Interesting gk quiz in Hindi : वह कौन सा शब्द है जिसका पहला अक्षर काटने पर भगवान का नाम, दूसरा अक्षर काटने पर फल ...


Interesting gk quiz in Hindi 2023 : वह कौन सा शब्द है जिसका पहला अक्षर काटने पर भगवान का नाम आता है दूसरा अक्षर काटने पर फल का नाम आता है और तीसरा अक्षर काटने पर जिला का नाम आता है बताओ ? अगर इसका आंसर आपको मालूम है तो आप जरूर कमेंट करके बताएं , जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें । इसी तरह के बहुत सारे gk quiz आपको पढ़ने को मिलने वाला है, और इसके साथ-साथ हम आपको कुछ महत्वपूर्ण Gk Question Answer बताने वाले हैं जो बहुत सारे कंपीटेटिव एग्जाम में पूछे भी गए हैं ।

1000 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2023 : Part-1


  • महान शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को जब फाँसी दी गई तब भारत का वायसराय कौन था ?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड इरविन 
(C) लॉर्ड मिण्टो
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Answer - (B) लॉर्ड इरविन 
  • ब्रह्म समाज का संस्थापक कौन था ?
(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(B) केशवचन्द्र सेन
(C) दयानन्द सरस्वती
(D) राजा राममोहन राय
Answer -  (D) राजा राममोहन राय
  •  गौतम बुद्ध कहाँ पैदा हुए थे ?
(A) कपिलवस्तु (C) सारनाथ में
(B) लुम्बिनी में (D) इलाहाबाद में
Answer - (B) लुम्बिनी में
  • 'बुद्धचरित' का लेखक कौन था ?
(A) हरिषेण
(B) अश्वघोष 
(C) वसुमित्र
(D) कालिदास
Answer - (B) अश्वघोष 
  • सिन्धु घाटी के निवासियों को किस धातु का ज्ञान प्राप्त नहीं था ? 
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) ताँबा
Answer - (C) लोहा
  • दिल्ली के किस सुल्तान ने घोड़ों को दागने की प्रथा प्रारम्भ की थी ?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी 
(D) फिरोजशाह तुगलक 
Answer - (C) अलाउद्दीन खिलजी 
  • चालुक्य वंश की राजधानी थी-
(A) वातापी
(B) कन्नौज
(C) मान्यखेत
(D) काँची
Answer - (A) वातापी
  • प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से किस शासक ने जैन धर्म स्वीकार कर संन्यास ले लिया था ?
(A) बिम्बिसार 
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) पुष्यमित्र
(D) हर्ष
Answer - (B) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) कानपुर - नाना साहब
(B) झाँसी - लक्ष्मीबाई
(C) ग्वालियर - ताँत्या टोपे
(D) इलाहाबाद - कुँवर सिंह
Answer - (D) इलाहाबाद - कुँवर सिंह
  • ड्रेकन्सबर्ग किस देश का एक प्रसिद्ध पर्वत है ?
(A) तंजानिया
(B) सूडान
(C) केन्या
(D) दक्षिणी अफ्रीकी संघ 
Answer - (D) दक्षिणी अफ्रीकी संघ 
  • अधिकतर भारतीय किस समूह से हैं ?
(A) काकेशियन
(B) मंगोलॉयड
(C) ऑस्ट्रेलॉयड
(D) नीग्रोइड
Answer - (A) काकेशियन
  • कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच के क्षेत्र को क्या कहते हैं?
(A) शीतोष्ण कटिबन्ध (C) उष्ण कटिबन्ध
(B) शीत कटबन्ध (D) इनमें से कोई नहीं
Answer -  (C) उष्ण कटिबन्ध
  • शक्ति (Power) का मात्रक है-
(A) वाट प्रति सेकण्ड
(B) जूल
(C) किलो जूल
(D) वाट
Answer - (D) वाट
  • निम्नलिखित में से कौनसी घटना ध्वनि तरंगों द्वारा प्रदर्शित नहीं की जाती है ?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) ध्रुवण
(D) विर्वतन
Answer - (C) ध्रुवण
  • डोलोमाइट अयस्क है -
(A) मैग्नीशियम (Mg)  
(B) जिंक (Zn) 
(C) आयरन (Fe)
(D) लेड (Pb)
Answer - (A) मैग्नीशियम (Mg)  

GK Quiz:- वह कौन सा शब्द है जिसका पहला अक्षर काटने पर भगवान का नाम आता है , दूसरा अक्षर काटने पर फल का नाम आता है , और तीसरा अक्षर काटने पर जिला का नाम आता है बताओ ? 

Answer - आराम

Explanation : जी हां वह शब्द है  आराम  जिसका पहला अक्षर काटने पर हमें भगवान राम का नाम आता है और दूसरा अक्षर रा काटने पर फल का नाम आम आता है और उसके बाद तीसरा अक्षर काटने पर आरा जिला का नाम आता है ।


SCIENCE GK QUESTION ANSWER : 

1. विद्युत धारा का S.I(एस आई) मात्रक क्या होता है ?
Ans- एम्पियर (ampere)

2. बल कौन सी राशि है ?
Ans- सदिश राशि (vector Quantity)

3. न्यूटन के गति के नियम को किस पुस्तक में सबसे पहले प्रतिपादित किया था ?
Ans- प्रिंसिपिया नामक पुस्तक (1687)

4. कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था ?
Ans- चार्ल्स बैबेज 

5. विद्युत चुंबकीय प्रेरण का खोज किस वैज्ञानिक ने किया था?
Ans- माइकल फैराडे 

6.चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है?
Ans- कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)

7.प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) किस पदार्थ को गर्म करके प्राप्त किया जाता है ?
Ans- जिप्सम 

8.आकाश का रंग नीला किसके कारण दिखाई देता है
Ans- प्रकाश प्रकीर्णन के कारण 

9.दाब का मात्रक है? —
Ans- पास्कल

10.किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है? 
Ans- बैगनी

_____________×××_____________


Read More


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo