इंग्लिश सीखना है तो Daily Use English Sentences With Hindi Meaning पर पकड़ बनाओं

रोज बोलना शुरू करो Daily Use English Sentences With Hindi Meaning। 

Daily Use English Sentences With Hindi Meaning

इंग्लिश बोलना है, सीखना है ,पढ़ना है,लिखना है तो हमें यह जानना होगा की इंग्लिश आखिरकार क्या है इसे सब्जेक्ट की तरह पढ़ा जाए या किसी एक लैंग्वेज की तरह पढ़ा जाए तो मैं आपको यहां पर बताना चाहूंगा की इंग्लिश एक लैंग्वेज है एक भाषा है जिससे आप आसानी से सीख सकते हैं 
                              जैसे आप अपनी मातृभाषा को बिना ग्रामर जाने अच्छी तरीके से बोल पा रहे हैं तो इसका मतलब है की इंग्लिस बोलने के लिए हमें ग्रामर की आवश्यकता नहीं है इसका मतलब यह नहीं है कि इंग्लिश सीखने में ग्रामर का कोई रोल नहीं है मैं आपको यहां पर समझना यह चाह रहा हूं कि जैसे आप अपनी मातृभाषा हिंदी, पंजाबी , गुजराती , मराठी , तेलुगु , कन्नड़ , (भोजपुरी , मैथिली , खड़ी बोली ,अवधी,  मारवाड़ी- हिंदी की उपभाषा) ,  इत्यादि को कैसे सीखा ? 
                तो आपका जवाब होगा कि हम बचपन में इन भाषाओं के माहौल में पले बढ़े हैं लोगों के मुख से इन भाषाओं को बोलते हुए देखा , हमने वह सुनकर ही उस भाषा को सीख गए बोलने के लिए , हमें ना तो उसके लिए उस भाषा के ग्रामर की आवश्यकता पड़ी और ना ही ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । तो यह सब संभव हो पाया माहौल के कारण साथ ही साथ आपने अपनी मातृभाषा को सिखने में जो भी व्यक्ति हो वह जो कुछ बोल रहा है उसके क्रिया को आपने समझा कि किस तरह के वाक्य को हमें किस तरह के बॉडी लैंग्वेज से बोलना है । 


                                         तो ठीक उसी प्रकार से आप इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं जैसे आपने अपनी मातृभाषा को बोलना सीखा है बस आपको शुरुआत करनी होगी छोटे-छोटे सेंटेंस बोलना होगा basic daily use english words with hindi meaning और उसी तरह के माहौल के लिए आज इंटरनेट पर बहुत सारे साधन उपलब्ध हैं जैसे आप यूट्यूब पर इंग्लिश कन्वर्सेशन का वीडियो देख सकते हैं कोई इंग्लिश में कहानी देख सकते हैं या मूवी हो तो वह भी देख सकते हैं जिससे आप अपनी इंग्लिश को इंप्रूव कर सकते हैं लेकिन वहां तक पहुंचने से पहले आपको हम यहां पर वैसे कुछ वाक्य का इंग्लिश बताने वाले हैं जो आपके डेली लाइफ में हमेशा use होता है आप उसे रोज बोल सकते हैं क्योंकि आपके वह रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा हुआ है 

तो यहां पर हम आपको  Spoken English – Useful Sentences for Daily Use बताने वाले हैं।  तो चलिए इंग्लिश सीखने का शुरुआत करते हैं और यह सीरीज के अंतर्गत आपको 100 english sentences used in daily life सीखने को मिलने वाला है । some daily use english word

  • 100 daily use english sentences with hindi meaning

1. कैसे हैं आप ?
How are you ?

2. मुझे माफ कीजिए 
I am sorry !

3. भगवान आपका भला करें !
May god bless you !

4. यह मेरा सौभाग्य है !
It's my pleasure.

5. कोई बात नहीं ।
That's alright.

6. क्या चल रहा है ?
What is going on ?

7. सब ठीक है ।
Everything is fine.

8. मैं रास्ते में हूं ।
I am on the way.

9. क्या तुम अंग्रेजी बोलते हो ?
Do you speak English?

10. तुम क्या कर रहे हो ?
What are you doing ?

11. मजाक मत करो !
Stop Kidding !

12. कृपया शांत रहिए ।
Please keep quiet.

13. आपसे मिलकर खुशी हुई !
Pleased to meet you !

14. अलविदा , फिर मिलते हैं।
Bye , see you again.

15. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ?
How dare you?

16. कृपया , क्या आप दोहरा सकते हैं ?
Could you please repeat that ?

17. क्या आईडिया है ।
What an idea!

18. इस सम्मान के लिए धन्यवाद !
Thanks for this honor!

19. नहीं, बिल्कुल नहीं।
No, not at all.

20. यह बहुत ज्यादा है।
That is too much.

21. कोई फर्क नहीं पड़ता ।
Doesn't matter .

22. धीरे। चलो ।
Walk slowly.

23. अपने काम से काम रखो ।
Mind your own business.

24. बोलने से पहले सोचा करो ।
Think before you speak.

25. आपका दिन शुभ हो ।
Have a nice day!

26. बहुत अच्छे! इसे जारी रखें !
Well done ! Keep it up!

27. मैं आपको बाद में काॅल करूंगा ।
I will call you later.

28. मेरे नज़रों से दूर हो जाओ !
Get out of my sight !

29. मैं समझा नहीं ।
I didn't understand.

30. तुम्हारा मतलब क्या है?
What do you mean?

31. तुम किस बारे में बात कर रहे हो ?
What are you talking about ?

32. मेरे चीजों से दूर रहो ।
Stay away from my stuff.

33. मैं आज बहुत थका हुआ हूं।
I'm dead tired today.

34. आपका इससे कोई मतलब नहीं है!
It's none of your business !

36. मुझे नहीं पता है।
I don't know.

37. हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं।
We both like each other. 

38. जल्दी आओ ।
Come quickly.

39. बाद में बात करते हैं।
Talk to you later.

40. बहुत- बहुत धन्यवाद !
Thanks so much !

41. तुम्हारी समस्या क्या है?
What is your problem?

42. क्या मैं आपसे कुछ पूछ सकता हूं?
Can you ask something?

43. आपसे मिलकर अच्छा लगा।
It was nice meeting you.

44. क्या चल रहा है ?
What's going on?

45. आपकी पसंद और नापसंद क्या है ?
What are your likes and dislikes?

46.  असुविधा के लिए खेद है ।
Sorry for the inconvenience.

47. मैं आपके लिए क्या कर सकता हूं ।
What can I do for you .

48. क्या तुम इसमें मेरी मदद कर सकते हो ?
Could you help me with this?

49. ये कोई मजाक नहीं है ।
This is not a joke. 

50. यहां क्या हो रहा है?
What is happening here?

51. सब कुछ ठीक है ।
Everything is fine.

52. क्या तुम्हें मेरी बात समझ आई ?
Did you get my point ?

53. तुम्हें मुझसे क्या चाहिए ?
What do you want from me?

54. तुम कितने साल के हो?
How old are you?

55. तुम्हारा ऑफिस कहां पर है ?
Where is your office ?

56. स्कूल जाने के लिए तैयार हो जाओ ।
Get ready for school.

57. मैं पूरी कोशिश करूंगा ।
I will try my level best.

58. क्या तुम साथ चल रहे हो ?
Are you coming along?

59. मुझे आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई ।
I am very pleased to meet you.

60. तुम मेरी जिम्मेदारी हो ।
You are my responsibility.

61. यह ठीक नहीं है ।
This is not fair.

62. तुम आज क्या कर रहे हो ?
What are you doing today ?

63. कृपया कुछ बोलिए ।
Please , say something.

64. मैं फिर से आऊंगा ।
I will come again. 

65. तुम क्या लेना पसंद करोगे ?
What would you like to have ?

66. हमें आमंत्रित करने के लिए शुक्रिया !
Thank you for inviting us!

67. सलाह के लिए शुक्रिया!
Thank you for the advice !

68. ये दिन आपकी जिंदगी में बार-बार आये !
Many happy returns of the day !

69. जन्मदिन की शुभकामनाएं !
Happy birthday !

70. कृपया बैठे रहिए ।
Please stay seated.

71. तुम कब पहुंचोगे?
When will you reach ?

72. तुम्हारा दिन कैसा रहा ?
How was your day ?

73. तुम्हें क्या चाहिए ?
What do you want?

74. अपना पता बताओ ।
Tell me your address.

75. नहीं , मुझे नहीं चाहिए
 No, I don't want.

76. अजीब बात है।
It's strange.

77. आपको टोकने के लिए माफी चाहता हूं ।
I'm sorry to interrupt you.

78. क्या तुम उधर जाओगे या मैं जाऊं ?
Will you go there , or shall I ?

79. मैं शहर कैसे जा सकता हूं ?
How can I go to the city ?

80. मुझ पर एक एहसान कर दो ।
Do me a favor.

81. मैं तुम्हें पसंद करता हूं।
I like you.

82. क्या सब ठीक है?
Is everything alright?

83. आवाज बढ़ा दो।
Turn the volume up.

84. तुम्हें क्या लगता है ?
What do you think?

85. आप किस में सफल हुए हैं?
What have you succeeded in?

86. तुम्हारा नाम लिस्ट में है।
Your name is on the list.

87. बिल्कुल भी नहीं!
Not the least!

88. अच्छा दिन है ।
It's a lovely day.

89. आपकी बहुत मेहरबानी है ।
That's so kind of you.

90. तुम बहुत तेज गाड़ी चला रहे हो ।
You are driving too fast.

91. क्या मैं बाहर जा सकता हूं?
May I go out , please ?

92. क्या तुम मुझे एक पेन दे सकते हो ?
Could you give me a pen, please ?

93. क्या मैं अंदर आ सकता हूं ?
May I come in?

94. शाम का नमस्कार , टीचर !
Good evening , teacher

95. क्या मैं टॉयलेट जा सकता हूं ?
May I go to the toilet?

96. मैंने अपना होमवर्क नहीं किया है ।
I haven't done my homework.

97. देर से आने के लिए माफी चाहता हूं ।
Sorry for being late.

98. तुम उसे निपट नहीं पाओगे ।
You will not be able to deal with him.

99. मेरे पास बात करने के लिए बहुत कुछ है।
I have a lot to talk about.

100. कृपया घर साफ कर दो ।
Please clean the house. 

_____________×××_______________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo