दैनिक जीवन में रसायन Objective Question (MCQ) || 12th Class Chemistry Chapter Chemistry in Everyday life MCQ

Hello Students तो आज हम आपको इस आर्टिकल में 12th class Chemistry का एक सबसे आसान चैप्टर दैनिक जीवन में रसायन जिससे बोर्ड एग्जाम में हर बार बहुत सारे वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको दैनिक जीवन में रसायन CHEMISTRY IN EVERYDAY LIFE का all to all ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बताने वाले हैं जो आप के परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है इसीलिए सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें दैनिक जीवन में रसायन कक्षा 12 || 


CHEMISTRY IN EVERYDAY LIFE

दैनिक जीवन में रसायन MCQ

1. निम्नलिखित में कौन कृत्रिम मीठा अभिकर्त्ता है?[2021A]
(B) ऐस्परटेम
(A) सैकरीन
(C) सोडियम साइक्लोमेट
(D) इनमें से सभी
Answer- (D) इनमें से सभी

2. वह पदार्थ जो शरीर के ताप को कम करता है, कहलाता है [2010,2021]
(A) ज्वरनाशी (B) पीड़ाहारी
(C) प्रतिजैविक (D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (A) ज्वरनाशी

3. निम्न में से किसमें मैग्नीशियम है? [2021]
(A) क्लोरोफिल 
(B) हीमोसायनिन 
(C) कार्बोनिक ऐनहाइड्रेज
(D) विटामिन B 12
Answer- (A) क्लोरोफिल 

4. क्लोरमफेनिकॉल है, [2010]
(A) एन्टिबायोटीक (B) एनालजेसिक
(C) एन्टिपायरेटिक (D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (A) एन्टिबायोटीक

5. टाइफायड में प्रयुक्त होने वाला प्रतिजैविक कौन है?
[2017A] 
(A) पेनिसिलिन (B) क्लोरमफेनिकॉल
(C) टेरामाइसिन (D) सल्फाडाइजीन
Answer- (B) क्लोरमफेनिकॉल

6. पेट में अत्यधिक अम्ल को बनने से रोका जा 
सकता है- [2019]
(A) प्रत्यम्ल
(B) पीड़ाहारी
(C) ज्वरनाशी
(D) प्रतिजैविक
Answer- (A) प्रत्यम्ल

7. ऐन्टीपयरेटिक का उपयोग होता है
(A) दर्द निवारण के लिए
(B) शारीर के ताप को कम करने के लिए 
(C) माइक्रोओंगेनिज्म को मारने के लिए
(D) अवसाद को कम करने के लिए
Answer- (B) शारीर के ताप को कम करने के लिए 

8. कौन बहुल उपयोगी ऐन्टीबायोटिक है? 
(A) पारासिटामोल (B) पेन्सीलीन
(C) एसपीरीन (D) क्लोरोफेनिकॉल
Answer- (D) क्लोरोफेनिकॉल

9 वह दवाई जो ज्वरनाशी व दर्दनाशक है
(A) क्लोरोक्विन
(B) पेनिसिलीन
(C) क्लोरोप्रोमाजाइन 
(D) पैरासिटामिडोफीनॉल
Answer- (D) पैरासिटामिडोफीनॉल

10. 2- एसिटाक्सिबेन्जोइक अम्ल है । 
(A) एंटीबायोटिक (B) एस्प्रिन
(C) एंटीसेप्टिक (D) मारडेन्टडाय 
Answer- (B) एस्प्रिन

11. एस्प्रिन है एक-
(A) एण्टीबायोटिक (B) ज्वरनाशी
(C) एंटीसेप्टिक (D) इनमें से कोई नहीं 
Answer- (B) ज्वरनाशी

12. एड्स रोकने के लिए प्रयुक्त दवा है-
(A) एल० एस० डी० (B) बी० एच० ए०
(C) ए० जेड० टी०    (D) वाइथनॉल
Answer- (C) ए० जेड० टी०

13. पारासिटामॉल का उपयोग किया जाता है
(A) जीवाणुनाशी के रूप में (B) प्रतिमलेरियल के रूप में
(C) बुखार कम करने में      (D) ऑर्सेनिकल
Answer- (C) बुखार कम करने में 

14. क्लोरेम्फेनिकॉल है
(A) एक प्रतिजनन औषधि
(B) प्रतिहिस्टैमिन
(C) प्रतिरोधी तथा विसंक्रामी 
(D) ब्राड स्पेक्ट्रॉम प्रतिजीवाणु
Answer- (D) ब्राड स्पेक्ट्रॉम प्रतिजीवाणु

15 डेटाॅल में प्रतिरोधी उपस्थित है
(A) क्वालीन
(B) क्लोरोजाइलिनाॅल
(C) बिथिओनल
(D) कोई नहीं
Answer- (B) क्लोरोजाइलिनाॅल

16. एस्प्रिन  का रासयनिक नाम है-
(A) मेथिल बेंजोएट
(B) हाइड्रोक्लोइक अम्ल
(C) एसीटाइल शैलीसाइलिक अम्ल
(D) इथाइल सैलीसाइलेट 
Answer- (C) एसीटाइल शैलीसाइलिक अम्ल

17 निम्न में कौन प्रतिअवसादक के रूप में व्यवह्रत होता है?
(A) एक्वानील     (B) नेप्रोजेन
(C) टेट्रासाइक्लीन (D) क्लोरमफेनॉल
Answer- (A) एक्वानील 

18. निम्नलिखित में कौन भोजन के पोषण मान को नहीं बढ़ता है?
(A) खनिज
(B) कृत्रिम मंधुरक 
(C) विटामिन
(D) एमीनो अम्ल
Answer- (B) कृत्रिम मंधुरक 

19 बिथियोनल का साबुन में उपयोग किया जाता
है, यह कार्य करता है
(A) बफरिंग एजेन्ट 
(B) एन्टीसेप्टिक
(C) सोफ्टनर
(D) शुष्कक
Answer- (B) एन्टीसेप्टिक

20. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य नहीं है? 
(A) साबुन में कुछ प्रतिरोधी (antiseptic) मिलाया जाता है।
(B) कुछ विसंक्रामी (disinfectants) का तनु विलयन प्रतिरोधी के रूप में व्यवहुत होता है 
(C) विसंक्रामी एक प्रतिसूक्ष्मजैविक है
(D) प्रतिरोधी औषधि ली जा सकती है 
Answer- (D) प्रतिरोधी औषधि ली जा सकती है 

21. प्रतिजननक्षमता औषध के लिए कौन-सा कथन सही है?
(A) इसमें सिर्फ एस्ट्रोजन रहता है
(B) इसमें सिर्फ प्रोजेस्टेरोन रहता है
(C) इसमें एस्ट्रोजन तथा प्रोजेस्टेरोन के व्युत्पन्न का मिश्रण रहता है
(D) प्रोजेस्टेरोन अण्डोत्सर्ग की वृद्धि करता है। 
Answer- (C) इसमें एस्ट्रोजन तथा प्रोजेस्टेरोन के व्युत्पन्न का मिश्रण रहता है

22 ऐस्पिरिन के लिए कौन-सा कथन सत्य नहीं है? 
(A) ऐस्पिरिज एक स्वापक पीड़ाहारी (Narcotic analgesic) है
(B) यह दर्द को कम करने में प्रभावी है 
(C) यह रक्त के थक्के न बनने देने को प्रभावी है
(D) यही तंत्रकीय सक्रिय औषध है 
Answer- (A) ऐस्पिरिज एक स्वापक पीड़ाहारी (Narcotic analgesic) है

23 संकीर्ण स्पेक्ट्रम प्रतिजीवाणु किसके प्रति सक्रिय है,
(A) ग्राम-ग्राही (gram positive) या ग्राम- अग्राही (Gram-negative) जीवाणुओं के प्रति
(B) ग्राम-अग्राही जीवाणुओं के प्रति/ग्राम 
(C) एकल ऑरगेनिज्म या एक रोग
(D) ग्राम-ग्राही तथा ग्राम-अग्राही दोनों के प्रति
Answer- (A) ग्राम-ग्राही (gram positive) या ग्राम- अग्राही (Gram-negative) जीवाणुओं के प्रति

24 एक्वानील (Equanil) है- 
(A) कृत्रिम मधुरक 
(B) प्रशांतक 
(C) प्रतिहिस्टामिन 
(D) प्रतिजनन औषधि
Answer- (B) प्रशांतक 

25. साबुन में ग्लिसरॉल मिलाया जाता है इसका कार्य है- 
(A) एक फिलर की तरह
(B) झाग में वृद्धि के लिए 
(C) तेजी से सुखने को रोकने के लिए
(D) साबुन का ग्रेन्यूल्स बनाने में 
Answer- (C) तेजी से सुखने को रोकने के लिए

26. सामान्य रूप से उपयोग में आने वाले परिरक्षक है-
(A) नमक
(B) चीनी
(C) वनस्पति तेल 
(D) उपरोक्त सभी
Answer- (D) उपरोक्त सभी

27 सिमेटिडीन (टीगमेट) और रैनिटि डीन (जैनटेका) है- 
(A) प्रति-अम्ल (Antacid)
(B) प्रतिहिस्टैनिन (Antihistanin) 
(C) पीड़ाहारी (Analgesics)
(D) प्रतिजैविक (Antibiotics) 
Answer- (A) प्रति-अम्ल (Antacid)

28. निम्नलिखित में से कौन कृत्रिम शर्करा नहीं है ।
(A) सूक्रोस 
(B) ऐस्पार्टेम
(C) सैकरीन
(D) सूकालोस और ऐलिटेम 
Answer- (A) सूक्रोस 

29. निम्नलिखित में से कौन डेटॉल के लिए सत्य नहीं है?
(A) यह क्लोरोजाइलिनॉल (chloroxyze-
nol) तथा टर्पीनिऑल का मिश्रण है।
(B) यह प्रतिरोधी (Antiseptic) है
(C) यह सजीव ऊतकों जैसे-घाव, चोट इत्यादि पर लगाया जाता है
(D) यह विसंक्रामी है 
Answer- (D) यह विसंक्रामी है 

30. निम्नलिखित में कौन सही नहीं है?
(A) 0.2 प्रतिशत फेनॉल का विलयन एक प्रतिरोधी है जबकि एक प्रतिशत विलयन विसंक्रमी है 
(B) क्लोरीन तथा आयोडिन प्रबल विसंक्रामी हैं
(C) बोरिक अम्ल तथा हाइड्रोजनपर आक्साइड का विलयन प्रबल प्रतिरोधी है
(D) विसंक्रामी जीवित कोशिकाओं के लिए हानिकारक है
Answer- (C) बोरिक अम्ल तथा हाइड्रोजनपर आक्साइड का विलयन प्रबल प्रतिरोधी है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo