Happy Independence day 2023 : 15 अगस्त पर शानदार भाषण और शायरी


15 अगस्त पर क्या भाषण दे? ,15 अगस्त के बारे में कैसे लिखें?,15 अगस्त क्यों मानते हो?, 15 अगस्त भाषण की शुरुआत कैसे करें?,आप स्वतंत्रता दिवस पर एक छोटा भाषण कैसे देते हैं? ,15 अगस्त पर शायरी 2023 , 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी attitude,15 अगस्त पर जोशीला भाषण ,15 अगस्त पर शायरी 2 Line , 15 August Speech in Hindi : Happy Independence day 2023 Speech and Shayri 

Happy Independence Day Speech in Hindi : 15 अगस्त भाषण की शुरुआत कैसे करें? 

आदरणीय प्रधानाचार्य, वरिष्ठ अध्यक्ष, शिक्षकगण एवं तमाम ग्रामवासी और यहां पर उपस्थित सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की इस पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामना के साथ में इस भाषण को प्रस्तुत करना चाहता हूं 

गदगद कंठ से वंदन करता हूं,
हिंदुस्तान की धूलि का चंदन करता हूं... 
स्वतंत्रता दिवस पर सब का 
हृदय से अभिनंदन करता

15 अगस्त पर क्या भाषण दे?

आज का दिन 15 अगस्त हमारे लिए खुशी का दिन है स्वर्णिम दिन है यह हर भारतीयों के लिए राष्ट्रीय पर्व से बढ़कर है क्योंकि इसी दिन हमारा देश अंग्रेजों के वर्षों की गुलामी से आजाद हुआ, गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर आजाद हुई, क्रूर शासन से मुक्ति मिली जैसे किसी पंछी को पिंजरे से आजाद किया हो और वह आसमान का, नव संसार विचरण करना चाहे । वह दिन 15 अगस्त 1947 का दिन था, चारों तरफ खुशी के फूल जगमगआ रहे थे जिसका जश्न आज हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मना रहे हैं यह दिन हमारे लिए खुशियां बिखेरता हुआ आया, अनेकों देशों ने हमारे ऊपर आशीर्वाद की बौछार की ।

अगर इसके इतिहास की बात की जाए तो हमें रुला देती है कि वह अंग्रेज जो हमारे देश में कंपनी डाला, व्यापार करने के आया वही मुझे अपना उपनिवेश बना लिया, यहां पर शासन चलाने लगा, मेरा शासक बन गया, हम पर ही अत्याचार करने लगा इससे देश में अशांति फैल गई उन्होंने हमें फूट डालकर शासन करो की नीति अपनाकर तोड़ दिया, एकता अखंडता को समाप्त कर दिया ।

इस अत्याचार के विरुद्ध बहुत से प्रतापी राजा उनसे आजादी की लड़ाई की जैसे में मंगल पांडे झांसी की रानी जैसे स्वतंत्रता सेनानीयों 1857 ईसवी में युद्ध की चिंगारी फैलाई स्वतंत्रता संग्राम की उसके बाद बहुत से वीर सपूतों ने इस हिंदुस्तान की धरती पर जन्म लिया अंग्रेजों के विरोध में कई बार गोली खाई , डंडे की बौछार से जख्मी हुए । कई बार जेल भी गए , मगर हर एक सांस अंग्रेजों से स्वतंत्रता की लड़ाई की ।


आज जो हमारी उम्र है उसी में बहुत सारे वीर सपूता खुदीराम बोस, भगत सिंह, राजगुरु, विनय वसु, सुखदेव जैसे हजारों वीर सपूत हुए जिसके अंदर देश प्रेम की ज्वाला जगी थी जो कभी कोर्ट में बम फेंके तो कभी अंग्रेजी जज की हत्या की, अपने अधिकार के लिए अंग्रेजों की हत्या की , देश में आजादी की , स्वतंत्रता की क्रांति , लाने के लिए 

सुखदेव , राजगुरु , भगत सिंह जैसे हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने हंसते-हंसते देश के लिए फांसी पर चढ़ गए अब वह दिन आ ही गया था जिसमें नेहरू जी, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, महात्मा गांधी जैसे बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की जनता में क्रांति लाई एकता स्थापित करके देश को 200 वर्षों की गुलामी से आजादी दिलाया इसी दिन पंडित ने लाल किला पर झंडा लहराया ,

स्वतंत्रता का इतिहास रंग-बिरंगे अध्यायों से भरा है इसने महान बलिदान दिए हम वैसे नेताओं और भारत माता का ऋणी है , जय हिंद जय भारत



15 August par shayri : Happy Independence day Shayri 2023

मत मरो सनम बेवफा के लिए 
दो गज जमीन नहीं मिलेगी दफन होने के लिए
मरना है तो मरो वतन के लिए !!
हसीना भी दुपट्टा उतार देंगी, तेरे कफ़न के लिए !!
Happy Independence day 2023


चलो फिर से वो नजारा याद कर ले ,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर ले !
Happy Independence day 2023


आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे, 
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में, 
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
Happy Independence day Shayri


कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, 
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, 
नशा ये हिन्दुस्तान का है।
Happy Independence day


अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है !
Happy Independence day


रंगों का नहीं ये वस्त्र 
ये ध्वज देश की शान है 
हर भारतीयों के दिलों का स्वाभिमान है 
यही है गंगा यही है हिमालय 
यही हिंद की जान है 
और तीन रंगों में रंगा हुआ 
ये अपना हिंदुस्तान है
Happy Independence day


देशभक्तों से ही देश की शान है 
देशभक्तों से ही देश की शान है।
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
Happy Independence day


हिंदू मुसलमान में नफरत का क्यों है झमेला ,
आजादी के लिए सब ने खून का था होली खेला ,
छोड़ी लड़ाई मत करो दंगा !
अपना लो यह तीन रंगों का तिरंगा !
Happy Independence day


सुबह की लालिमा स्वर्ग जैसा सुहाता 
रात्रि में तारा टिमटिमाता 
आकाश में तिरंगा हमेशा रहे जगमगाता
Happy Independence day


न झुकने दिया तिरंगे को
न युद्ध कभी ये हारे हैं
भारत माता तेरे वीरों ने 
दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं 
Happy Independence day

___________×××___________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo