सच में अगर आपलोग अपनी रिजल्ट की घोषणा तिथि को जानने के लिए उत्सुक हैं कि बिहार बोर्ड का रिजल्ट कब आ रहा है? तो आप लोग अपने मन और दिमाग को शांत करके इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढे आपको पूरा Clear हो जाएगा कि 2023 का इंटर का रिजल्ट कब आएगा? किस दिन आपका रिजल्ट आने वाला है क्योंकि हम सच्चाई प्रकट करते हैं Bihar Board 12th result 2023 || Inter Result 2023 में कम अंक आने पर अपने आप को कैसे संभाले
Bihar Board 12th result 2023 : - सबसे पहले तो जितने भी स्टूडेंट 2023 में इंटर की परीक्षा दिए हैं सभी का रिजल्ट एकदम बढ़िया होने वाला है और मैं आपको अपने परिवार का एक सदस्य समझता हूं और मैं यह भली-भांति जानता हूं कि एक छात्र को उसके रिजल्ट को लेकर कितनी आशाएं जुड़ी होती है बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होंगे जिसका 1 या 2 विषय में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं रहा होगा, कॉपी में अपने मन मुताबिक जितना आंसर लिखना था उतना नहीं लिख पाए होंगे, या फिर कुछ गलतियों के कारण आप अपना पूरा पेपर नहीं कर पाए होंगे और आपसे पेपर छीन लिया गया होगा तो इन सभी बातों से आपको पछताना नहीं है कि काश यह गलती हम नहीं किए होते तो अच्छे तरीके से लिख कर आते क्योंकि हो जाता है गलती , गलती तो हर एक इंसान से होता है लेकिन उस गलती को जो सुधार देता है वही आगे चलकर सफल होता है तो आप आगे यह गलती ना करें यह सोच कर आगे की तैयारी में लग जाए, इससे चिंतित नहीं होना है क्योंकि भविष्य में आपको बहुत सारा एग्जाम को क्रैक करना है तो इन छोटी सी एग्जाम से आपको अपने मन को छोटा नहीं करना है जो होगा सब बढ़िया ही होने वाला है अपनी पूरा भावनाओं को आपके सामने शेयर करना चाहते हैं क्योंकि बहुत सारे स्टूडेंट होते हैं जिसके क्रॉस लग जाने पर या कम अंक आज आने पर वह किसी गलत कदम उठा लेते हैं तो उन सभी स्टूडेंट को कहना चाहते हैं कि अपने आप को कोसना नहीं है आगे जी तोड़ मेहनत करना है और अपने लक्ष्य को हासिल करके ही रहना है
लोगों का दबाब
आपलोग सोचते बहुत हैं कि कम अंक आएगा तो लोग क्या कहेंगे कि लोग क्या कहेंगे मगर आपको हम बताना चाहते हैं कि लोग तो बहुत कुछ कहेंगे वह कभी भी आपको आगे नहीं बढ़ना देना चाहेंगे क्योंकि लोगों का तो यह प्रवृत्ति है जो हमेशा आप क नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं हम सभी लोगों का बात नहीं कर रहे हैं उन लोगों का बात कर रहे हैं जो आपको सच में नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं
आप को नाकाम साबित करना चाहते हैं और अगर आप समझदार हैं तो इनका फायदा उठा सकते हैं क्योंकि आप मन में सोचिए कि अगर हम यह नहीं करेंगे तो लोग क्या कहेंगे लोग के डर से आप एक बेहतर काम कर सकते हैं इस संसार में सिर्फ आपके माता-पिता ही आपकी सफलता जाते हैं और बाकी तो दिखावा है झूठ है क्योंकि जब तक आप का पोजीशन रहता है , एक अच्छा स्थिति रहता है आपके पास रुपया पैसा रहता है तभी तक आपको लोग पहचानता है आपका पोजीशन जैसे ही डगमगाया लोग भूल जाते हैं कि आप हैं कौन ? इसीलिए लोगों की बातों पर आपको कभी भी ध्यान नहीं देना है सिर्फ नकारात्मक लोगों के हाथों पर
तो यह सभी तो भावना की बात हो गई है अब हम आपको बता देते हैं कि आप का रिजल्ट कब आने वाला है ,
12th Bihar board exam 2023 result date
हम आपको ज्यादा घूम आएंगे फिर आएंगे नहीं साफ शब्दों में बता देना चाहते हैं कि जो आप का रिजल्ट है इंटर का रिजल्ट वह मार्च के अंतिम सप्ताह में निश्चित रूप से प्रकाशित होने वाला है आप यह लिख कर ले लीजिए कि आपका रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में ही आएगा या फिर हो सकता है कि आप का रिजल्ट 1 अप्रैल को आ जाए और मैट्रिक की बात करते हैं मैट्रिक के रिजल्ट की तो वह जो है वह अप्रैल के प्रथम व द्वितीय सप्ताह के अंतर्गत निश्चित रूप से जारी कर दिया जाएगा आपको इसका टेंशन नहीं लेना है अभी समय बचा हुआ है तो आप अच्छी तरीके से अपने किसी एग्जाम की तैयारी कीजिए या आगे जो भी करना चाहते हैं उसकी तैयारी करें धन्यवाद
___________________________________________
यहां पर जो है कुछ बीते हुए बरसों में रिजल्ट किस किस तारीख को घोषित हुआ है वह आप देख सकते हैं और उससे कुछ निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि आप का रिजल्ट कब तक में जारी हो जाएगा घोषित हो जाएगा,
बिहार बोर्ड के द्वारा पिछले कई वर्षों में घोषित 12th Result का समय और तिथि -
वर्ष तिथि समय
2022 16 मार्च 3:00 बजे
2021 26 मार्च 3:00 बजे
2020 24 मार्च 7 pm।
2019 30 मार्च 3:15 pm
2018 6 जून 4 pm
2017 30 मई 11 am
2016 28 मई 3 pm।
2015 20 जून 3 pm।
_____________________________________________
और अंत में हम आपको वह सच्चाई बता देते हैं जो आपको कहीं पर जल्दी नहीं बताया जाता है जब भी लगेगी आपको क्या रिजल्ट निकल गया है या निकलने वाला है तो सर्वप्रथम आपको बिहार बोर्ड की ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जाना है और वहां पर देखना है कि क्या सच में जो है रिजल्ट को लेकर कोई पोस्ट किया गया है क्योंकि बिहार बोर्ड सर्वप्रथम रिजल्ट की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ही देता है हम भी वहीं पर जाकर इसकी जानकारी की पुष्टि करते हैं और आपको बताते हैं
इंटर एवं मैट्रिक बोर्ड एग्जाम रिजल्ट कैसे चेक करें 2023
तो बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 में आप किस प्रकार से चेक कर सकते हैं यह बताने की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन फिर भी थोड़ी सी जानकारी दे देते हैं कि आप को किस प्रकार से अपने रिजल्ट को चेक करना है तो सर्वप्रथम आपको बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है वहां पर आपको अपने मार्कशीट में जो है रोल कोड रोल नंबर और अपने नाम और डेट ऑफ बर्थ इन सभी चीजों का आवश्यकता होता है जिसे डाल कर आप अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं यह ठीक थोड़ी सी जानकारी जिसे नहीं पता था वह भी जान लेंगे और जिसे पता था उसके लिए तो बहुत-बहुत धन्यवाद
FAQs about Bihar Board 12th Result 2023
Related Question. Bihar board 12th ka result kab aayega 2023 ? Answer- मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में
Related Question . Bihar board inter result 2023 date
Answer- मार्च के अंतिम सप्ताह
0 टिप्पणियाँ