विलयन (Solution) Chapter Most Important Objective Question Answer || Solution Chapter MCQ

12th class Chemistry का एक Scoring चैप्टर विलयन (SOLUTION) जिससे बोर्ड एग्जाम में हर बार बहुत सारे वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको विलयन (SOLUTION) का all to all ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बताने वाले हैं जो आप के परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है इसीलिए सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, billion chapter ka objective question answer class 12th chemistry


 UNIT-II : SOLUTION

1. निम्न में से कौन अणुसंख्य गुणधर्म हैं? [2021]
(A) श्यानता
(B) पृष्ठ तनाव
(C) अपवर्तनांक 
(D) परासरण दाब
Answer-(D) परासरण दाब

2. 0.01M ग्लूकोस विलयन की तुलना में 0.01M MgCl2 विलयन के हिमांक में अवनमन है [2021]
(A) समान
(B) लगभग दुगुना
(C) लगभग तिगुना 
(D) लगभग छः गुना
Answer-(C) लगभग तिगुना 

3. Ca (NO3) 2 में वान्ट हॉफ गुणक होता है [2021]
(A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4
Answer-(C) 3 

4. कौन ताप द्वारा प्रभावित नहीं होता है?[2021]
(A) नार्मलता
(B) मोललता
(C) मोलरता
(D) फार्मलता
Answer-(B) मोललता

5. 234.2 ग्राम चीनी के घोल में 34.2 ग्राम चीनी है। घोल का मोलल सान्द्रण क्या होगा?[2021]
(A) 0.1
(B) 0.5
(C) 3.0
(D) 4.0
Answer-(B) 0.5

6. मोललता प्रदर्शित होती है
(A) ग्राम/लीटर (B) लीटर/मोल
(C) मोल/लीटर (D) मोल/किग्रा घोलक 
Answer-(D) मोल/किग्रा घोलक 

7. 234.2 ग्राम चीनी के घोल में 34.2 ग्राम चीनी है। घोल का मोलल सान्द्रण क्या होगा?
(A) 0.1
(B) 0.5
(C) 5.5
(D) 55
Answer-(B) 0.5

8. किसी विलयन के 200ml में 2 ग्राम NaOH घुले हैं। विलयन की मोलरता है।[2013A, 2015A]
(A) 0.25
(B) 0.5
(C) 5
(D) 10
Answer-(A) 0.25

9. प्रति kg विलायक में विलेय के मोलों की संख्या को कहते हैं-
(A) मोलरता
(B) मोललता
(C) सामान्यता 
(D) मोल अंशा 
Answer-(B) मोललता

  • विलयन objective question
10. निम्नलिखित में से कौन-सी विलयन सांद्रता की इकाई है जो तापमान से प्रभावित होती है?
(A) मोलरता (B) मोललता
(C) मोल अंश (D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(A) मोलरता

11. जलीय विलयन के ताप में वृद्धि करने पर उसमें कमी आती है-
(A) मोलरता घटने मे 
(B) मोललता घटने में
(C) मोल-अंश बढ़ने में
(D) w/ w% बढ़ने में
Answer-(A) मोलरता घटने मे 

12. किसी विलेय अवयव के मोलों की संख्या / विलायक का द्रव्यमान किलोग्राम में परिभाषित करता है-
(A) मोलरता
(B) मोललता
(C) मोल अंश
(D) द्रव्यमान प्रतिशत
Answer-(B) मोललता

13.किसी अवयव के मोलों की संख्या / सभी घटकों के मोलों की कुल संख्या परिभाषित करता है-
(A) मोलरता 
(B) मोललता
(C) मोल अंश
(D) द्रव्यमान प्रतिशत
Answer-(C) मोल अंश

14. आदर्श विलयन वह है- 
(A) जो सभी सांद्रताओं पर राउल्ट के नियम
का पालन करते हैं 
(B) ∆H = 0
(C) ∆V = 0
(D) उपरोक्त सभी 
Answer-(D) उपरोक्त सभी 

15. निम्नलिखित में से कौन आदर्श विलयन का अभिलक्षण है? [2020] 
(A) राउल्ट के नियम का पालन करते हैं
(B) राउल्ट के नियम का पालन नहीं करता है
(C) A और B दोनों 
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(A) राउल्ट के नियम का पालन करते हैं

16. द्रव विलायक की निश्चित मात्रा में घुल सकने वाली ठोस विलेय की अधिकतम मात्रा निर्भर नहीं करती-
(A) ताप पर
(B) विलेय की प्रकृति पर
(C) दाब पर
(D) विलायक की प्रकृति पर
Answer-(C) दाब पर

17. निम्नलिखित में कौन-सा अणुसंख्या गुण धर्म नहीं है?[2010]
(A) हिमांक का अवनमन
(B) क्वथनांक का उन्नयन 
(C) प्रकाशीय क्रियाशीलता
(D) वाष्प दाब का आपेक्षिक अवनमन 
Answer-(C) प्रकाशीय क्रियाशीलता

18. निम्नलिखित में से कौन किसी विलयन का अणुसंख्य गुणधर्म है? [2020]
(A) परासरण दाब 
(B) पृष्ठ तनाव
(C) चालकता 
(D) अर्द्धजीवन काल 
Answer-(A) परासरण दाब 

19. विलयन के अणुसंख्य गुणधर्म वे गुण होते हैं जो निर्भर करते हैं:
(A) कणों के आकार पर
(B) विलायक की प्रकृति पर
(C) केवल कणों की प्रकृति पर 
(D) केवल कणों की संख्या पर
Answer-(D) केवल कणों की संख्या पर

20. अणुसंख्य गुणधर्म तब प्रेक्षित होते हैं जब
(i) किसी अवाष्पशील ठोस को वाष्पशील द्रव में घोला जाता है।
(ii) किसी अवाष्पशील द्रव को एक अन्य वाष्पशील द्रव में घोला जाता है।
(iii) किसी गैस को अवाष्पशील द्रव में घोला जाता है 
(iv) एक वष्पशील द्रव को एक अन्य वाष्पशील द्रव में घोला जाता है
(A) सिर्फ (1)                 (B) (i) और (iv) दोनों
(C) (ii) और (ii) दोनों      (D) (i) और (ii) दोनों
Answer-(D) (i) और (ii) दोनों

21. कौन अणुसंख्य गुणधर्म नहीं है ?
(A) ∆Tf
(B) π
(C) ∆Tb
(D) Kb
Answer-(D) Kb

22. निम्नलिखित जलीय घोल में किसका क्वथनांक अधिकतम होगा?
(A) 1.0M NaOH 
(B) 1.0 M Na2SO4
(C) 1.0M NH3NO2
(D) 1.0M KNO3
Answer-(B) 1.0 M Na2SO4

23 एक घोल जिसका परासरण दाब 300 K पर 0.0821 वायुमंडल है। इस घोल का सान्द्रण क्या होगा?
(A) 0.66M (B) 0.32M
(C) 0.066M (D) 0.0033 M
Answer-(D) 0.0033 M

24. निम्नलिखित में किसके लिए हिमांक का अवनमन अधिक होगा? [2009A,20134]
(A) NaCl
(B) यूरिया
(C) ग्लूकॉज
(D) K2SO4
Answer-(D) K2SO4

25 HCI एवं H0 के स्थिरक्वाथी मिश्रण में होगा-
(A) 48% HCI 
(B) 222% HCI 
(C) 36% HCI 
(D) 20.2% HCI 
Answer-(D) 20.2% HCI 

26 ऊँचे पहाड़ पर जल का क्वथनांक कम हो जाता है क्योंकि [2020] 
(A) वायुमंडलीय दाब कम होता है
(B) तापक्रम कम होता है 
(C) दबाव अधिक होता है
(D) अधिक वायु
Answer-(A) वायुमंडलीय दाब कम होता है

27 निम्नलिखित में से कौन समीकरण परासरण दाब को व्यक्त करता है? [2020] 
(A) p = CRT         (B) P = CR/T
(C) p = RT / C      (D) p = RC / T
Answer-(A) p = CRT 

28. परासरण के द्वारा, अर्धपारगम्य झिल्ली (SPM) निकलने देते है-[2020]
(A) विलेय अणु 
(B) विलायक अणु 
(C) जटिल आयन
(D) सामान्य आयन
Answer-(B) विलायक अणु 

29. निम्नलिखित के 0.10M विलयन में कौन हिमांक का अवनमन सबसे अधिक प्रदर्शित करता है?
(A) K,SO, 
(B) Al2(SO4)3
(C) KCI
(D) C_{6}*H_{12}*O_{6}
Answer-(B) Al2(SO4)3

30. समपरासरी विलयन में समान होती है।
(A) मोलर सान्द्रता
(B) मोललता
(C) नॉर्मलता 
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(A) मोलर सान्द्रता

31. निम्नलिखित में से कौन-सी इकाई विलयन की सांद्रता का वाष्प दाब से संबंध बताने के लिए उपयोगी है? 
(A) मोल अंश
(B) पार्ट्स परमिलयन
(C) द्रव्यमान प्रतिशत
(D) मोललता
Answer-(A) मोल अंश

32 27°C पर 1M विलयन का परासरण दाब है: 
(A) 2.46 atm 
(B) 24.6 atm
(C) 1.21 atm 
(D) 12.1 atm 
Answer-(B) 24.6 atm

33. किसका क्वथनांक 1 वायुमंडल दाब पर सबसे उच्च होता है ?
(A) 0.1M NaCl 
(B) 0.1M सुक्रोज 
(C) 0 1M BaCl 2 
(D) 0.1M ग्लूकोज
Answer-(C) 0 1M BaCl 2 

34 p = x_{1} * p_{1} ^ 0 + x_{2} * p_{2} ^ 0 गणितीय अभिव्यक्ति है-
(A) राउल्ट नियम 
(B) क्वथनांक का उन्नयन
(C) हेनरी नियम
(D) संतृप्त विलयन
Answer-(A) राउल्ट नियम 

35 क्वथनांक उन्नयन स्थिरांक की इकाई है-
(A) Kkgmol^-1 अथवा K(मोललता)^-1
(B) mol kg K^-1 अथवा K^-1 (मोललता)
(C) kg molt K^-1 अथवा K^-1 (मोललता)^-1
(D) Kmol kg^-1 अथवा K (मोललता)
Answer-(A) Kkgmol^-1 अथवा K(मोललता)^-1

36 दिए गए ताप पर एक सांद्र विलयन के परासरण दाब की तुलना 
(A) में तनु विलयन का परासरण दाब निम्न होता है
(B) में तनु विलयन का परासरण दाब उच्च होता है
(C) में उतना ही होता है जितना तनु विलयन का होता है
(D) तनु विलयन के परासरण दाब से नहीं की जा सकती है
Answer-(A) में तनु विलयन का परासरण दाब निम्न होता है

37. 0.02M, NaCl के 4L जलीय विलयन में एक लीटर जल मिलाकर तनुकृत किया गया। परिणामी विलयन की गोलरता है-
(A) 0.004      (B) 0.008
(C) 0.012      (D) 0.016
Answer-(D) 0.016

38.  समपरासरी विलयनों में समान होने चाहिए-
(1) विलेय
(ii) घनत्व
(iii) क्वथनांक में उन्नयन 
(iv) हिमांक में अवनमन
(A) सिर्फ (i) 
(B) (i) और (iv) दोनों
(C) (iii) और (iv) दोनों
(D) (i) और (ii) दोनों
Answer-(C) (iii) और (iv) दोनों

39. समपरासरी विलयनों में ...
(i) विलेय और विलायक वही होते हैं
(ii) परासरण दाब समान होता है। 
(iii) विलेय और विलायक वही हो भी सकते हैं और नहीं भी
(iv) विलेय हमेशा समान होता है विलयन अलग हो सकते है
(A) सिर्फ (1) 
(B) (i) और (iv) दोनों
(C) (II) और (ii) दोनों
(D) (i) और (ii) दोनों 
Answer-(C) (II) और (ii) दोनों

40. एक विलयन जिसका परासरण दाब दूसरे विलयन से अधिक हो कहा जाता है-
(A) अतिपरासरी विलयन 
(B) अल्पपरासरी विलयन
(C) समपरासरी विलयन
(D) संतृप्त विलयन 
Answer-(A) अतिपरासरी विलयन

41. वान्टहॉफ कारक (i) किस-किस व्ययंजक
द्वारा दिया जाता है?
(1) i= सामान्य मोलक द्रव्यमान / असामान्य मोलक द्रव्यमान
(ii) i= प्रेक्षित अणुसंख्य गुणधर्म  / - परिकलित अणुसंख्य गुणधर्म
(iii) i= असामान्य मोलक द्रव्यमान / सामान्य मोलक द्रव्यमान
(iv) i= परिकलित अणुसंख्य गुणधर्म / प्रेक्षित अणुसंख्य गुणधर्म
(A) सिर्फ (i) 
(B) (i) और (iv) दोनों 
(C) (iv) सिर्फ
(D) (i) और (ii) दोनों
Answer-(D) (i) और (ii) दोनों

42.0.1M Ba (NO) घोल का वान्ट हॉफ गुणांक 2.74 है। तो विघटन स्तर है- [2018]
(A) 91.3% 
(B) 87% 
(C) 100%
(D) 74%
Answer-(B) 87% 

45. विलयन में संगुणित होने वाले विलेय के लिए वान्ट हॉफ गुणांक होता है।
(A) शून्य 
(B) 1 से अधिक
(C) 1 से कम
(D) 1.0
Answer-(C) 1 से कम

44. 25°C पर किसमें 0.1M विलयन का परासरण दाब उच्चतम होगा ? 
(A) CaCl 2
(B) KCI
(C) गलूकॉज 
(D) यूरिया
Answer-(A) CaCl 2

45. Ca (NO3) 2 के लिए वॉन्ट हॉफ कारक.. है ।
(A) 1 
(B) 2 
(C) 3 
(D) 4 
Answer-(C) 3 

46. निम्न में से किस 0.1M विलयन का हिमांक न्यूनतम होगा ? 
(A) पोटैशियम सल्फेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) यूरिया
(D) ग्लूकोज
Answer-(A) पोटैशियम सल्फेट

47. KCl, NaCl और K2SO, के वान्ट हॉफ कारक के मान क्रमशः हैं.............. । 
(A) 2. 2 तथा 2
(B) 2. 2 तथा 3 
(C) 1. 1 तथा 2 
(D) 1. 1 तथा 1
Answer-(B) 2. 2 तथा 3 

48. परासरण के दौरान अर्द्धपारगम्य झिल्ली से जल का प्रवाह होता है :
(A) अर्द्धपारगम्य झिल्ली के दोनों ओर से समान प्रवाह दर से
(B) अर्द्धपारगम्य झिल्ली के दोनों ओर से असमान (unequal, अर्थात्, भिन्न) प्रवाह दर से
(C) मात्र कम सान्द्रता वाले विलयन की ओर से 
(D) मात्र अधिक सान्द्रता वाले विलयन की ओर से 
Answer-(C) मात्र कम सान्द्रता वाले विलयन की ओर से 

49. हेनरी स्थिरांक K का मान
(A) ताप बढ़ने पर बढ़ता है
(B) ताप बढ़ाने पर कम होता है। 
(C) स्थिर होता है
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है।
Answer-(A) ताप बढ़ने पर बढ़ता है

50. हेनरी स्थिरांक KM का मान 
(A) उच्च विलेयता वाली गैसों के लिए अधिक होता है
(B) निम्न विलेयता वाली गैसों के लिए अधिक होता है
(C) सभी जैसों के लिए स्थिर रहता है
(D) गैसों की विलेयता से संबंधित नहीं है 
Answer-(B) निम्न विलेयता वाली गैसों के लिए अधिक होता है

51. अचार बनाने के लिए कच्चे आम को नमक के संद्र विलयन में रखने पर यह सिकुड़ जाता है क्योंकि-
(A) परासरण के कारण यह जल ग्रहण करता है
(B) प्रतिलोम परासरण के कारण यह जल खोता है
(C) प्रतिलोम परासरण के कारण यह जल ग्रहण करता है
(D) परासरण के कारण यह जल खोता है।
Answer-(D) परासरण के कारण यह जल खोता है।


FAQs
Q.निम्नलिखित में किसके कण अर्द्धपारगम्य झिल्ली से निकल पाते हैं 
A विलायक B विलेय C जटिल आयन D सरल आयन
Ans-अर्द्धपारगम्य झिल्ली से सिर्फ विलायक के अणु ही पार कर पाते हैं 

अध्याय 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र objective

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Join
WhatsApp Logo