Class 12th Chemistry Chapter जैव-अणु Biomolecule vvi Objective Question Answer

12th class Chemistry का एक सबसे आसान चैप्टर जैव-अणु (Biomolecule) जिससे बोर्ड एग्जाम में हर बार बहुत सारे वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको जैव-अणु (Biomolecule)का all to all ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बताने वाले हैं जो आप के परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है इसीलिए सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, jab Anu chapter ka objective question answer class 12th chemistry 


 UNIT-XIV: BIOMOLECULES

1. ऐस्कॉर्बिल अम्ल है- [[2021]]
(A) विटामिन
(B) एंजाइम
(C) प्रोटीन
(D) ऐमीनो अम्ल
Answer-(A) विटामिन

2. विटामिन A कहलाता है- [[2021]]
(A) ऐस्कार्बिक अम्ल
(B) रेटिनॉल
(C) कैलसीफेरॉल 
(D) टोकोफेरॉल
Answer-(B) रेटिनॉल

3. मानव शरीर नहीं उत्पन्न करता है [[20214]]
(A) एंजाइम 
(B) DNA
(C) विटामिन
(D) हारमोन्स
Answer-(C) विटामिन

4. ग्लूकोज में काइरल कार्बन की संख्या है-[[2010]
(A) 6
(B) 5 
(C) 4
(D) 3
Answer-(C) 4

5. निम्नलिखित में कौन कार्बोहाइड्रेट है?
(A) थायमिन
(B) लैक्टोज
(C) ग्लिसरॉल
(D) इन्सुलीन
Answer-(B) लैक्टोज

6. DNA में थाइमीन दो हाइड्रोजन बंधन द्वारा किस भस्म से जुड़ा हुआ है? [[2010A]]
(A) एडेनीन
(B) साइटोसीन
(C) थाइमीन
(D) गुआनीन
Answer-(A) एडेनीन

7. एडेनोसीन निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है ? (2010)
(A) न्यूक्लियोटाइड 
(B) पाइरीमिडीन भस्म
(C) न्यूक्लियोसाइड
(D) प्यूरीन भस्म
Answer-(C) न्यूक्लियोसाइड

8. निम्न में से कौन पाइरीमिडीन भस्म नहीं है? (2010)
(A) यूरासिल
(B) साइटोसीन
(C) थाइमीन 
(D) गुआमीन
Answer-(D) गुआमीन

9. निम्नांकित सुगर में से सबसे मीठा कौन है?
(A) ग्लुकोज
(B) लैक्टोज
(C) सुक्रोज
(D) फ्रक्टोज
Answer-(D) फ्रक्टोज

10. इन्जाइम क्या है?
(A) कार्बोहाइड्रेट 
(B) लिपिड
(C) प्रोटीन
(D) उपर्युक्त कोई भी नहीं 
Answer-(C) प्रोटीन

11. कार्बोहाइडेट जो जलशित होकर तीन से लेकर दस मोनो सैकराइड इकाई प्रदान करते हैं, उसे कहा जाता है- 2019
(A) मोनो-सैकराइड (B) डाई सैकराइड
(C) ओलिगोसैकराइड (D) फैली सैकराइड
Answer-(C) ओलिगोसैकराइड

12 सूक्रोज का सूत्र है-[2019]
(A) C_{12}*H_{22}*O_{12} 
(B) C_{12}*H_{22}*O_{11} 
(C) C_{12}*H_{24}*O_{11}
(D) C_{12}*H_{22}*O_{10} 
Answer-(B) C_{12}*H_{22}*O_{11} 

13.  सूक्रोज का जलंशन देता है-
(A) ग्लूकोज का एक अणु 
(B) दो अणु ग्लुकोज
(C) एक अणु ग्लूकोज तथा फुक्टोज
(D) एक अणु ग्लूकोज तथा माल्टोज
Answer-(C) एक अणु ग्लूकोज तथा फुक्टोज

14 फुक्टोज है एक
(A) कीटोहैक्सेस 
(B) ऐल्डोहेक्ज
(C) हैक्सेसेकीटो 
(D) हैक्सेसेलडो
Answer-(A) कीटोहैक्सेस 

15 ग्लूकोस ब्रोमीन जल से ऑक्सीकृत होकर देता है।
(A) ग्लूकोनिक अम्ल
(B) सैकेरिक अम्ल
(C) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
(D) एडिपिक अम्ल
Answer-(A) ग्लूकोनिक अम्ल

कक्षा 12 रसायन विज्ञान अध्याय 14 जैविक अणु (जैव अणु) हिंदी में वस्तुनिष्ठ प्रश्न

16 स्टार्च की मोनोमेरिक (एकलक) इकाई है।
(A) ग्लूकोज
(B) फ्रक्टोज
(C) ग्लूकोज व फ्रक्टोज
(D) मेन्नोस
Answer-(A) ग्लूकोज

17 स्टार्च का जल अपघटन करने पर हम अन्त में प्राप्त करते हैं-
(A) ग्लूकोज 
(B) फ्रक्टोज
(C) दोनो
(D) सुक्रोज
Answer-(A) ग्लूकोज

18 सूक्रोस (इक्षु शर्करा) एक डाइसैकेराइड है जिसका एक अणु जल अपघटन से देता है।
(A) ग्लूकोस के दो अणु 
(B) ग्लूकोस के दो अणु + लैक्टोस के एक अणु
(C) ग्लूकोस के एक अणु + फ्रक्टोज के एक अणु
(D) फ्रक्टोज के दो अणु 
Answer-(C) ग्लूकोस के एक अणु + फ्रक्टोज के एक अण

19. ग्लूकोस के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) यह एक ऐल्डिोहेक्सोस है
(B) HI के साथ गर्म करने पर यह n हेक्सेन
देता है 
(C) यह फ्यूरेनस रूप में उपस्थिति रहता है
(D) इसका 2,4-DNP परीक्षण सकारात्मक
नहीं होता है
Answer-(C) यह फ्यूरेनस रूप में उपस्थिति रहता है

20 ग्लूकोस तथा फ्रक्टोज है- 
(A) मोनोसैकेराइड
(B) डाइसैकेराइड 
(C) ओलिगोसैकेराइड
(D) पॉलिसेकेराइड
Answer-(A) मोनोसैकेराइड

21. निम्नलिखित में से कौन डाइसैकेराइड है?
(A) सूक्रोस
(B) माल्टोस
(C) लैक्टोस 
(D) उपरोक्त सभी 
Answer-(D) उपरोक्त सभी

22. पॉलिसेकेराइड है-
(A) सेल्युलोज तथा स्टार्च 
(B) स्टार्च तथा ग्लाइकोजन
(C) सेल्युलोज एवं ग्लाइकोजन
(D) स्टार्च, सेलुलोज एवं ग्लाइकोजन
Answer- (D) स्टार्च, सेलुलोज एवं ग्लाइकोजन


23 विटामिन B2 है -
(A) थायमीन
(B) राइबोफ्लोबिन
(C) ऐस्कोर्बिक अम्ल 
(D) पिरिडॉक्सिन
Answer-(B) राइबोफ्लोबिन


24 पिरिडॉक्सिन को जाना जाता है- 
(A) विटामिन B 2
(B) विटामिन B 6
(C) विटामिन B 12
(D) विटामिन B 1
Answer-(B) विटामिन B 6


25. विटामिन B12 में होता है-
(A) Fe(II) 
(B) Co(III)
(C) Zn (II) 
(D) Ca(ll)
Answer-(B) Co(III)


26. विटामिन C है-
(A) सीट्रीक अम्ल
(B) लैक्टिक अम्ल 
(C) एसकोरविक अम्ल
(D) पारासीटामोल
Answer-(C) एसकोरविक अम्ल


27 निम्नलिखित अम्लों में से कौन-सा अम्ल एक विटामिन है?
(A) ऐस्पार्टिक अम्ल (B) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
(C) एडिपिक अम्ल (D) सैकेरिक अम्ल
Answer-(B) ऐस्कॉर्बिक अम्ल


28. निम्नलिखित B-समूह के विटामिनों में से कौन सा हमारे शरीर में संग्रहित हो सकता हैं-
(A) विटामिन B (B) विटामिन B2
(C) विटामिन B (D) विटामिन B12
Answer-(D) विटामिन B12


29. पेप्टाइड बंध के निर्माण में निकलने वाले अणु का नाम है.
(A) अम्ल 
(B) एमीन
(C) जल
(D) ऐल्कोहॉल
Answer-(C) जल


30. निम्नलिखित में से कौन न्यूक्लीक अम्ल का निर्माण नहीं करते हैं?
(A) यूरेसिल 
(B) राइबोस शर्करा
(C) फास्फोरिक अम्ल
(D) ग्वानीडीन
Answer-(D) ग्वानीडीन


31. न्यूक्लिक अम्ल में, न्यूक्लिओटाइडस एक-दूसरे से जुड़े होते हैं- 
(A) हाइड्रोजन बन्ध द्वारा
(B) पेप्टाइड बन्ध द्वारा
(C) ग्लाइकोसाइड संपर्क द्वारा
(D) फॉस्फेट समूह द्वारा 
Answer-(D) फॉस्फेट समूह द्वारा 


32. ज्वीटर आयन का निम्न में से कौन-सा उदाहरण है?
(A) यूरिया
(B) ग्लाइसिन हाइड्रोक्लोराइड
(C) अमोनियम एसीटेट
(D) α - ऐलानिन
Answer-(D) α - ऐलानिन


33. ज्वीटर आयन बनाने में कौन समर्थ है?
(A) CH3 NO 2 
(B) CH3COOH
(C) CH C*H_{2}*N*H_{2}
(D) H2NCH2 COOH 
Answer-(D) H2NCH2 COOH


34. इनमें कौन-सा बड़ा अणु नहीं है?
(A) DNA
(B) मण्ड
(D) इन्सुलिन
(C) पामीटेट
Answer-(C) पामीटेट


35. DNA में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षार उपस्थित नहीं है?
(A) ऐडेनीन
(B) थायमीन
(C) साइटोसीन
(D) यूरेसिल
Answer-(D) यूरेसिल


36. DNA और RNA में चार क्षार होते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा क्षार RNA में उपस्थित नहीं है?
(A) ऐडेनीन 
(B) यूरेसिल
(C) थायमीन
(D) साइटोसीन
Answer-(C) थायमीन


Read More
बहुलक (Polymer) Chapter Most Important Objective Question Answer || Class 12th Chemistry Bahulak Chapter Objective Question 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo