कक्षा- 11वीं भौतिकि चैप्टर तरंगें (waves) का सभी महत्वपूर्ण अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर ||

इस पोस्ट में हम लोग कक्षा ग्यारहवीं के भौतिकी का चैप्टर तरंगें (waves)  का महत्वपूर्ण अति लघु उत्तरीय प्रश्नों को देखने वाले हैं Class 11th Physics Chapter Waves Short Question 


अतिलघु उत्तरीय प्रश्नात्तर


प्रश्न 1. यांत्रिक तरंगों के दो उदाहरण दें ।

उत्तर- ध्वनि तरंगें, जल की तरंगें, स्प्रिंग की तरंगें ।


प्रश्न 2. कौन-सी तरंगें केवल द्रव्यात्मक माध्यम में ही संचरित होती हैं ?

उत्तर- यांत्रिक तरंगें ।


प्रश्न 3. कौन-सी तरंगों के संचरण के लिए माध्यम की उपस्थिति नहीं होती है ?

उत्तर- विद्युत चुम्बकीय तरंगें ।

प्रश्न 4. यांत्रिक तरंग संचरण के लिए माध्यम में कौन-सी आवश्यक गुण होने चाहिए ?

उत्तर- प्रत्यास्थता, जड़त्व और कम प्रतिरोधी ।


प्रश्न 5. यांत्रिक तरंगों के प्रकारों के नाम लिखें

उत्तर- अनुप्रस्थ तरंगें तथा अनुदैर्ध्य तरंगें ।


प्रश्न 6. कौन-सी तरंगें भृंग एवं गर्त के रूप में आगे बढ़ती हैं ?

उत्तर- अनुप्रस्थ तरंगें ।

प्रश्न 7. कौन-सी तरंगें संपीडन और विरलन के रूप में आगे बढ़ती हैं ?

उत्तर- अनुर्दर्घ्य तरंगें ।


प्रश्न 8. श्रव्यता की सीमा क्या है ?

उत्तर- 20 हर्ट्ज से 20 x 103 हर्ट्ज की आवृत्ति सीमा ।


 प्रश्न 9. अवश्रव्य तरंगें क्या हैं ?

उत्तर- जिन तरंगों की आवृत्तियाँ 20 हर्ट्ज से कम होती है, उन्हें अवश्रव्य तरंगें कहते हैं ।



प्रश्न 10. परश्रव्य तरंगें किसे कहते हैं ?

उत्तर- जिन तरंगों की आवृत्तियाँ 20 * 10 ^ 3 Hz से अधिक होती हैं उन्हें पराश्रव्य तरंगें कहते हैं ।


प्रश्न 11. तरंग चाल क्या है ?

उत्तर- किसी तरंग द्वारा एकांक समय (सेकेंड) में तय की गयी दूरी को उसका तरंग चाल कहते हैं।


प्रश्न 12. तरंग वेग तथा कण वेग क्या है ?

उत्तर- तरंग वेग वह नियत वेग है जिससे की माध्यम में वह संचरित होती है, किन्तु कण का वेग प्रत्येक क्षण बदलता रहता है। एक ही समय पर विभिन्न कणों का वेग विभिन्न होता है ।


प्रश्न 13. हवा में ध्वनि का वेग कितना होता है ?

उत्तर- 332 मीटर/सेकेंड ।


प्रश्न 14. लोहे में ध्वनि का वेग कितना होता है ?

उत्तर- 5096 मीटर/सेकेंड ।


प्रश्न 15. ध्वनि के वेग पर ताक्रम की क्या प्रभाव पड़ता है ? उत्तर- ध्वनि का वेग माध्यम के परम तापक्रम के वर्गमूल के अनुक्रमानुपाती होता है। अर्थात् तापक्रम के बढ़ने से ध्वनि का वेग बढ़ता है 


प्रश्न 16. एक डिग्री सेल्सियस तापक्रम की वृद्धि से ध्वनि के वेग में क्या परिवर्तन होता है ?

उत्तर- ध्वनि का वेग 0.61 मीटर प्रति सेकेंड से बढ़ जाता है ।


प्रश्न 17. तरंग फलन क्या है ?

उत्तर- गतिशील तरंग स्पन्द का गणितीय निरूपण करने वाले फलन को तरंग फलन कहते हैं ।


प्रश्न 18. ध्वनि तरंगों के अध्यारोपण से कौन-सी घटनाएँ परिलक्षित होती हैं ?

उत्तर- व्यतिकरण, अप्रगामी तरंगों का निर्माण तथा निस्पन्द ।


प्रश्न 19. प्रतिध्वनि क्या है ? 

उत्तर- किसी दृढ़ परिसीमा से ध्वनि के परावर्तन के कारण उसकी होने वाली पुनरावृत्ति की घटना को प्रतिध्वनि कहते हैं ।


प्रश्न 20. श्रवण निर्बंध के कारण ध्वनि का प्रभाव हमारे कान पर कितने समय तक होता है ?

उत्तर- 0.1 सेकेंड ।


प्रश्न 21. तनी हुई डोरी में किस प्रकार के संनादी उत्पन्न होते हैं ?

उत्तर- सम तथा विषम दोनों प्रकार के संनादी ।


प्रश्न 22. बंद ऑर्गन नली में किस प्रकार के संनादी उत्पन्न होते हैं ?

उत्तर- केवल विषम संनादी ।


प्रश्न 23. खुले ऑर्गन नली में किस प्रकार के संनादी उत्पन्न होते हैं ? 

उत्तर- सम तथा विषम दोनों संनादी ।


प्रश्न 24. किस प्रकार के ऑर्गन नली द्वारा उत्पन्न स्वर मधुर होते हैं ?

उत्तर- खुली आर्गन नली द्वारा । 



प्रश्न 25. विस्पन्द की क्या शर्तें हैं ?

उत्तर- विस्पन्द की निम्नलिखित शर्तें हैं-

(क) दोनों तरंगों की आवृत्तियाँ लगभग बराबर हो 

(ख) दोनों तरंगों के आयाम बिल्कुल बराबर हो तथा

 (ग) दोनों तरंगें एक ही दिशा में एक ही रेखा में गतिशील हो । 

प्रश्न 26. विस्पन्दों के क्या उपयोग हैं ?

उत्तर- विस्पन्दों के निम्नलिखित उपयोग हैं-

(क) किसी स्वरित्र की आवृत्ति ज्ञात करना, (ख) वाद्य यंत्रों का स्वर मिलाना, (ग) खानों में खतरनाक गैसों का पता लगाना और (घ) संकरण विधि से ध्वनि उत्पन्न करना ।


प्रश्न 27. डॉप्लर प्रभाव के क्या उपयोग हैं ? 

उत्तर- डॉप्लर प्रभाव के निम्नलिखित उपयोग हैं-

(क) तारों की चाल ज्ञात करना, (ख) गतिशील वायुयानों या पनडुब्बियों की चालों का आकलन करना, (ग) सूर्य के घूर्णन की चाल मापना तथा (घ) कृत्रिम उपग्रहों के वेग ज्ञात करना ।


प्रश्न 28. ध्वनि की प्रबलता का मापक क्या है ?

 उत्तर- बेल या डेसिबल ।


प्रश्न 29. विक्षेपक माध्यम में संचरण के समय स्पन्द की आकृति विकृत क्यों हो जाती है ?

उत्तर- क्योंकि स्पन्द में कई तरंगदैर्घ्य होते हैं। जब स्पन्द किसी विक्षेपक माध्यम से होकर गुजरता है तो विभिन्न तरंगदैघ्यों की चाल विभिन्न होती है। इसलिए स्पन्द विकृत हो जाता है ।


प्रश्न 30. किसी नली से निकलने वाली स्वर की आवृत्ति किन-किन बातों पर निर्भर करती है ?

उत्तर- नली की लम्बाई तथा ध्वनि की चाल पर ।


प्रश्न 31. किसी तार पर तनाव उत्पन्न करने वाले भार को जल में डूबा देने पर उसकी आवृत्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

उत्तर- जल में डुबाने पर भार पर ऊपर की तरफ उत्क्षेप बल लगता है जिससे तार पर तनाव कम हो जाता है। अतः सूत्र n समानुपाती √(T) के अनुसार तार की आवृत्ति कम हो जाती है ।


प्रश्न 32. वायलिन और वीणा से उत्पन्न स्वरों की आवृत्ति समान होने पर भी हम उनके स्वरों को क्यों पहचान लेते हैं ?

उत्तर- क्योंकि यह ध्वनि की गुणता के कारण होता है। विभिन्न वाद्य यंत्रों से उत्पन्न स्वरों में संनादी की संख्या तथा आपेक्षिक तीव्रता विभिन्न होती है। फलस्वरूप, हम वायलिन तथा वीणा से उत्पन्न स्वरों को आसानी से पहचान लेते हैं।


प्रश्न 33. ध्वनि के वेग (v), आवृत्ति (7) तथा तरंगदैर्घ्य (lambda) में क्या संबंध है ?

उत्तर- ध्वनि का वेग v = n*lambda |


प्रश्न 34. भवन ध्वनिकी क्या है ?

उत्तर- भवन-ध्वनिकी उस व्यवस्था को कहते हैं जिसके कारण भवन या हॉल के प्रत्येक बिंदु पर ध्वनि स्पष्ट सुनाई देती है ।


 प्रश्न 35. द्रव्यात्मक माध्यम में अनुदैर्घ्य तरंग की चाल का सूत्र लिखें ।

उत्तर- v = √(E/d)  जहाँ E यंग का प्रत्यास्थता गुणांक तथा d माध्यम का घनत्व है । 


प्रश्न 36. प्रगामी तरंगों के कलान्तर और पथान्तर में क्या संबंध है ?

उत्तर- कलान्तर = (2π)/lambda × पथान्तर  होता है, जहाँ lambda  तरंगदैर्घ्य है ।


प्रश्न 37. अप्रगामी तरंगें कब उत्पन्न होती हैं ?

उत्तर- जब समान आयाम और आवृत्ति की दो तरंगें विपरित दिशा में चलकर अध्यारोपित होती हैं।


प्रश्न 38. क्या कारण है कि दोलन करते हुए लोलक से कोई ध्वनि सुनाई नहीं देती है ?

उत्तर- क्योंकि दोलनों की आवृत्ति बहुत कम होती है ।


प्रश्न 39. यदि एक तारा पृथ्वी से दूर भागे तो पृथ्वी पर प्रेक्षक को तारे का तरंगदैर्ध्य कैसा प्रतीत होगा ?

उत्तर- बढ़ता हुआ प्रतीत होगा ।


प्रश्न 40. डॉप्लर प्रभाव (सिद्धान्त) क्या बताता है ? 

उत्तर- तारत्व (आवृत्ति) में परिवर्तन के विषय में बताता है ।


प्रश्न 41. एक ध्वनि स्रोत तथा श्रोता एक-दूसरे के सापेक्ष स्थिर हैं। यदि ध्वनि की चाल बदल जाए तो श्रोता द्वारा सुना गई ध्वनि के किस कारक में परिवर्तन नहीं होगा ?

उत्तर- आवृत्ति में ।


प्रश्न 42. विस्पन्द आवृत्ति कितनी होती है ? 

उत्तर- आवृत्तियों के अन्तर के बराबर ।


प्रश्न 43. अप्रगामी तरंगों में आयाम कहाँ पर अधिकतम तथा न्यूनतम होता है ?

उत्तर- प्रस्पन्द पर अधिकतम तथा निस्पन्द पर न्यूनतम ।

 Read more

Class 11th Physics Chapter दोलन





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo