interesting gk quiz in hindi : एक लाठी की सुनो कहानी , छिपा है इसमें मीठा पानी बताओ वह कौन सा चीज है । इस तरह के बहुत सारे paheliyan in hindi जीके क्विज आपको इस ब्लॉक पोस्ट में पढ़ने एवं जानने को मिलने वाला है आप चाहे बच्चे हो ,बूढ़े हो ,जवान हो सभी के लिए या एक आकर्षक विषय होता है जिसमें आपको अपने मन मस्तिष्क के तंत्रिका तंत्र में करंट को दौड़ना पड़ता है और इससे मानसिक व्यायाम भी होता है तो चलिए इसी तरह के बहुत सारे जीके क्वेश्चन आंसर एवं पहेलियां आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।
Paheliyan No - 01
एक लाठी की सुनो कहानी , छिपा है इसमें मीठा पानी
Answer - ईख ( गन्ना 🎋)
Paheliyan No - 02
लाल-लाल तवा
सोने से मढ़ा
पूरब से आया
पश्चिम को गया ।
Answer - सूर्य ( Sun 🌞 )
Paheliyan No - 03
कटोरा पर कटोरा बेटा बाप से भी गोरा
Answer - नारियल (Coconut 🥥)
Paheliyan No - 04
बीन बजाता आता है, खून की उड़ जाता है।
Answer - मच्छर (Mosquito 🦟)
Paheliyan No - 05
सदा धूप से तुम्हें बचाऊं,
बरसा में भी काम में आऊं,
जब भी अपने हाथ फैलाऊं ,
सबके सिर पर मैं चढ़ जाऊं ।।
Answer - छाता ( Umbrella 🏖️)
Paheliyan No - 06
बिना पंख ही उड़ जाती ,
बाॅंध गले में डोर,
खींचों तो ऊपर चढ़ जाती
रहे हाथ में छोर ।
Answer - पतंग ( Kite🪁 )
Paheliyan No - 07
बिना चबाए सभी ,
मुझे निकल जाते ।
Answer - पानी (Water 💦)
Gk Quiz ।। Gk Question Answer ।।
Gk Question in Hindi ।। खेल (Sports)
1. सुदीरमन कप किस खेल से सम्बन्धित है-
(a) किक्रेट
(b) बैडमिंटन
(c) हॉकी
(d) फुटबाल
Ans. (b) : सुदीरमन कप, थामस कप, उबेर कप, सैय्यद मोदी टूर्नामेन्ट बैडमिण्टन से संबंधित है।
क्रिकेट - चैम्पियन्स ट्राफी, एशिया कप, आई. पी. एल.
हॉकी - सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट, एशिया कप, चैम्पियन्स ट्राफी
फुटबाल- ला-लीगा, यूरो कप, कोपा कप, फीफा वर्ल्ड कप
2. विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, मोटेरा का नया नाम रखा गया-
(a) अरूण जेटली स्टेडियम
(b) राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम
(c) नरेन्द्र मोदी स्टेडियम
(d) होल्फर स्टेडियम
Ans. (c) : विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम 'मोटेरा' का नया नाम 'नरेन्द्र मोदी स्टेडियम' रखा गया। यह स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित है। इस स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
3. भारत के निहाल सरीन का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है?
(a) तीरंदाजी
(b) साइक्लिंग
(c) शतरंज
(d) कुश्ती
Ans. (c): भारत के निहाल सरीन का सम्बन्ध शतरंज से है। इन्होंने जून 2021 में सर्बिया में सिल्वर लेक ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता था।
4. स्वैथिलिंग कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) रोइंग
(b) घुड़ दौड़
(c) गोल्फ
(d) टेबल टेनिस
उत्तर (d) स्वैथिलिंग कप टेबल टेनिस खेल से सम्बन्धित है। टेबल टेनिस को पिंग पोंग भी कहा जाता है इस खेल की शुरुआत इंग्लैंड में हुई। टेबल टेनिस की प्रथम प्रतियोगिता लंदन में हुई थी।
5. जिगर शब्द संबंधित है?
(a) पोलो
(b) शतरंज
(c) गोल्फ
(d) बिलियर्ड्स
उत्तर (d) खेल से सम्बन्धित शब्दावलियाँ-
शब्द - खेल
जिगर - बिलियर्ड्स
आयरन - गोल्फ
क्ले कोर्ट तथा हाई कोर्ट - लॉन टेनिस
विशप - शतरंज
चाइना मैन - क्रिकेट
मेलेट - पोलो
लिटिल स्लैम तथा ग्रैंड स्लैम - ब्रिज
गैम्बिट - शतरंज
केनन - बिलियर्ड्स
डबल फाल्ट - टेनिस
6. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की इनाम राशि है?
(a) 15 लाख
(b) 7.5 लाख
(c) 10 लाख
(d) 25 लाख
उत्तर (d) टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय महिला और पुरुष टीमों के हॉकी में दमदार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार 'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार' का नाम बदलकर 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार' कर दिया। इसकी ईनाम राशि 25 लाख रुपये है। मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2021, कुल 12 लोगों को दिया गया। नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (रेसलिंग), लवलीन बोरगोहन (बाक्सिंग), अवनि लेखरा (पैरा शूटिंग), सुनील छेत्री (फुटबाल), मनप्रीति सिंह (हॉकी), मिताली राज (क्रिकेट), पी. आर. श्रीजेश (हॉकी), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन) वर्ष 2022 का मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार टेबल टेनिस खिलाड़ी अंचता शरत कमल को प्रदान किया गया।।
7. रानी रामपाल एक प्रतिष्ठित खेल प्रतिभा किस खेल से
संबंधित है?
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) बास्केटबॉल
(d) बैडमिंटन
Ans. (b) रानी रामपाल भारत की एक हॉकी खिलाड़ी हैं। वे भारतीय हॉकी की 'रानी' कहलाती हैं। 2010 विश्वकप में भाग लेने वाली भारतीय हॉकी टीम की वे सबसे कम उम्र की (15 वर्ष) खिलाड़ी थीं। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान है।
8. शतरंज के खेल का आविष्कार किस देश में हुआ ?
(a) चीन
(b) जर्मनी
(c) भारत
(d) यू.के.
Ans: (c) शतरंज के खेल का आविष्कार भारत में हुआ। प्राचीन भारत में यह खेल 'चतुरङ्ग' के नाम से जाना जाता था, इस खेल का उल्लेख हमें महाकाव्य 'महाभारत' में मिलता है।
9. सचिन तेंदुलकर ने किस स्थान पर अपना 29वाँ टेस्ट शतक लगाया?
(a) जॉर्ज टाऊन
(b) पोर्ट ऑफ स्पेन
(c) किंगस्टन
(d) जमैका
Ans : (b) सचिन तेंदुलकर ने अपना 29वां टेस्ट शतक वर्ष 2002 में वेस्टइंडीज दौरे पर पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाया था।
10. ध्यानचंद किस खेल से संबंधित खिलाड़ी रहे हैं?
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) शतरंज
(d) कबड्डी
Ans : (b) मेजर ध्यानचंद हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे, इनका जन्म 29 अगस्त, 1905 को प्रयागराज (इलाहाबाद), संयुक्त प्रांत में हुआ था। उन्हें 'हॉकी के जादूगर' के नाम से भी जाना जाता है। वे तीन बार ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे। इनके जन्म दिवस को भारत में 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
11. 'टाई ब्रेकर' शब्द किस खेल से संबंधित है?
(a) टेनिस
(b) फुटबॉल
(c) हॉकी
(d) 'b' और 'c' दोनों
Ans : (d) 'टाई ब्रेकर' शब्द 'फुटबॉल एवं हॉकी' दोनों खेल से संबंधित है।
12. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) लखनऊ में
(b) नई दिल्ली में
(c) झाँसी में
(d) पटियाला में
Ans : (d) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला (पंजाब) में स्थित है। इसकी स्थापना 7 मई, 1961 को पटियाला में हुई थी। जो एशिया का सबसे बड़ा खेल संस्थान है।
हमसे जुड़े रहने के लिए आप व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं या फेसबुक पेज को भी ज्वाइन कर सकते हैं लेटेस्ट अपडेट के लिए, जिसका लिंक नीचे मिलेगा , धन्यवाद 🙏
_____________×××_______________
0 टिप्पणियाँ