भौतिक जगत और मापन का सम्पूर्ण टाॅपिक सरल भाषा में समझें| Class 11th Physics Chapter -1 Physical World

भौतिक जगत चैप्टर से संबंधित निम्नलिखित Topic इस पोस्ट में इंक्लूड किया गया है

  • भौतिक जगत चैप्टर का सभी महत्वपूर्ण टाॅपिक
  • भौतिक जगत का Objective Question
  • भौतिक जगत का Pdf 



अध्याय-1 { भौतिक जगत }

ग्रीक → भौतिकी : (Physics), जिसका अर्थ "प्रकृति" होता है

  • परिभाषा-- 

1. प्राकृतिक विज्ञान की शाखा है।
2. द्रव्य और ऊर्जा के बीच पारस्परिक विनिमय का अध्ययन
3.रात्रि में चमकने वाले खगोलीय पिण्ड, दिन-रात का होना, ऋतुओं का बदलना, ग्रहण, ज्वार-भाटे, ज्वालामुखी, इन्द्रधनुष,------ ये सभी घटनाएं भौतिकी के अंतर्गत आते हैं


प्रश्न 1. भौतिकी से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर – भौतिकी (Physics) : भौतिकी प्राकृतिक विज्ञान की वह शाखा है जिसके अन्तर्गत द्रव्य एवं ऊर्जा के बीच पारस्परिक विनिमय का अध्ययन किया जाता है । धर्मग्रन्थों से ज्ञात होता है कि भौतिकी शिवपुराण अर्थात् शिव की कहानी है जो देखने में निर्जीव पत्थर, परन्तु शक्ति (ऊर्जा) का अक्षय भंडार है । शिव की तुलना भौतिकी से निम्नलिखित प्रकार की जा सकती है—

शिव = इ + शव तथा भौतिकी ऊर्जा + द्रव्य पदार्थ । इ यानी इनर्जी (ऊर्जा) जो = शक्ति का प्रतीक है । शव द्रव्य पदार्थ का प्रतीक है । यदि द्रव्य पदार्थ में ऊर्जा नहीं है तो वह शव है । द्रव्य पदार्थ पुरुष (हेरो) तथा ऊर्जा स्त्री (हेरोइन) है । अतः भौतिकी पदार्थ एवं ऊर्जा की प्रेम कहानी है जो एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं। जिस प्रकार शिव के कोई जनक नहीं हैं उसी प्रकार भौतिकी का कोई जनक नहीं है। भौतिकी के मर्मज्ञ के मात्र रूप में वैज्ञानिकों का नाम लिया जा सकता है। भौतिकी की मर्मज्ञता हासिल करने के लिए पहले सैद्धान्तिक पक्ष का गहन अध्ययन कर उसके ऑकिकी का हल करना आवश्यक है क्योंकि सैद्धान्तिक बातें आहार तथा ऑकिकी व्यायाम है। भौतिकी के लिए गणित आवश्यक है । यह मूल रूप से माप-तौल का विज्ञान है |

  • Physics को आसान बनाने के लिए इसे दो भागों में वर्गीकृत किया गया है 



1.एकीकरण (unification)-- 

                                     प्रकृति में होने वाले बहुत से घटनाओ को एक ही सिद्धांत के द्वारा व्याख्या करना एकीकरण कहलाता है। 

Eg- (1)गुरुत्वाकर्षण का नियम से विभिन्न। धटनाओं की व्याख्या
a.सेब का गिरना 
b.पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की परिक्रमा 
C. सूर्य के चारों ओर ग्रह की परिक्रमा


2. न्यूनीकरण (Reductionism)--

                                             किसी अपेक्षाकृत बड़े, अधिक जटिल निकाय के गुणों को इसके अपनी सरल भागो की पारस्परिक क्रियाओ तथा गुणो से व्युत्पन्न करना ही न्यूनीकरण कहलाता है
Eg- जल से बिजली बनाने में


                       विज्ञान (Science)

                       

> Science शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के सिंटिया (scientia) शब्द से हुई है | जिसका अर्थ होता है "ज्ञान" = "जानना"
> विज्ञान शब्द संस्कृत का शब्द है
> अरबी में विज्ञान को "इल्म"कहते हैं


Defination--

1.विज्ञान प्राकृतिक परिधटनाओं को यथासंभव विस्तृत एवं गहनता से समझने के लिए किए जाने वाला व्यवस्थित प्रयास है।

2.भविष्यवाणी करना और प्रयोग करना 
3.ज्ञान का उपयोग परिघटनाओं के भविष्य कथन, संशोधन एवं नियंत्रण के लिए

Next




1) यांत्रिकी - यांत्रिकी विषय न्यूटन के गति के नियमों तथा गुरुत्वाकर्षण के नियम पर आधारित है तथा इसका संबंध पिंडो तथा कणों के व्यापक निकायों की गति से होता है जेट के रूप में निष्कासित गैसों द्वारा रॉकेट नोदन, जल तरंगों का संचरण, वायु में ध्वनि तरंगों का संचरण

2) उष्मागतिकी - यांत्रिकी की तुलना में उष्मागतिकी के अंतर्गत वस्तुओं की गति पर विचार नहीं किया जाता है बल्कि इसका संबंध बाह्य कार्य तथा उष्मा स्थानांतरण द्वारा निकाय की आंतरिक ऊर्जा, ताप, एंट्रॉफी आदि में अंतर से होता है उष्मा इंजन तथा किसी भौतिक अथवा रासायनिक प्रक्रिया की दशा आदि उष्मागतिकी की रोचक समस्याएं हैं

3) वैद्युत गतिकी -

(a) विद्युत गतिकी आवेशित तथा चुम्बकित वस्तुओं से संबंध विद्युत तथा चुंबकीय परिघटनाएं हैं

(b) इनकी मूल नियमों को पूरा कूलॉम, ऑर्सटेड, एंपियर तथा फैराडे ने प्रतिपादित किया तथा इन नियमों की संपुष्टि मैक्सवेल ने अपने समीकरणों के समुच्चय द्वारा की,

(c) किसी धारावाही चालक की चुंबकीय क्षेत्र में गति किसी विद्युत परिपथ की प्रत्यावर्ती वोल्टता (सिग्नल) अनुक्रिया, किसी एंटेना की कार्यप्रणाली, आयन मंडल में रेडियो तरंग का संचरण आदि वैद्युतग की की समस्याएं हैं

(4) प्रकाशिकी - प्रकाशिकी के अंतर्गत प्रकाश पर आधारित परिघटनाओं पर विचार किया जाता है दूरबीन (दूरदर्शक) तथा सूक्ष्मदर्शी की कार्यविधि, पतली झिल्ली के रंग आदि प्रकाशिकी के उपविषय हैं

➡️भौतिकी, प्रौद्योगिकी तथा समाज

note - कभी प्रौद्योगिकी नवीन भौतिकी को जन्म देती है तो कभी भौतिकी नवीन प्रौद्योगिकी को उत्पन्न करती है

(1) भौतिकी द्वारा नवीन प्रौद्योगिकी उत्पन्न करने का उदाहरण बेतार संचार प्रौद्योगिकी है

(2) वर्ष 1938 में हेनरी तथा माइटनर ने न्यूट्रॉन प्रेरित यूरेनियम नाभिकी विखंडन से संबंधित परिघटना की खोज की जिसने आणविक शस्त्रों त आणविक शक्ति रिएक्टरों के आधार की भांति कार्य किया

→ प्रकृति के मूल बल 
  • प्रकृति में 4 मूल बल है।

(1) गुरुत्वाकर्षण बल : →(gravitational force)

दो विण्डो के बीच उनके द्रव्यमान के कारण 'लगने वाले बल की गुरुत्वाकर्षण बल कहते हैं। उदा० - पृथ्वी के चारों ओर चन्द्रमा एवं मानव निर्मित उपग्रहो की गति, सूर्य के परित: पृथ्वी और अन्य ग्रह का गति

गुरूत्व बल -(force of gravity) 
              पृथ्वी और दूसरे वस्तु के बीच लगने वाले  गुरुत्वाकर्षण बल को ही गुरुत्व बल कहते है| 

विद्युत चुम्बकीय बल : electromagnetic fore 
           
 आवेशित कणों के बीच लगने वाले बल को विद्युत   चुम्बकीय बल कहते है।

(विरामावस्था में आवेश)-कूलांम नियम
F=kq1.q2/r^2
(गतिशील आवेश) चुम्बकीय प्रभाव
⇒ संजातीय आवेशी मैं, - प्रतिकर्षण
→ विजातीय आदेशों में:- आकर्षण बल
⇒लंबी दूरी (long distance) पर कार्य
 माध्यम की आवश्यकता (X) नहीं
⇒ गुरुत्व बल / गुरुत्वाकर्षण बल <<< विद्युत चुम्बकीय बल

  • प्रबल नाभिकीय बल (Strong Nuclear force)

 ⇒यह नाभिक के अंदर लगने वाले force है।
⇒प्रोटान प्रोटान, न्यूट्रॉन - न्यूट्रॉन, प्रोटॉन- न्यूट्रॉन 
 ⇒यह आवेश से स्वतंत्र होता है।
⇒Short Range force (कम दूरी) 

4 .दुर्बल नाशिकीय बल (Wak Nuclear Force)

(a) दुर्बल नाभिकीय बल केवल निश्चित नाभिकीय प्रक्रियाओं जैसे किसी नाभिक के B-क्षय में प्रकट होती है।

⇒कम दूरी (shoot Ramge) – 
⇒ B क्षय- 1 election 
⇒ 1 अनशित कण - न्यूट्रिनों



Physics Class 11
11th physics chapter 1 objective in hindi

भौतिक जगत Objective

1.जूल x सेकण्ड निम्न में से किसका मात्रक है?
(a) ऊर्जा का
(b) संवेग का
(c) कोणीय संवेग का
(d) शक्ति का
Answer ⇒ {C}

2.भौतिक शास्त्र है।
(i) भौतिक विषयों का अध्ययन
(ii) भौतिक वस्तुओं का अध्ययन
(iii) प्रकृति के विभिन्न घटनाक्रमों का अध्ययन
(iv) विकल्प (ii) एवं (iii) दोनों

Ans (iv) विकल्प (ii) एवं (iii) दोनों

3.नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय वैज्ञानिक थे
(i) श्री जे०सी० बोस
(ii) एचजे० भाभा
(iii) एम० एन० शाह
(iv) सर सी०वी० रमन
Ans (iv) सर सी०वी० रमन

4.गुरुत्वाकर्षण की खोज की
 (i) बेथे ने
(ii) आइन्सटाइन ने
(iii) न्यूटन ने
(iv) रदरफोर्ड ने

Ans (iii) न्यूटन ने

5.रेडियोधर्मिता की खोज किसके द्वारा की गयी?
 (i) चैडविक
(ii) रदरफोर्ड
(iii) बेकुरल
(iv) रॉञ्जन

Ans (iii) बेकुरल

6.प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार हुआ
(i) 1942 में
(ii) 1946 में
(iii) 1947 में
(iv) 1948 में

Ans (ii) 1946 में

7.टेलीविजन का आविष्कार किया
(i) राइट ब्रदर्स ने
(ii) मूलर ने
(iii) बेयर्ड ने
(iv) गोडार्ड ने

Ans (iii) बेयर्ड ने

8.डी-ब्रॉगली सम्बन्धित है।
(i) जर्मनी से
(ii) इंग्लैण्ड से
(iii) फ्रांस से
(iv) अमेरिका से

Ans (iii) फ्रांस से

9.परमाणु के नाभिक की खोज की थी
(i) न्यूटन
(ii) थॉमसन
(ii) रदरफोर्ड
(iv) मैक्सवेल

Ans (iii) रदरफोर्ड

10.द्रव्यमान-ऊर्जा की तुल्यता किस वैज्ञानिक ने स्थापित की?
(i) जूल
(ii) न्यूटन
(iii) आइन्सटाइन
(iv) फैराडे

Ans (iii) आइन्सटाइन

12.प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे अधिक निर्बल बल है।
(i) गुरुत्वाकर्षण बल ,
(ii) वैद्युत चुम्बकीय बल ,
(iii) दुर्बल नाभिकीय बल
(iv) प्रबल नाभिकीय बल

Ans (i) गुरुत्वाकर्षण बल

13.प्रबल नाभिकीय बल विद्युत चुम्बकीय बलों की अपेक्षा होता है।
(i) 100 गुना क्षीण
(ii) 100 गुना प्रबल
(iii) 106 गुना क्षीण
(iv) 106 गुना प्रबल

Ans (ii) 100 गुना प्रबल


 14.परमाणु का अध्ययन भौतिक विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ?
(a) विधुत
(b) चुम्बकत्व
(c) प्रकाश
(d) आधुनिक एवं परमाणु

Answer ⇒ {D}

15. दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई कौन-सी है ?
(a) पारसेक
(b) प्रकाश वर्ष
(c) खगोलीय इकाई
(d) ऐंग्स्ट्रॉम

Answer ⇒ {A}
16. एक द्रव का पृष्ठ तनाव 70 डाइन/सेमी है। MKS पद्धति में इसका मान है
(a) 70 न्यूटन/मी
(b) 7 × 10^-2 न्यूटन/मी
(c) 7 × 10^3 न्यूटन/मी
(d) 7 × 10^2 न्यूटन/मी

Answer ⇒ {B}
17. निम्न में से कौन वाट के तुल्य नहीं है?
(a) जूल/सेकण्ड
(b) ऐम्पियर x वोल्ट
(c) (ऐम्पियर)^2 x ओम
(d) ऐम्पियर/वोल्ट

Answer ⇒ {D}
18. निम्न में कौन-सा सही मात्रक में प्रदर्शित नहीं है?
(a) प्रतिबल/विकृति =न्यूटन/मी^2
(b) पृष्ठ तनाव = न्यूटन/मी
(c) ऊर्जा = किग्रा-मी^2/से
(d) दाब = न्यूटन/मी2

Answer ⇒ {C}
19. सार्वत्रिक गैस नियतांक (R) का SI मात्रक है
(a) वाट केल्विन^-1 मोल^-1
(b) न्यूटन केल्विन^-1 मोल^-1
(c) जूल केल्विन^-1 मोल^-1
(d) अर्ग केल्विन^-1 मोल^-1

Answer ⇒ {C}
20. गुरुत्वाकर्षण नियतांक के लिए उपयुक्त मात्रक है
(a) किग्रा-मी सेकण्ड^-1
(b) न्यूटन-मी^-1 सेकण्ड
(c) न्यूटन-मी^2 किग्रा^-2
(d) किग्रा-मी सेकण्ड^-1

Answer ⇒ {C}
21. स्टीफन नियतांक σ का मात्रक है
(a) वाट मी^-2 केल्विन^-1
(b) वाट-मी^2 केल्विन^-4
(c) वाट मी^-2 केल्विन^-4
(d) वाट मी^-2 केल्विन^4

Answer ⇒ {C}



22. 1° का रेडियन में मान होता है।
(a) 1.745 × 10^-2 रेडियन
(b) 2.91 × 10^-4 रेडियन
(c) 2.99 × 10^-7 रेडियन
(d) 3 × 10^-9 रेडियन

Answer ⇒ {A}
23. नाभिकीय त्रिज्या 10^-15 मी कोटि की है। इसे व्यक्त करने के लिए उपयुक्त मात्रक है ।
(a) माइक्रोन में
(b) मिमी मे
(c) ऐंग्स्ट्रॉम में
(d) फर्मी में

Answer ⇒ {D}
24. सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक (G) का विमीय सूत्र है
(a) [M° LT-2]
(b) [ML2 T-3]
(c) [M-1L3T-2]
(d) [M2L2T-2]

Answer ⇒ {C}
25. दाब का विमीय सूत्र है ।
(a) [MLT-2]
(b) [ML-1T-2]
(c) [ML2T-2]
(d) [ML2T-3]

Answer ⇒ {B}
26. [ML2T-2] विमीय सूत्र किस भौतिक राशि का है?
(a) पृष्ठ तनाव का
(b) बल का
(c) प्रत्यास्थता गुणांक का
(d) बल-आघूर्ण का

Answer ⇒ {D}
27. mc2 का विमीय सूत्र है
(a) [MLT-1]
(b) [ML2T-2]
(c) [ML2T-1]
(d) [ML-2T-2]

Answer ⇒ {B}
28. प्लांक नियतांक (h) के लिए विमीय सूत्र है
(a) [ML-2 T-3]
(b) [ML2 T-2]
(c) [ML2T-1]
(d) [ML-2 T-2]

Answer ⇒ {C}
29. E, m, L एवं G क्रमश: ऊर्जा, द्रव्यमान, कोणीय संवेग एवं गुरुत्वीय नियतांक को व्यक्त करते हैं, तब भौतिक जगत तथा मापन


30. गैसों की अवस्था समीकरण निम्नलिखित रूप में व्यक्त होती है

31.भौतिक जगत तथा मापन (V − b) = RT, यहाँ p दाब, V आयतन, T परमताप तथा a, b एवं R नियतांक हैं। a की विमा होगी
(a) [ML5 T-2]
(b) [ML-1T-2]
(c) [M°L3T°]
(d) [M° L° T°]

Answer ⇒ {A}
32. एक कण का वेग v , समय t के पदों में समीकरण द्वारा दिया गया है v= at + b/t + c a, b व c की विमाएँ क्रमशः हैं ।

(a) [L2],[T],[LT2]
(b) [LT2],[LT],[L]
(c) [LT-2],[L],[LT-1]
(d) [L],[LT],[T2]

Answer ⇒ {C}
33. यदि C धारिता के संधारित्र की प्लेटों के बीच विभवान्तर V है, तब CV2 की विमा है।

(a) MLT में व्यक्त नहीं होगी
(b) [MLT-2]
(c) [M2LT-1]
(d) [ML2 T-2]

Answer ⇒ {D}
34. श्यानता गुणांक का विमीय सूत्र है ।
(a) [ML-2T-2]
(b) [ML-1T-1]
(c) [M-1L3T-2]
(d) [M2L2T-2]

Answer ⇒ {B}
35. एक घन का घनत्व इसके द्रव्यमान तथा इसकी भुजाओं की लम्बाइयों से मापा जाता है। यदि द्रव्यमान तथा लम्बाई के मापन में त्रुटियाँ क्रमश: 4% व 3% हैं, तब घनत्व के मापन में त्रुटि होगी
(a) 7%
(b) 10%
(c) 13%
(d) 15%

Answer ⇒ {C}
36. एक घनाभ का आयतन V = l × 2l × 3l है, जहाँ l इसकी एक भुजा की लम्बाई है। यदि l के मापन में सापेक्षिक प्रतिशत त्रुटि 1% है, तो V के मापन में सापेक्षिक प्रतिशत त्रुटि होगी
(a) 18
(b) 6
(c) 3
(d) 1

Answer ⇒ {C}
37. एक गोले की त्रिज्या (43 ± 0.1) सेमी है। इसके आयतन में प्रतिशत त्रुटि है
(a) भौतिक जगत तथा मापन
(b) भौतिक जगत तथा मापन
(c) भौतिक जगत तथा मापन
(d) भौतिक जगत तथा मापन

Answer ⇒ {D}
38. 0.310 × 10^3 में सार्थक अंकों की संख्या क्या है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6

Answer ⇒ {B}
39. 7.48 × 10^7 का कोटिमान है।
(a) 106
(b) 108
(c) 1010
(d) 107

Answer ⇒ {B}

40. एक नाभिकीय कण का द्रव्यमान 1.6 × 10^-31 किग्रा है, इसके द्रव्यमान का कोटिमान होगा
(a) 10^-39 किग्रा
(b) 10^-30 किग्रा
(c) 10^-31 किग्रा
(d) 10^-32 किग्रा

Answer ⇒ {C}

FAQs about 11th Physics Chapter-1 Physical World

Q.भौतिक जगत की परिभाषा - भौतिकी का संबंध प्रकृति के मूल नियमों तथा उसकी विभिन्न परिघटनाओं में अभिव्यक्ति से है । भौतिकी के मूल नियम सार्वत्रिक हैं तथा इनका अनुप्रयोग व्यापक रूप में विविध संदर्भों एवं परिस्थितियों में किया जाता है ।

• भौतिकी का क्षेत्र विस्तृत है जिसमें भौतिक राशियों का अत्यंत विशाल परिसर फैला है । भौतिकी तथा प्रौद्योगिक परस्पर संबंधित है। कभी प्रौद्योगिकी नवीन भौतिकी को जन्म देती है तो किसी अन्य समय पर भौतिकी नवीन प्रौद्योगिकी का जनन करती है । दोनों
       
Read more         

                               
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo