers भी मिलते हैं।

इस application के अंतर्गत दिए गए photo video इत्यादि को आप अपने social media account पर share करें, जितने ज्यादा आप इस application से photo, video को social media पर share करेंगे, उतना ही ज्यादा आपको पैसे दिए जाएंगे। इसके अलावा E-Commerce Website से अच्छा खासा discount प्राप्त करने के लिए यहां पर Rewards दिए जाते हैं। गूगल प्ले स्टोर एवं Apple Store से Download किया जाता है।


10. Wonk 



यह एक बेहतरीन पैसा कमाने वाला Application है। इस एप्लीकेशन को Google Play Store तथा App Store से download कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन विशेष रूप से students तथा शिक्षा से संबंधित लोगों के लिए ही बनाया गया है। एप्लीकेशन के अंतर्गत ऑनलाइन विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं। ट्यूशन दे सकते हैं। यह खुद भी ट्यूशन ले सकते हैं। प्रति घंटे के हिसाब से आप यहां पर दो सो ₹300 आसानी से कमा सकते हैं।



________________________________

10 ओर भिन्न तरीकें से Student पैसे कैसे कमाए / Student Life Me Paise Kaise Kamaye without investment. स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन तरीके (Student Paise Kaise kamaye)


जैसा कि आपको पता ही है कि आज के समय शिक्षा के क्षेत्र में काफी बड़े बदलाव हो रहे हैं। कोचिंग कराने वाले एप्लीकेशन करोड़ों रुपए की कंपनियों के रूप में तब्दील हो चुकी है। इसीलिए यह एक भारत का सबसे नया और बेहतरीन कोचिंग ऐप है। जहां पर कोई भी विद्यार्थी कोचिंग करवा सकता है या खुद कोचिंग ले सकता है। यहां पर आपको घंटे के अनुसार ₹250 से लेकर ₹1000 तक दिए जाते हैं।


How To Earn Money For Students In Hindi: 

क्या आप जानना चाहते “पैसा कैसे कमाए” क्योकी पैसों की सबसे ज्यादा समस्या तब आती है जब हम स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे होते हैं क्योकि घर से भी एक Student को Limited ही पॉकेट मनी मिलती है उस समय विचार आता है कि काश हमारे पास अधिक पैसे होते तो हम स्कूल लाइफ में ज्यादा मजे कर सकते हैं

आज का यह लेख हमने आपके लिए ही लिखा है. इस लेख में आपको Student पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने को मिलेगा. इस लेख में हमने बताया है कि कैसे कोई Student पढाई के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से पैसे कमा सकते हैं। भारत में छात्र (Student) ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे कैसे कमाएं


Student पैसे कैसे कमाए (Best Online & Offline Ways) - Earn Money for Students In Hindi

इस लेख में हमने आपको कुल 10 तरीकों के बारे में बताया है जहाँ से एक Student पैसे कमा सकता है, तो आइये जानते हैं उन सभी तरीकों के बारे में –Best Earning App For Student

Student के लिए पैसे कमाने वाले Apps से पैसे कमाए 

स्टूडेंट के लिए बेस्ट पैसे कमाने वाला एप्प कमाई (रुपए में) प्रति रेफ़र कमाई डाउनलोड लिंक 

WinZo App 

Groww App 

GlowRoad:Resel & Earn online

CoinSwitch 

SwagBucks 

Pocket Money: Earn Wallet Cash

RojDhan App 

Cash Karo

Meesho App

Share Chat



स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए ऑफलाइन तरीके [Student Paise Kaise kamaye offline]

एक Student इन Offline तरीकों से निम्न प्रकार से पैसे कमा सकता है –  Student ke liye best high salary Part time job ,

Student Paise Kaise kamaye offline

1. Tusion पढ़ा कर स्टूडेंट पैसे कमाए  


किसी Student के लिए पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है Tusion पढ़ाना. एक Student अपने से कम क्लास के छात्रों को Tusion पढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकता है. क्योकि एक Student खुद भी पढाई कर रहा होता है और उसे पिछली कक्षाओं की पुस्तकों का अच्छा नॉलेज भी होता है.

आपने देखा ही होगा Tusion की फीस कितनी ज्यादा रहती है. अगर कम से कम की बात करें तो 500 रूपये एक महीने की फीस रहता है, अगर आप 10 बच्चों को 2 घंटे भी Tusion पढ़ते हैं तो आसानी से 5000 रूपये हर महीने कमा सकते हैं. Tusion पढ़ाकर बहुत सारे लोग हर महीने लाखों की कमाई भी करते हैं.


2. Part Time Call Center में जॉब करके स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए  


आप जिस Area में पढ़ते हैं और वहां पर Call Center है तो आप Call Center में Part Time Job भी कर सकते हैं और महीने में 5 से 6 हजार रूपये केवल 4 घंटे काम करके कमा सकते हैं. वैसे आज के समय में हर एक क्षेत्र में आपको एक कॉल सेंटर देखने को जरुर मिल जाएगा. लेकिन जिस एरिया में आप पढ़ते हैं वहां कॉल सेंटर नहीं है तो आप अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं.


3. Computer Center में पढ़ा कर Student पैसे कैसे कमाए


Student के लिए पैसे कमाने का एक और अच्छा तरीका है Computer Center में बच्चों को पढ़ायें. पर इसके लिए आपको कंप्यूटर Software के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप Computer Center में पढ़ाने के लिए योग्य हो सकते हैं. कंप्यूटर सेंटर में आपको पुरे दिन में 2 से 3 पढ़ाना होता है और आप महीने के 4 से 5 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं.


वैसे आज के समय में Computer Center हर एक छोटे और बड़े शहरों में होता है. अगर आपके एरिया में कंप्यूटर सेंटर है तो आपको पढाई के साथ – साथ पैसे कमाने का भी एक अच्छा मौका है.



4. Delivery Boy का काम करके स्टूडेंट पैसे कमा सकते हैं


Student के लिए पैसे कमाने का एक और अच्छा तरीका है Part Time Delivery Boy का काम करके पैसे कमाए . आजकल लगभग सभी शहरों में E –Commerce वेबसाइट के Product की Delivery होती है. आपके एरिया में Amazon, Flipkart, Zomato, Swiggy आदि कंपनी की Service जरुर Available होगी.

 E –Commerce कंपनी को अधिक से अधिक Delivery Boy की जरुरत होती है. अगर आपके पास Bike या Scotty है तो आप भी Delivery Boy का काम कर सकते हैं. पुरे दिन भर में जब भी आपके पास 3 – 4 घंटे का खली समय होता है तो आप उस समय में Delivery करके 4 से 5 हजार रूपये महीने Student Life में कमा सकते हैं.


5. Part Time Data Entry का काम करके स्टूडेंट पैसे कमा सकते हैं


Student के लिए ऑफलाइन पैसे कमाने का पांचवा तरीका है Data Entry का काम, अगर आप थोडा बहुत सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे Data Entry Job मिल जायेगी. अगर आप Data Entry Job करने में Interested हैं तो यह आपके लिए Part – Time में पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है.



Data Entry Job में आपके ऊपर समय की कोई पाबन्दी नहीं रहती है जब भी आपके पास समय होगा आप काम कर सकते हैं. Data Entry के काम काम में आपको कुछ फाइलें दी जाती है जिनमें आपको Simple काम करना होता है और जब आप Project Complete कर लेते हैं तो आपको Pay कर दिया जाता है.


6. Blogging करके Student पैसे कैसे कमाए  


आज के समय में लोग Blogging को Part Time न लेकर इसमें Career बनाते हैं क्योकि एक Blog से लोग महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं. भारत में बहुत सारे Student Blogger हैं जो अपने Blog से अच्छी – खासी कमाई कर रहे हैं.



7. YouTube Channel बनाकर छात्र पैसे कमाए 

 

आधुनिक समय में लोग Video Content देखना ज्यादा पसंद करते हैं यही कारण है कि लोग YouTube पर घंटो समय बिताते हैं और अलग – अलग Creator की विडियो देखते हैं. अगर आपके अन्दर कुछ Talent है तो आप भी अपने Talent को लोगों को दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.


YouTube एक ऐसा Platform है जिसकी मदद से लोग आज लाखों रूपये महीने के कमा रहे हैं और बहुत सारे YouTuber ऐसे हैं जिन्होंने अपने YouTube करियर को बेहतर बनाने के लिए पढाई तक छोड़ दी थी.

हम आपको पढाई छोड़ने की सलाह नहीं दे रहे हैं पर आप अपना एक YouTube Channel बना सकते हैं और जिस भी Topic में आपको Interest है या जिस Topic में आपको अच्छा Knowledge है उससे Related Video अपने Channel में Upload कर सकते हैं और जब धीरे – धीरे आपके Subscriber बढ़ जाते हैं तो आप YouTube के जरिये अच्छी कमाई कर सकते हैं.  


8.  Affiliate Marketing के द्वारा Student पैसे कैसे कमाए


Affiliate Marketing एक ऐसी Marketing होती है जिसमें आपको किसी Other Company के Product को एक लिंक के द्वारा ऑनलाइन तरीके से Promote करना होता है और जब कोई आपकी लिंक पर क्लिक करके उस कंपनी का Product खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है. यह कमीशन 10 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक भी हो सकता है.



Affiliate Marketing करने के लिए आपको Simply कंपनी के Affiliate Program को Join करना होता है और वहां से अपनी Affiliate Link लेनी होती है. फिर आपको उस लिंक को Blog, YouTube, Social Media आदि के द्वारा Promote करना होता है और Sale होने पर आपको कमीशन मिलता है.


 9. Freelancer करके Student पैसे कैसे कमाए


Freelancer उस व्यक्ति को कहते हैं जो किसी कंपनी से बिना जुड़े अपनी Skill को बेचकर पैसे कमाता है. अगर आपके अन्दर कोई भी Skill है तो आप Freelancer बनकर पैसे कमा सकते हैं. Freelancing करने के लिए आपको Freelancing वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. और फिर अपनी Skill को Add करनी पड़ती है.


अब आपकी Skill के According जो भी काम Upload किये जायेंगे वह सभी आपके Dashboard में Show हो जाते हैं आप उन कामों के लिए Apply कर सकते हैं. Freelancing Website में आपको अपनी Profile को Professional बनाना पड़ता है.

कुछ Freelancing Website निम्न प्रकार से हैं –

Fiverr.Com, Freelancer.Com

Www.Upwork.Com



FAQS. about How to make money online 

1. भारत में छात्र ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

भारत में छात्र बहुत सारे तरीके से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. जैसे में Blog बनाकर, YouTube Channel बनाकर, Affiliate Marketing के द्वारा, Freelancing करके, मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कमाई कर सकते है.


2. छात्र मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं?

छात्र घर बैठे अनेकों तरीकों से कमा सकता है जैसे मोबाइल एप्प, YouTube आदि के द्वारा घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।


3. ऑनलाइन काम कैसे करें?

ऑनलाइन काम करने के लिए आपको एक लैपटॉप या मोबाइल के साथ अच्छे Internet सुविधा की जरुरत होती है. जिससे आप Blogging, Youtube, Freelancing, Affiliate Marketing आदि से ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं.


निष्कर्ष- 

आज के समय में Students को विभिन्न प्रकार के खर्चे हो जाते हैं। इसीलिए उन्हें अपने खर्चों को पूरा करने के लिए माता-पिता से हर बार पैसे मांगने होते हैं। अब आपको अपने माता-पिता से रुपए मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि वर्तमान समय में Market में ऐसे अनेक सारे Application आ चुके हैं, जिनसे कुछ समय इस्तेमाल से ही अच्छी कमाई की जा सकती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी के साथ विस्तार से बता चुके हैं कि Top 20 Earning App for Students in India कौन-कौन से हैं? उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें, धन्यवाद।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo