इस पोस्ट में हम लोग कक्षा ग्यारहवीं के भौतिकी का चैप्टर दोलन का महत्वपूर्ण अति लघु उत्तरीय प्रश्नों को देखने वाले हैं Class 11th Physics Chapter Oscillations Short Question
अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. आवर्ती गति के दो उदाहरण लिखें ।
उत्तर- किसी ग्रह या पृथ्वी के सूर्य के चारों तरफ चक्कर लगाना, किसी उपग्रह या चन्द्रमा के पृथ्वी के चारों तरफ चक्कर लगाना, हृदय का धड़कना, लोलक का दोलन आदि । आदि ।
प्रश्न 2. कम्पन या दोलन गति के दो उदाहरण लिखें ।
उत्तर— सरल लोलक की गति, स्वरित्र द्विभुज की भुजाओं की गति
प्रश्न 3. आवृत्ति का मात्रक क्या है ?
उत्तर-चक्र प्रति सेकेंड या हर्ट्ज ।
प्रश्न 4. आवृति तथा आवर्तकाल में क्या सम्बन्ध है ?
उत्तर- आवृत्ति = 1/आवर्त काल , अर्थात् आवृत्ति आवर्तकाल का व्युत्क्रम होता है ।
प्रश्न 5. सरल आवर्त गति का विस्थापन समीकरण लिखें । उत्तर—सरल आवर्त गति का विस्थापन समीकरण निम्नलिखित है—
y = a * sin omega*t जहाँ y = विस्थापन, a = आयाम तथा omega*t कला है, जिसमें omega = (2π)/T,
जहाँ T आवर्तकाल तथा समय है ।
प्रश्न 6. किस स्थिति में सरल आवर्त गति करते हुए कण का वेग अधिकतम होता है ?
उत्तर—जब सरल आवर्त गति करते हुए कण साम्य स्थिति से गुजरता है तो उसका वेग अधिकतम होता है।
प्रश्न 7. अधिकतम विस्थापन की स्थिति में सरल आवर्त गति करते हुए कण का वेग कितना होता है ?
उत्तर- शून्य ।
प्रश्न 8. जब सरल आवर्त गति करते हुए कण साम्य स्थिति से गुजरता है तो उसका त्वरण कितना होता है ?
उत्तर— शून्य ।
प्रश्न 9. अधिकतम विस्थापन की स्थिति में सरल आवर्त गति करते हुए कण का त्वरण कितना होता है ?
उत्तर—अधिकतम ।
प्रश्न 10. सरल आवर्त गति की प्रमुख विशेषताओं को लिखें ।
उत्तर—सरल आवर्त गति की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं— (क) यह गति आवर्ती होती है। (ख) वस्तु सरल रेखा में साम्य स्थिति के दोनों तरफ गति करता है । (ग) वस्तु का त्वरण साम्य स्थिति से विस्थापन के समानुपाती होता है । (घ) त्वरण की दिशा सदैव साम्य स्थिति की तरफ होती है ।
प्रश्न 11. बल नियतांक या स्प्रिंग नियतांक क्या है ?
उत्तर— स्प्रिंग की लम्बाई में एकांक वृद्धि या संकुचन उत्पन्न करने के लिए आवश्यक बल को उसका बल नियतांक या स्प्रिंग नियतांक कहते हैं।
प्रश्न 12. बल नियतांक का SI मात्रक लिखें ।
उत्तर— न्यूटन प्रति मीटर ।
प्रश्न 13. बल नियतांक का विमीय सूत्र लिखें ।
उत्तर- [ M * L ^ 0 * T ^ - 2 ]
प्रश्न 14. किसी दी गयी स्प्रिंग के लिए भारी पिंड का आवर्तकाल हल्के पिंड की अपेक्षा कैसा होता है ?
उत्तर—अधिक ।
प्रश्न 15. स्प्रिंग से संलग्न (जुड़े ) पिंड की गति कैसी होती है ?
उत्तर- सरल आवर्त गति ।
प्रश्न 16. सरल आवर्त गति करते हुए कण की सम्पूर्ण ऊर्जा कैसी होती है ?
उत्तर— नियत तथा वह आवृत्ति के वर्ग एवं आयाम के वर्ग के समानुपाती होती है।
प्रश्न 17. आयाम के कम होने पर सरल लोलक की गति कैसी होती है ?
उत्तर—सरल आवर्त गति ।
प्रश्न 18. सरल लोलक के आवर्तकाल का व्यंजक लिखें ।
उत्तर- सरल लोलक के आवर्तकाल, T = 21 होता है, जहाँ । सरल लोलक की प्रभावी लम्बाई तथा g गुरुत्वीय त्वरण है ।
प्रश्न 19. सेकेंडी लोलक का आवर्तकाल कितना होता है ?
उत्तर-2 सेकेंड ।
प्रश्न 20. पृथ्वी के केन्द्र पर सरल लोलक का आवर्तकाल क्या होगा ?
उत्तर- पृथ्वी के केन्द्र पर गुरुत्वीय त्वरण g = 0 होने से सरल लोलक का आवर्तकाल अनन्त होगा अर्थात् लोलक दोलन नहीं करेगा ।
प्रश्न 21. स्प्रिंग की लम्बाई बढ़ाने पर उसके दोलनकाल पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर—दोलनकाल बढ़ जाता है ।
प्रश्न 22. क्या किसी लोलक का आवर्तकाल एक दिन हो सकता है ?
उत्तर— नहीं, अनन्त लम्बाई के सरल लोलक का अधिकतम आवर्तकाल 84.6 मिनट होता है ।
_______________________________________
Read more
0 टिप्पणियाँ