ठोस अवस्था का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन || Class 12th Chemistry Chapter -1 Solid State Objective Question

आज हमलोग 12th Class Chemistry का एक खूबसूरत सा चैप्टर ठोस अवस्था का वस्तुनिष्ठ प्रश्न देखने वाले हैं यह चैप्टर बोर्ड के परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे बहुत सारे प्रश्न आपके पेपर में पूछे जाते हैं तो आपको ठोस अवस्था का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए  || Class 12th Chemistry Chapter -1 Solid State Objective Question
 

भौतिक रसायन

UNIT-I: SOLID STATE

Solid State Objective Question 

1. निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय ठोस का उदाहरण है? [2021]
(A) NaCl 
(B) ZnS
(C) काँच
(D) Sic
Answer - (C) काँच

2. रवा में जब इलेक्ट्रॉन ऋणायन द्वारा खाली स्थान में पकड़ लिया जाता है तब कौन-सा दोष होता है?[2021]
(A) शॉट्की दोष
(B) फ्रेंकेल दोष
(C) F-centre 
(D) इनमें से कोई नहीं 
Answer - (C) F-centre 

3. वेरवादार ठोस का उदाहरण है [2021]
(A) हीरा 
(B) ग्रेफाइट
(C) नमक
(D) रबर
Answer -(D) रबर

4. निम्नलिखित में से कौन अक्रिस्टलीय या अमोरफोस ठोस है? [2012A]
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) काँच 
(D) सामान्य लवण
Answer -(C) काँच 

5. निम्नलिखित में से कौन बेरवादार ठोस है? [2017A]
(A) Graphite (C)
(B) Quartz Glass (SiO2)
(C) Chrome Alum
(D) Silicon Carbide (SiC)
Answer -(B) Quartz Glass (SiO2)

6. निम्नलिखित में से कौन अक्रिस्टलीय ठोस  (Amorphous solid) : है? [2020A]
(A) ग्रेफाइट
(B) काँच
(C) हीरा
(D) उपरोक्त सभी
Answer -(B) काँच

7. निम्नलिखित में से कौन क्रिस्टलीय ठोस है?  [2020]
(A) हीरा
(B) काँच
(C) रबर
(D) उपरोक्त सभी
Answer -(A) हीरा

8. निम्नलिखित में से कौन-सा जालक ठोस है?[2016A] 
(A) SO2 (ठोस) 
(B) I_{2} 
(C) हीरा 
(D) H2O (बर्फ)
Answer -(C) हीरा 

9. ग्रेफाइट को किस रूप में वर्गीकृत नहीं कर सकते?
(A) चालक ठोस
(B) जालक ठोस
(C) सहसंयोजक ठोस
(D) आयनिक ठोस
Answer -(D) आयनिक ठोस

10. अमोरफोस (Amorphous) ठोस को कहा जा सकता है-
(A) आभाषी ठोस
(B) अतिशीतित द्रव
(C) अक्रिस्टलीय ठोस
(D) उपरोक्त सभी 
Answer -(D) उपरोक्त सभी 

11. क्वार्ट्ज (Quartz) है-
(A) क्रिस्टलीय ठोस 
(B) अक्रिस्टलीय ठोस
(C) आभाषी ठोस
(D) अतिशीतित द्रव 
Answer -(A) क्रिस्टलीय ठोस 

12. निम्नलिखित में से कौन अक्रिस्टलीय ठोस नहीं है बल्कि क्रिस्टलीय ठोस है।
(A) काँच
(B) रबर
(C) प्लास्टिक 
(D) रॉकसाल्ट (NaCl)
Answer -(D) रॉकसाल्ट (NaCl)

13. निम्नलिखित में से कौन ध्रुवीय आग्निक ठोस नहीं है?
(A) ठोस SO2
 (B) ठोस NH3
(C) ठोस HCI
 (D) ठोस I*{2}
Answer -(D) ठोस I*{2} (I= आयोडीन)

14. निम्नलिखित में से कौन आयनिक ठोस नहीं है?
(A) CaF 2 
(B) ZnS
(C) Mgo
(D) H2O (ice)
Answer -(D) H2O (ice)

15. हीरा है-
(A) क्रिस्टलीय ठीस
(B) अक्रिस्टलीय ठोस
(C) बहुक्रिस्टलीय ठोस
(D) आभाषी ठोस
Answer -(A) क्रिस्टलीय ठीस

16. सहसंयोजक ठोस में जालक बिन्दु को अध्यासित करने वाले कण होते हैं :
(A) परमाणु
(B) आयन्स
(C) अणु
(D) इलेक्ट्रॉन
Answer -(A) परमाणु

17. निम्नलिखित में से कौन ठोस अवस्था में सहसंयोजक क्रिस्टल के रूप में रहता है?
(A) सल्फर
(B) फास्फोरस
(C) आयोडीन
(D) सिलिकॉन कार्बाइड
Answer -(D) सिलिकॉन कार्बाइड

18. सोडियम ऑक्साइड (N*a_{2}*O) में सोडियम की सहसंयोजन संख्या क्या है? [2013A]
(A) 6
(B) 4
(C) 8
(D) 2
Answer -(B) 4

19. एक धातु का रवाकरण हेक्सागोनल क्लोज पैक (hcp) संरचना में होता है, तो धातु की कॉर्डिनेशन संख्या है- [2018A]
(A) 12
(B) 8
(C) 4
(D) 6
Answer -(A) 12

20.द्विविमीय वर्ग निविड़ संकुलन में उपसहसंयोजन
संख्या क्या है?
(A) 2 
(B) 3
(C) 4
(D) 6
Answer -(C) 4

21. एकविमीय निविड संकुलित व्यवस्था में उपसहसंयोजन संख्या है
(A) 2
(B) 4 
(C) 6 
(D) 8
Answer -(A) 2

22. द्विविमीय वर्ग निविड व्यवस्था और द्विविमीय षट्कोणीय निविड व्यवस्था में उपसहसंयोजन संख्या क्रमशः है-
(A) 2 और 4 
(B) 4 और 6
(C) 4 और 8 
(D) 6 और 4
Answer -(B) 4 और 6

23. hcp एकक कोशिका में परमाणुओं की संख्या है-[2020A]
(A) 4
(B) 6
(C) 12
(D) 7
Answer -(B) 6

24. bcc इकाई सेल में मुक्त खाली जगह का
प्रतिशत है-[2018A]
(A) 32% 
(B) 34%
(C) 28% 
(D) 30%
Answer -(A) 32% 

25. hcp और ccp संरचनाओं में संकुलन क्षमता क्रमशः है।
(A) 74% और 68%
(B) 68% और 32%
(C) 52.4% और 47.6%
(D) 74% और 74% 
Answer -(D) 74% और 74% 

26. hcp और ccp • संरचनाओं में मुक्त स्थान की
प्रतिशत क्रमशः
(A) 32% और 26%
(B) 48% और 32%
(C) 26% और 26% 
(D) 26% और 48%
Answer -(C) 26% और 26%

27. निम्नलिखित में कौन ऑक्साइड धातु की तरह विद्युतीय गुण दर्शाता है? [20174]
(A) SiO2
(B) Mgo
(C) So2 
(D) Cro₂
Answer -(D) Cro₂

28. ताप एवं विद्युत का अच्छा चालक है-[2016A]
(A) एन्थ्रासाइट कोक
(B) हीरा
(C) ग्रेफाइट 
(D) चारकोल
Answer -(C) ग्रेफाइट 

29. निम्नलिखित ठोसों में से कौन विद्युत का सुचालक नहीं है? 
(i) Mg(s)
(ii) TiO(s)
(iii) I2(s)
(iv) H2O(s)
(A) (i) only
(B) (ii) only
(C) (iii) and (iv)
(D) (ii), (iii) and (iv)
Answer -(C) (iii) and (iv)

30 निम्नलिखित में से कौन से ऑक्साइड का विद्युत सुचालक अथवा विद्युतरोधी होना पर निर्भर करता है ?
(A) TiO
(B) SIO2
(C) TIO3 
(D) MgO 
Answer -(C) TIO3 

31. विभिन्न प्रकार की एकक कोष्ठिकाओं में संकुलन क्षमता का सही क्रम है?
(A) fcc < bcc < सामान्य धनीय
(B) fcc > bcc > सामान्य घनीय 
(C) fcc < bcc सामान्य घनीय
(D) bcc < fcc > सामान्य घनीय
Answer -(B) fcc > bcc > सामान्य घनीय 

32. माना कि निविड संकुलित गोलों की संख्या N हो तो जनित चतुष्फलकीय रिक्तियों की संख्या है-
(A)N
(B) 2N
(C) N/2 
(D) 3N
Answer -(B) 2N

33 निविड संकुलित गोलों की संख्या N हो तो जनित अष्टफलकीय रिक्तियों की संख्या है-
(A)N/2
(B) 2N
(C) N
(D) 4N
Answer -(C) N

34. निम्नलिखित में से कौन लौहचुंबकत्व (Ferromagnetism) दर्शाता है? [2020)
(A) Cro2
(B) MnO2
(C) Fe3O4
(D) V2O5
Answer -(A) Cro2

35. निम्नलिखित में से कौन प्रतिलोहचुंबकत्व दर्शता है-
(A) Fe
(B) Co
(C) CrO2
(D) MnO
Answer -(D) MnO

36. निम्नलिखित में से कौन फेरीचुंबकत्व है-
(A) Fe3O4
(B) MgFe2O4
(C) Znfe2O4 
(D) इनमें से सभी
Answer -(D) इनमें से सभी

37. AgBr(s) क्रिस्टल किस प्रकार का बिंदु दोष दर्शाता है?
 (1) शॉटकी दोष  (11) फ्रेंकेल दोष 
(iii) धातु अधिक्य दोष (iv) धातु न्यूनता दोष
(A) (i) और (ii)
(B) (ii) और (iv)
(C) (i) और (I)
(D) (II) और (iv) 
Answer -(A) (i) और (ii)

38. निम्नलिखित में से किस दोष को विस्थापन दोष भी कहते है?
(A) फ्रेकेल दोष (B) शॉट्की दोष
(C) नॉनस्टॉट्रकियोमीट्री दोष (D) सामान्य अंतराकोशी दोष
Answer -(A) फ्रेकेल दोष

39. किसी ठोस जालक में धनायन जालक स्थल छोड़ कर एक अन्तराकाशी स्थिति में स्थित है। यह जालक दोष है। 
(A) अन्तरकाशी दोष 
(B) रिक्ति दोष 
(C) फ्रेकल दोष
(D) शॉट्की दोष
Answer -(C) फ्रेकल दोष

40. फ्रेकेल दोष किसमें होता है ?
(A) सोडियम क्लोराइड में
(B) ग्रेफाइट में
(C) सिल्वर ब्रोमाइड में
 (D) हीरा में
Answer -(C) सिल्वर ब्रोमाइड में

41. --------- 'में धनायन अंतरकाशी स्थल में उपस्थित दोष होते हैं।
(A) फ्रेंकेल दोष (B) शॉटकी दोष
(C) रिक्तिका दोष (D) धातु न्यूनता
Answer -(A) फ्रेंकेल दोष

42. अपमिश्रण में किस प्रकार का दोष उत्पन्न होता है?
(A) प्रभ्रंश दोष (B) शॉटकी दोष
(C) फ्रेंकेल दोष (D) इलेक्ट्रोनीय दोष
Answer -(D) इलेक्ट्रोनीय दोष

43. p प्रकार के अर्द्धचालक द्वारा उपार्जित आवेश
के बारे में निम्नलिखित में से क्या सही है?
(A) धनात्मक 
(B) उदासीन
(C) ऋणात्मक
(D) p अशुद्धि की सांद्रता पर निर्भर करता है
 Answer -(B) उदासीन

44. क्रिस्टल एकक सेल की कौन-सी बिन्दुक त्रुटि संबद्ध ठोस के घनत्व को बदल देती है ?
(A) शॉटकी त्रुटि
(B) फैन्केल त्रुटि
(C) धातु अधिक्य त्रुटि
(D) धातु निम्नतम त्रुटि
Answer -(A) शॉटकी त्रुटि

45. जब क्रिस्टल में ऋणायनिक रिक्तियों (vacancy) द्वारा इलेक्ट्रॉन फंसा लिये जाते हैं तो त्रुटि कहलाती है।
(A) शॉटकी दोष
(B) फैन्केल दोष
(C) स्टॉइकियोमीट्री दोष
(D) F-केन्द्र
Answer -(D) F-केन्द्र

46. यदि हम जर्मेनियम के क्रिस्टल जालक में पंच संयोजी अशुद्धि मिलाते हैं जो निर्मित अर्द्ध-चालक का प्रकार होगा:
(A) p-प्रकार
(B) 7 प्रकार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer -(B) 7 प्रकार

47. सिलिकन से प्रकार का अर्द्धचालक प्राप्त करने के लिए, किस संयोजकता वाले पदार्थ को इसमें अपमिश्रित करना चाहिए?
(A) 2 
(B) 1
(C) 3
(D) 5
Answer -(D) 5

48. आद्य घनीय (Simple cubic), bcc और fcc के एक एकक कोशिका में परमाणुओं की कुल संख्या क्रमश: है-
(A) 1,2 और 4
(B) 1,4 और 2
(C) 2,1 और 4
(D) 4,3 और 2
Answer -(A) 1,2 और 4

49. निम्नलिखित में कौन-से जोड़े में क्रमशः चतुष्फलकीय वॉयड और अष्टफलकीय वॉयड होता है? [2018A]
(A) bcc और fcc
(B) hcp और simple cubic 
(C) hep और ccp
(D) bee और hep
Answer -(C) hep और ccp

50. निम्नलिखित में से कौन सा आयनिक ठोसों का अभिलक्षण नहीं है?
(A) गलित अवस्था में विद्युत चालकता का बहुत कम मान
(B) भंगुर प्रकृति
(C) अन्योन्य क्रिया में अत्यधिक प्रबल बल
(D) विषमदैशिक प्रकृति (Anisotropic nature)
Answer -(A) गलित अवस्था में विद्युत चालकता का बहुत कम मान

FAQs about solid State
ठोस अवस्था में कौन से पदार्थ पाए जाते हैं?
ठोस अवस्था का सूत्र क्या है?
ठोस अवस्था से आप क्या समझते हैं?
ठोस कठोर क्यों होता है ?
इन सभी प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप देख सकते हैं 
Read more

Class 12th Chemistry Objective Question in Hindi || Chemistry Objective Questions Class 12 , ठोस अवस्था (Solid State)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo