12th Chemistry exam 2024 Model Paper Question Answer । Part-01।


12th Chemistry exam 2024 Model Paper Question Answer । Part-01। :- नमस्कार दोस्तों , अगर आप भी 12th Board Exam 2024 में परीक्षा देने वाले हैं और आप चाहते हैं कि Chemistry की तैयारी बेहतरीन तरीके से हो , आपका केमिस्ट्री का पेपर अच्छा जाए तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर पहुंचे हैं क्योंकि यहां पर हम आपको 12th बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए केमिस्ट्री के सभी महत्वपूर्ण Objective और Subjective Question Answer बताने वाले हैं जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित रूप से पूछे जाने की संभावना है। 
                                          मैं ऐसा इसीलिए कह रहा हूं क्योंकि यहां पर आपको 2009 से लेकर 2023 तक के एग्जाम में केमिस्ट्री से जितने भी प्रश्न पूछे गए हैं सभी का सॉल्यूशन आपको इस वेबसाइट पर मिलने वाला है । Bihar board 12th chemistry exam 2024 question answer science
12th Chemistry exam 2024 Question paper
  • बोर्ड एग्जाम के लिए प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को क्यों और कैसे पढ़ना चाहिए । 
अगर आप केमिस्ट्री के सभी चेप्टर का अच्छे से सभी टॉपिक का अध्ययन करके , प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर का सॉल्यूशन करके तैयारी कर लेते हैं तो बोर्ड एग्जाम में जितने भी प्रश्न रहेंगे वह निश्चित रूप से आपसे बनने वाला है । क्योंकि बोर्ड परीक्षा में अधिकतर Previous year Question ही Repeat  होते हैं इसीलिए कॉन्सेप्ट के साथ-साथ प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर का भी सॉल्यूशन करना चाहिए । 
NCERT Complete + Question Practice + PYQ (Model Set) = Topper /(80%+) 


■ निम्नलिखित प्रश्न संख्या 1 से 10 तक के प्रत्येक प्रश्न के लिए एक ही विकल्प सही है। प्रत्येक प्रश्न से सही उत्तर, उत्तर पत्र में चिह्नित करें। 10 * 1 = 10

1. निम्नलिखित में किसके लिए हिमांक का अवनमन अधिकतम होगा?
(A) K2SO4
(B) NaCl
(C) यूरिया
(D) ग्लूकोज
Answer - (A) K2SO4

2. प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की इकाई होती है-
(A) समय -¹
(B) मोल लीटर -¹ सेकेण्ड -¹
(C) लीटर -¹ मोल -¹ सेकेण्ड -¹
(D) लीटर मोल -¹ सेकेण्ड -¹
Answer - (A) समय -¹

3. H3PO3 है एक-
(A) एकभास्मिक अम्ल 
(B) द्विभास्मिक अम्ल
(C) त्रिभास्मिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer - (B) द्विभास्मिक अम्ल

4. निम्नलिखित में से कौन संक्रमण धातु का आयन अनुचुम्बकीय है?
(A) CO²+
(B) Ni²+
(C) Cu²+
(D) Zn²+
Answer - (D) Zn²+

5. अयस्क में उपस्थित अशुद्धि को कहते हैं-
(A) फ्लक्स
(B) गैंग
(C) स्लैग
(D) मिश्रधातु
Answer - (B) गैंग

6. [NI (CO) 4 l में निकेल का ऑक्सीकरण अवस्था है-
(A) 1
(B) 0
(C) 2
(D) 3
Answer - (B) 0

7. निम्न में कौन-सी दवा बुखार को कम करता है? 
(A) एनालजेसिक
(B) एन्टीबायोटिक
(C) एन्टीपाइरेटिक
(D) ट्रैक्वीलाइजर
Answer - (C) एन्टीपाइरेटिक

8. मिथाइल एमीन को बनाया जा सकता है-
(A) वुर्ज अभिक्रिया द्वारा 
(B) हॉफमैन्स ब्रोमाइड अभिक्रिया द्वारा
(C) फ्रीडल-क्राफ्टस अभिक्रिया द्वारा 
(D) कोल्बे अभिक्रिया द्वारा
Answer - (B) हॉफमैन्स ब्रोमाइड अभिक्रिया द्वारा

9. ऐल्किल हैलाइड को अल्कोहल में बदला जाता है-
(A) योगात्मक अभिक्रिया द्वारा
(B) विस्थापन अभिक्रिया द्वारा
(C) विलोपन अभिक्रिया द्वारा 
(D) डिहाइड्रोहैलोजिनेशन अभिक्रिया द्वारा
Answer - (B) विस्थापन अभिक्रिया द्वारा

10. कैप्रोलैक्टम किसका मोनोमर है?
(A) नाइलॉन 6
(B) नाइलॉन 6,6
(C) नाइलॉन-2-नाइलॉन 6
(D) टैरीलिन
Answer - (A) नाइलॉन 6

निम्नलिखित प्रश्न संख्या 11 से 15 में दो कथन दिए गए हैं। दोनों कथनों को ध्यान से पढ़ें तथा निम्नांकित विकल्पों में सही उत्तर चुनें: 5 * 1 = 5
(A) दोनों कथन सही हैं तथा कथन- II, कथन - I की सही व्याख्या है
(B) दोनों कथन सही हैं परंतु कथन- II, कथन - I की सही व्याख्या नहीं है।
(C) कथन- I सही है, परन्तु कथन - II असत्य है
(D) कथन - I असत्य है, परन्तु कथन- II सही है 

11. कथन I: धातुएँ अवकारक होते हैं।
कथन II : धातुएँ इलेक्ट्रॉन त्याग करने की प्रवृत्ति रखता है।
Answer - (A) दोनों कथन सही हैं तथा कथन- II, कथन - I की सही व्याख्या है

12. कथन I: आदर्श गैसें रासायनिक रूप से अक्रिय हैं। कथन II : आदर्श गैसों की आयनन ऊर्जा अधिक होता है और इलेक्ट्रॉन बंधुता शून्य होती है।
Answer - (A) दोनों कथन सही हैं तथा कथन- II, कथन - I की सही व्याख्या है

13. कथन I : KCI का वान्ट हॉफ गुणांक 2 है जबकि CH,COOH का 1.45 है
कथन II : CH, COOH पूर्णत: आयनीकृत होते हैं। 
Answer - (C) कथन- I सही है, परन्तु कथन - II असत्य है

14. कथन I : पेन्टेन-2-ओन और पेन्टेन-3 ओन को आयोडोफार्म परीक्षण से पहचाना जा सकता है।
कथन II : पेन्टेन-2-ओन मिथाइल कीटोन है, लेकिन पेन्टेन-3-ओन नहीं। 
Answer - (A) दोनों कथन सही हैं तथा कथन- II, कथन - I की सही व्याख्या है

15. कथन I : एमीनो अम्ल, आन्तरिक लवण के रूप में वर्तमान होता है जिसे ज्वीटर आयन कहते हैं।
कथन II : COOH समूह द्वारा दिया गया H+ आयन इलेक्ट्रॉनों की एकाकी जोड़ी रखने वाले – NH, समूह द्वारा प्राप्त कर लिया जाता है। 
Answer - (A) दोनों कथन सही हैं तथा कथन- II, कथन - I की सही व्याख्या है

. प्रश्न- संख्या 16 से 18 तक में दिए गए चार विकल्पों में से एक अधिक सही हो सकते हैं। आप सभी विकल्पों को चुनकर उत्तर पत्र में चिह्नित करें। 3 * 1 = 3
16. [Ni(CO) ] की ज्यामिति है-
(A) चतुष्फलकीय (C) अष्टफलकीय
(B) वर्ग-समतलीय (D) इनमें से कोई नहीं
Answer - (B) वर्ग-समतलीय and (C) अष्टफलकीय

17. क्लोरोबेंजीन डीडीटी देता है जब वह अभिक्रिया करता है- 
(A) चारकोल के साथ
(B) क्लोरल के साथ
(C) नैफ्थलीन के साथ
(D) बेंजेनाएड के साथ
Answer - (A) चारकोल के साथ and (C) नैफ्थलीन के साथ

18. यदि किसी आदर्श गैस पर एक प्रदत्त प्रक्रिया में dw = 0 एवं dQ < 0 तब गैस के लिए-
(A) तापक्रम घटेगा
(B) आयतन बढ़ेगा 
(C) दाब नियत रहेगा
(D) तापक्रम बढ़ेगा
Answer - (B) आयतन बढ़ेगा  and (C) दाब नियत रहेगा

निम्नलिखित प्रश्न संख्या 19 से 22 के लिए दो तालिका दिए गए हैं। तालिका-I में चार प्रश्न हैं। आपको तालिका-II में दिए गए चार विकल्प (A), (B), (C) एवं (D) में से चुनना है। 4 * 1 = 4 
Answer - 
     तालिका-I                       तालिका-II
19. एक्वा फोर्टीस →(C) HNO3
20. क्लोरल →(D) CCl3,CHO
21. एलम →(B) K2SO4Cr{2}(SO4) .24H2O
22. विरंजक चूर्ण → (A) CaOCl2


निम्नलिखित प्रश्न संख्या 23 से 25 तक के लिए एक उद्धरण दिया गया है। पहले प्रदत्त उद्धरण को ध्यान से पढ़ें, तत्पश्चात् दिए गए तीन प्रश्नों का सही उत्तर दिए गए विकल्प में से चुनें। ये तीनों प्रश्न दो-दो अंक के हैं : 2 * 3 = 6

उद्धरण - संक्रमण तत्त्व परिवर्तनशील ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाते हैं। क्योंकि उनके संयोजी इलेक्ट्रॉन दो भिन्न आर्बिटल में पाये जाते हैं, यथा ns एवं (n - 1) * d । ऑक्सीकरण अवस्था +2 तक ns इलेक्ट्रॉन के कारण होते हैं, परन्तु उच्च ऑक्सीकरण अवस्था (n - 1) * d सबसेल के इलेक्ट्रॉन को भाग लेने के कारण होता है।

23. प्रथम कतार के संक्रमण तत्त्वों का सबसे सामान्य ऑक्सीकरण अवस्था होती है-
(B) +3
(A) +2 
(C)+4
(D) इनमें से सभी
Answer - (B) +3

24. संक्रमण तत्त्व जो महत्तम ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाती है-
(A) Mn
(B) Pt
(C) Fe
(D) Ni
Answer -  (A) Mn 

25. संक्रमण तत्त्वों में परिवर्तनशील संयोजकता का कारण है-
(A) ये सभी एक से अधिक ऑक्सीकरण अवस्था में पाये जाते हैं
(B) ये सभी जटिल यौगिक बनाते हैं
(C) उनके संयोजी इलेक्ट्रॉन दो भिन्न सबसेल में पाये जाते हैं
(D) सभी में इलेक्ट्रॉन युग्म अवस्था में होते हैं।
Answer - (C) उनके संयोजी इलेक्ट्रॉन दो भिन्न सबसेल में पाये जाते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo