Upwork Profile Verify Kaise Kare : Eligibility Criteria क्या - क्या है?
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं कि Upwork पर आपका प्रोफाइल या अकाउंट कब verified होता है अर्थात आपकी प्रोफाइल के ऊपर ब्लू टिक का निशान लगाने के लिए क्या करना होता है, Upwork profile verified hone mein Kitna samay lagta hai , इसके लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ( upwork account / profile verified eligibility criteria) है आखिरकार आपका Upwork account kab verified होगा । सभी चीजों के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें
- Upwork Kya Hai ?
Upwork एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट या प्लेटफार्म है जिस पर आप फ्रीलांसिंग करके पैसा कमाते हैं freelancing करने का अर्थ है कि आप अपने Skill को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमाते हैं इसमें आप दुनिया भर के अलग-अलग Client जो आपको हायर करते हैं उसके काम को ऑनलाइन तरीके से करके पैसा कमाते हैं, और Upwork फ्रीलांसर और क्लाइंट को मिलान का काम करता है ।
- Upwork account / profile verified eligibility criteria
जब आप सभी लोगों को अपवर्ग के बारे में पता चलता है तो आप लोग Upwork के ऊपर अपना अकाउंट बनाते हैं अपने प्रोफाइल में हर एक चीज को ऐड करते हैं जैसे स्किल , पोर्टफोलियो , बायो इत्यादि और आप सोचते हैं कि आपका प्रोफाइल अपवर्ग की तरफ से वेरीफाई हो जाएगा कुछ समय बीतने के बाद भी आपका प्रोफाइल वेरीफाइड नहीं होता है , इसका कारण है Upwork प्रोफाइल वेरीफाइड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया , अपवर्क प्रोफाइल को तभी वेरीफाइड करता है जब आप उसके निम्नलिखित eligibility criteria को पूरा करते हैं ।
- Upwork पर अपना अकाउंट वेरीफाइड करने के लिए आपको सबसे पहले अपवर्ग के ऊपर फर्स्ट जॉब कंप्लीट करना होगा ।
- जब आप Upwork के ऊपर अपना फर्स्ट जॉब कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको अपवर्क प्रोफाइल के सेटिंग में आईडेंटिटी वेरीफिकेशन का ऑप्शन आ जाता है जहां पर आप अपना डॉक्यूमेंट लगाकर अकाउंट को वेरीफाई कर लेते हैं यह आपको खुद करना होता है
- उसके बाद आपकी प्रोफाइल के ऊपर ब्लू टिक शो होने लगता है ।
निष्कर्ष / Conclusion : - तो कुल मिलाकर आपको Upwork के ऊपर अपना प्रोफाइल को वेरीफाइड करने के लिए अपवर्क के ऊपर First Job को कंप्लीट करना होता है चाहे वह कितना भी डॉलर का हो आप $5, $10 या $100 का job कंप्लीट करें आपको सबसे पहले अपना फर्स्ट जॉब को win करना होगा , Win करने के पश्चात ही आप अपने अकाउंट को वेरीफाई कर पाते हैं और आपके प्रोफाइल के ऊपर Blue Tick Show होने लगता है । धन्यवाद
FAQS About Upwork Account verify
- Upwork Profile Verify Kaise Kare?
2. Upwork Profile Kab verify hota hai
First job win Karne ke baad
0 टिप्पणियाँ