बहुलक (Polymer) Chapter Most Important Objective Question Answer || Class 12th Chemistry Bahulak Chapter Objective Question

12th class Chemistry का एक सबसे आसान चैप्टर बहुलक(Polymer) जिससे बोर्ड एग्जाम में हर बार बहुत सारे वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बहुलक(Polymer) का all to all ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बताने वाले हैं जो आप के परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है इसीलिए सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, bahulak chapter ka objective question answer class 12th chemistry 

 UNIT-XV: POLYMERS

1. निम्न में कौन-सा प्राकृतिक बहुलक है? [2021)
(A) प्रोटीन
(B) नायलॉन 6
(C) ब्यूना-S 
(D) टेरीलीन
Answer - (A) प्रोटीन

2. बेकेलाइट, फिनॉल से किसके साथ अभिक्रिया द्वारा प्राप्त होता है?
(A) ऐसिटल्डिहाइड 
(B) एसिटल 
(C) फार्मल्डिहाइड 
(D) क्लोरोबेंजीन
Answer - (C) फार्मल्डिहाइड

3. कोप्रोलैक्टम किसका मोनोमर है (2009)
(A) नाइलोन-6
(B) नाइलोन-6, 6
(C) नाइलोन-2-नाइलोन-6
(D) टेरीलीन
Answer - (A) नाइलोन-6

4. निम्नलिखित में से कौन संघनक बहुलक नहीं है?
[2010]
(A) ग्लाइपटल 
(B) नाइलोन-6, 6
(C) हेकॉन
(D) PTFE
Answer - (D) PTFE

5. निम्न में कौन बायोडिग्रेडेबल बहुलक है?
[2011]
(A) सेल्युलोज
(B) पॉलीथीन
(C) पीवीसी
(D) नायलॉन 6,6 
Answer - (A) सेल्युलोज

6. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है 2017A
(A) ब्यूटाडीन
(B) एथीन 
(D) आइसोप्रीन
(C) स्टाइरीन
Answer - (C) स्टाइरीन

7. ब्यूना - N तथा ब्यूना-S है- [2019]
(A) प्राकृतिक रबर
(B) संश्लेषित रबर 
(C) लेटेक्स 
(D) पॉलीथीन
Answer - (B) संश्लेषित रबर

8. पॉलीथीन का एकलक है-
(A) एथीन
(B) इथेन 
(C) एथाइन 
(D) एथेनॉल
Answer - (A) एथीन

9. नाइलॉन 6.6 के एकलक का नाम है-
(A) कैप्रोलैक्टम
(B) हेक्सामेथिलीनहार्डऐमीन तथा ऐडिपिक अम्ल
(C) फिनॉल तथा फॉर्मेल्डीहाइड 
(D) मेलैमीन तथा फॉर्मेल्डीहाइड

Answer - (B) हेक्सामेथिलीनहार्डऐमीन तथा ऐडिपिक अम्ल

Class 12 Chemistry Chapter 15 बहुलक ( Polymers ) Objective Questions In Hindi
------------------------------------------------
10 . नाइलन 2 नाइलॉन 6 है 
(A) पॉलीएस्टर (B) पॉलीयूरेथेन
(C) पॉलीऐमाइड (D) उपरोक्त कोई नहीं 
Answer - (C) पॉलीऐमाइड

11. निम्नलिखित में से कौन श्रृंखला वृद्धि बहुलक है?
(A) स्टार्च
(B) न्यूक्लीक अम्ल 
(C) पॉलीस्टारीन 
(D) प्रोटीन
Answer - (C) पॉलीस्टारीन

12. निम्नलिखित में से कौन अल्प घनत्व पॉलिथीन के लिए सत्य नहीं है?
(A) अत्यधिक शाखित संरचना
(B) कठोर
(C) विद्युत की अल्पचालक
(D) उपरोक्त सभी
Answer - (D) उपरोक्त सभी

13. ब्यूना S रबर का एकलक है। 
(A) वाइनिल क्लोराइड तथा सल्फर
(B) ब्यूटाडाइन
(C) स्टाइरीन एवं ब्यूटाडाइन 
(D) आइसोप्रीन एवं ब्यूटाडाइन
Answer - (C) स्टाइरीन एवं ब्यूटाडाइन

14. डेक्रॉन एक उदाहरण है
(A) पॉलिएस्टर 
(B) पॉलियूरे थीन
(C) पॉलिएमाइड
(D) पॉलिप्रोपाइलीन
Answer - (A) पॉलिएस्टर 

15. ब्यूना - N बहुलक है
(A) ब्यूटाडाइन एवं आइसोप्रीन
(B) ब्यूटाडाइन एवं एक्राइलोनाइट्रीन
(C) आइसोप्रीन एवं इथाइलीन डाइएमीन 
(D) आइसोप्रीन एवं ब्यूटाइल डाइएमीन
Answer - (B) ब्यूटाडाइन एवं एक्राइलोनाइट्रीन

16. निम्नलिखित में तापदृढ़  बहुलक (Thermosetting polymer) है 
(A) नाइलॉन 6 (B) बैकेलाइट
(C) नाइलॉन 6,6 (D) SBR
Answer -  (B) बैकेलाइट

17. प्रबल अंतर आण्विक बल जैसे हाइड्रोजन बंधन कार्य करता है
(A) प्रत्यास्थ बहुलक
(B) रेशे
(C) तापसुघट्य बहुलक 
(D) तापद बहुलक
Answer - (B) रेशे

18. जैव निम्नीकरण बहुलक जो ग्लाइसीन तथा एमीनोकैप्रोइक अम्ल से प्राप्त होता है।
(A) नाइलॉन 2- नाइलॉन 6
(B) PHBV
(C) ब्यूना N 
(D) नाइलॉन 6,6
Answer - (A) नाइलॉन 2- नाइलॉन 6

19. नाइलॉन 6,6 का निर्माण किसका संघनन होता है?
(A) फिनॉल व फार्मल्डिहाइड
(B) यूरिया व फार्मल्डिहाइड
(C) एडीपिक अम्ल व हेक्सामेथिलीनडाइऐमीन
(D) एथिलीन ग्लाइकल व थैलिक अम्ल 
Answer - (C) एडीपिक अम्ल व हेक्सामेथिलीनडाइऐमीन

20. निम्न में से कौन-सा रेसा पॉलिएमाइड का बना होता है?
(A) डेक्रान 
(B) आरलान
(C) नाइलॉन
(D) रेयान
Answer - (C) नाइलॉन

21. कैपरोलैक्टम के प्रयोग द्वारा बनने वाला संश्लेषित
बहुलक कहलाता है- 
(A) टेरीलीन
(B) टेफ्लॉन
(C) नाइलॉन 6 
(D) नियोप्रीन
Answer - (C) नाइलॉन 6

22. निम्न में से नानस्टिक खाना बनाने वाले बर्तनों में क्या प्रयुक्त होता है?
(A) PVC
(B) पॉलिस्टाइरीन 
(C) पॉलिएथिलीन टैट्रायलेट
(D) पॉलिटैट्राफ्लोरोएथिलीन 
Answer - (D) पॉलिटैट्राफ्लोरोएथिलीन

23. टेफ्लॉन किसका बहुलक है?
(A) टैट्राफ्लोरोएथिलीन (B) टैट्राआयडोएथिलीन
(C) टैट्राब्रोमोएथिलीन (D) टैट्राक्लोरोएथिलीन
Answer - (A) टैट्राफ्लोरोएथिलीन

24. नाइलाॅन-6,6 है
(A) पॉलिमाइड (B) पॉलिएस्टर
(C) पॉलिस्टइरीन (D) पॉलिविनाइल
Answer - (A) पॉलिमाइड

[25] निम्न में से संघनन बहुलक है 
(A) टेफ्लॉन (B) पॉलिस्टरीन
(C) PVC (D) डेक्रान
Answer - (D) डेक्रान

26. टेफ्लॉन, स्टाइरान व नियोप्रीन सभी है-
(A) सहबहुलक
(B) संघनन बहुलक
(C) समबहुलक 
(D) एकलक
Answer - (C) समबहुलक

27. निम्नलिखित में जैव निम्नीकरण (Biodegrada -ble) बहुलक है।
(A) पॉलीथीन
(B) बैकेलाइट
(C) PHBV 
(D) PVC
Answer - (C) PHBV

28. नाइलॉन 6.6 नहीं है-
(A) संघनन बहुलक (B) पॉलीएमाइड
(C) (A) तथा (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
Answer - (D) इनमें से कोई नहीं

29. कैप्रोलैक्टम का संघनन प्रतिफल है 
(A) नाइलॉन 6 (B) नाइलॉन 6.6
(C) नाइलॉन 6.0 (D) नाइलॉन 6,10 
Answer - (A) नाइलॉन 6

30. ग्लिपटल बहुलक प्राप्त होता है ग्लाइकॉल के निम्न की अभिक्रिया से
(A) मैलनिक अम्ल (B) थैलिक अम्ल 
(C) मैलेइक अम्ल (D) टरथैलीक अम्ल 
Answer - (B) थैलिक अम्ल

31. किस बहुलक का उपयोग औषधों के नियंत्रित मोचन में होता है?
(A) SBR
(B) PTFE
(C) PHBV 
(D) PAN
Answer - (C) PHBV

32. CF2 = CF2 एक एकलक है 
(A) टेफ्लॉन का (B) नाइलॉन का
(C) ग्लिपटल का (D) ब्यूना-S
Answer - (A) टेफ्लॉन का

33. निम्नलिखित के बीच अभिक्रिया का बहुलक बैकेलाइट है-
(A) फॉरमलडिहाइड तथा NaOH 
(B) एनीलीन तथा यूरिया
(C) फेनॉल एवं मिथेनल
(D) फेनॉल तथा क्लोरोफार्म 
Answer - (C) फेनॉल एवं मिथेनल

34. निम्नलिखित में कौन पूर्णतः फ्लोरीनेटेट बहुलक है?
(A) PVC
(B) थाइकोल
(C) टेफलॉन
(D) निओप्रीन
Answer - (C) टेफलॉन

35. डेक्रान एक बहुलक है 
(A) ग्लाइकॉल तथा फॉरमल्डिहाइड का 
(B) ग्लाइकॉल तथा फेनॉल का
(C) ग्लाइकॉल तथा पैलिक अम्ल का
(D) ग्लाइकॉल तथा टरथैलीक अम्ल का 
Answer - (D) ग्लाइकॉल तथा टरथैलीक अम्ल का

36. नाइट्रोजन युक्त बहुलक है
(A) बैकेलाइट
(B) डेक्रॉन
(C) रबर
(D) नाइलॉन 6,6
Answer - (D) नाइलॉन 6,6

37. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक बहुलक है?
(A) प्रोटीन
(B) सेल्युलोज 
(C) स्टार्च 
(D) उपरोक्त सभी
Answer - (D) उपरोक्त सभी

38. निम्नलिखित में से कौन अर्ध-संश्लेषित बहुलक है?
(A) पॉलीथीन
(B) नाइलॉन 6,6
(C) ब्यूना-S
(D) सेलुलोस ऐसीटेट (रेयॉन)
Answer - (D) सेलुलोस ऐसीटेट (रेयॉन)

39. ऑरलॉन अथवा ऐक्रिलन बहुलक है-
(A) CF2 = CHCN 
(B) CF2 = CF2
(C) C_{2}*H_{5}*CH = C*H_{2}
(D) C*H_{2} = CH - CH - C*H_{2}
Answer - (A) CF2 = CHCN

40. नियोप्रीन एक संश्लेषित रबर एक बहुलक
है -
(A) आइसोप्रीन का
(B) क्लोरोप्रीन का
(C) ऐकिलोनाइट्रायल
(D) प्रोपीन का
Answer - (B) क्लोरोप्रीन का

41. बूना - N, संश्लेषित रबर एक सहबहुलक है-
(A) H_{2}*C = CH - C(C*H_{3}) = C*H_{2} तथा H_{2}*C= CH - CH = C*H_{2}
(B) H_{2}*C = CH - CH = C*H_{2} तथा H_{5}*C_{6} - CH = C*H_{2}
(C) C*H_{2} = CH - CN FT C*H_{2} =CH-CH = C*H_{2} 
(D) H_{2}*C = CH - CN तथा H_{2}*C = C(C*H_{3}) - CH = C*H_{2}
Answer - (D) H_{2}*C = CH - CN तथा H_{2}*C = C(C*H_{3}) - CH = C*H_{2}

------------------------------------------------
बहुलक Objective Class 12th Chemistry 2023 | Polymer Objective Question Class 12th Chemistry
-------------------------------------------------
Read More
दैनिक जीवन में रसायन Objective Question (MCQ) || 12th Class Chemistry Chapter Chemistry in Everyday life MCQ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo