12th Chemistry exam 2024 Model Paper Solution । Part-02।


12th Chemistry exam 2024 Model Paper Question Answer । Part-02। :- नमस्कार दोस्तों , अगर आप भी 12th Board Exam 2024 में परीक्षा देने वाले हैं और आप चाहते हैं कि Chemistry की तैयारी बेहतरीन तरीके से हो , आपका केमिस्ट्री का पेपर अच्छा जाए तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर पहुंचे हैं क्योंकि यहां पर हम आपको 12th बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए केमिस्ट्री के सभी महत्वपूर्ण Objective और Subjective Question Answer बताने वाले हैं जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित रूप से पूछे जाने की संभावना है। 
                                          मैं ऐसा इसीलिए कह रहा हूं क्योंकि यहां पर आपको 2009 से लेकर 2023 तक के एग्जाम में केमिस्ट्री से जितने भी प्रश्न पूछे गए हैं सभी का सॉल्यूशन आपको इस वेबसाइट पर मिलने वाला है । साथ ही बोर्ड परीक्षा में प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन ही रिपीट होते हैं ।Bihar board 12th chemistry exam 2024 question answer science , Basically यह 12th Board exam 2010 के Chemistry Question Paper Solution है।
12th Chemistry exam 2024

■ निम्नलिखित प्रश्न संख्या 1 से 10 तक के प्रत्येक प्रश्न के लिए एक ही विकल्प सही है। प्रत्येक प्रश्न से सही उत्तर, उत्तर पत्र में चिह्नित करें। 10 * 1 = 10

1. फैराडे का विद्युत विच्छेदन का द्वितीय नियम संबंधित है -
(A) धनायन के परमाणु संख्या से 
(B) विद्युत अपघट्य के समतुल्य भार से
(C) ऋणायन के परमाणु संख्या से 
(D) धनायन के वेग से 
Answer - (B) विद्युत अपघट्य के समतुल्य भार से

2. निम्न में कौन एक प्रथम संक्रमण श्रेणी का तत्त्व नहीं है ?
(A) लोहा
(B) क्रोमियम
(C) मैग्नेशियम
(D) निकेल
Answer - (C) मैग्नेशियम

3. कॉपर पायराइट का सूत्र है-—
(A) CuFeS
(B) CuFe*S_{2}
(C) C*u_{2}*S
(D) C*u_{2}*Fe*S_{2}
Answer - (B) CuFe*S_{2}

4. निम्नलिखित में कौन-सा अणुसंख्य गुणधर्म नहीं है ?
(A) हिमांक का अवनमन
(B) प्रकाशीय क्रियाशीलता
(C) वाष्प दाब का आपेक्षिक अवनमन
(D) क्वथनांक का उन्नयन
Answer - (B) प्रकाशीय क्रियाशीलता

5. ग्लूकोज में काइरल कार्बन की संख्या है—-
(A) 4
(B) 5
(C) 3
(D) 1
Answer - (A) 4

6. CHI3 में एन्टीसेप्टिक क्रिया का कारण है-
(A) आइडोफार्म
(B) आयोडीन मुक्त होकर निकलना 
(C) आशिक आयोडीन और आंशिक CH*I_{3}
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer - (B) आयोडीन मुक्त होकर निकलना 

7. ग्लिसरॉल है एक- 
(A) प्राइमरी अल्कोहल
(B) सेकेण्डरी अल्कोहल
(C) टर्शियरी अल्कोहल
(D) ट्राइहाइड्रिक अल्कोहल
Answer - (D) ट्राइहाइड्रिक अल्कोहल

8. चक्रीय मेटाफॉस्फेरिक अम्ल में P - O - P बंध की संख्या है—-
(A) दो
(B) शून्य
(C) तीन
(D) चार
Answer - (A) दो

9. स्मेल्टींग में धातु के ऑक्साइड के अपचयन में संयुक्त है
(A) Al
(B) C 
(C) Mg
(D) CO
Answer - (B) C 

10. निम्नलिखित में से कौन संघनक बहुलक नहीं है ?
(A) ग्लिप्टल
(B) नायलॉन -6, 6
(C) PTFE
(D) डेक्रॉन
Answer - (C) PTFE


■ निम्नलिखित प्रश्न संख्या 11 से 15 में दो कथन दिए गए हैं। दोनों कथनों को ध्यान से पढ़ें तथा निम्नांकित विकल्पों में सही उत्तर चुनें:‌‌ 5 * 1 = 5

(A) दोनों कथन सही हैं तथा कथन- II, कथन - I की सही व्याख्या है। 
(B) दोनों कथन सही हैं परंतु कथन- II, कथन-I की सही व्याख्या नहीं है ।
(C) कथन - I सही है, परंतु कथन- II असत्य है ।
(D) कथन- I असत्य है, परंतु कथन - II सही है।

11. कथन- I : अक्रिय गैसें रासायनिक रूप से अक्रिय हैं।
कथन- II : अक्रिय गैसों की आयनिक ऊर्जा अधिक होती है तथा इलेक्ट्रॉन बंधुता शून्य होती है।
Answer - (A) दोनों कथन सही हैं तथा कथन- II, कथन - I की सही व्याख्या है। 

12. कथन-I: KMnO, एक रंगीन यौगिक है। 
कथन- II : KMnO का रंग आवेश स्थानान्तरण के कारण होता है।
Answer - (D) कथन- I असत्य है, परंतु कथन - II सही है।

13. कथन-I मुक्त ऊर्जा घटने से अभिक्रिया लगातार रहती है। कथन- II : लगातार होनेवाली अभिक्रिया ऊष्माक्षेपी होती है।
Answer - (A) दोनों कथन सही हैं तथा कथन- II, कथन - I की सही व्याख्या है। 

14. कथन-I: बेंजोइक अम्ल फार्मिक अम्ल से ज्यादा निर्बल अम्ल 
कथन II : कार्बोक्सिलिक समूह से जब फिनाइल समूह जुड़ जाता है तब इलेक्ट्रॉन दाता की तरह व्यवहार करता है।
Answer -  (A) दोनों कथन सही हैं तथा कथन- II, कथन - I की सही व्याख्या है। 

15. कथन I सभी अयस्क खनिज है । 
कथन- II : सभी खनिज अयस्क हैं।
Answer - (C) कथन - I सही है, परंतु कथन- II असत्य है ।

■ प्रश्न संख्या 16 से 18 तक में दिए गए चार विकल्पों में से एक से अधिक सही हो सकते हैं। आप सही विकल्पों को चुनकर उत्तर पत्र 5 में चिह्नित करें। 3 * 1 = 3

16. क्लोरोमफेनिकॉल है-
(A) एन्टिबायोटीक
(B) एनालजेसिक
(C) एन्टिपायरेटिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer - (A) एन्टिबायोटीक and (C) एन्टिपायरेटिक

17. निम्नलिखित में कौन कार्बोहाइड्रेट है ?
(A) थायमिन
(B) लैक्टोज
 (C) ग्लिसरॉल
(D) इन्सुलिन
Answer - (B) लैक्टोज and (D) इन्सुलिन

18. ईथर में ऑक्सीजन परमाणु
(A) अतिक्रियाशील
(B) प्रतिस्थापनयोग्य 
(C) तुलनात्मक रूप से अक्रिय 
(D) क्रियाशील
Answer - (B) प्रतिस्थापनयोग्य and
(C) तुलनात्मक रूप से अक्रिय 

■ निम्नलिखित प्रश्न संख्या 19 से 22 के लिए दो तालिका दिए गए 9 हैं। तालिका-1 में चार प्रश्न हैं। आपको तालिका-II में दिए गए चार विकल्प (A), (B), (C) एवं (D) में से चुनना  है। 4 * 1 = 4
Answer - 
          तालिका-I                        तालिका-II

19. अर्द्धपारगम्य झिल्ली →(C) Cu2[Fe(CN)6]
20. फ्रियॉन →(D) C*F_{2}*C*l_{2} 
21. कार्बिल एमीन →(A) C6H5NC
22. लूनर कॉस्टिक →(B) AgN*O_{3} 


■ निम्नलिखित प्रश्न संख्या 23 से 25 तक के लिए एक उद्धरण दिया गया है। पहले प्रदत्त उद्धरण को ध्यान से पढ़ें, तत्पश्चात् दिए गए तीन प्रश्नों का सही उत्तर दिए गए विकल्प में से चुनें। ये तीनों प्रश्न दो-दो अंक के हैं : 3 * 2 = 6

उद्धरण-नाभिकीय अम्ल नाभिक प्रोटॉनों को प्रोस्थेटिक समूह है। ये सभी न्यूक्लियोटाइड इकाइयों अर्थात् पॉलीन्यूक्लियोटाइडों से बना जैव पॉलीमर हैं। ये सभी सजीव सेलों में उपस्थित हैं एवं प्रोटीन संश्लेषण को निर्देशित करते हैं। ये जेनेटिक सूचना के हस्तान्तरण के लिए उत्तरदायी हैं। नाभिकीय अम्ल दो तरह के होते हैं-DNA और RNA नाभिकीय अम्ल मूलतः तीन इकाइयों, नाइट्रोजन युक्त भस्म, सुगर और फॉस्फेट से बना है। 

23. DNA में थाइमीन दो हाइड्रोजन बंधन द्वारा किस भस्म से जुड़ा हुआ है?
(A) एडेनीन
(B) साइटोसीन
(C) थाइमीन
(D) गुआनीन
Answer - (A) एडेनीन

24. एडेनोसीन निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?
(A) न्यूक्लियोटाइड 
(B) पाइरीमिडीन भस्म
(C) न्यूक्लियोसाइड
(D) प्यूरीमीन भस्म
Answer - (C) न्यूक्लियोसाइड

25. निम्न में से कौन पाइरोमिडीन भस्म नहीं है?
(A) यूरासिल
(B) साइटोसीन
(C) थाइमीन
(D) गुआनीन
Answer - (C) थाइमीन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo