Interesting gk quiz in Hindi : चाहे मजेदार gk Questions Answer हो या मजेदार हिंदी पहेलियां जिसे जानने के लिए सभी लोग उत्सुक होते हैं और अपने साथियों में इस तरह के प्रश्न पर चर्चा करते हैं। तो आज हम आपको कुछ इस तरह के सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी करने वाले हैं। जैसे - आप एक अंधेरे कमरे में हैं और आपके पास मोमबत्ती, दिया और एक लालटेन हैं तो सबसे पहले आप क्या जलाएंगे ?” , अगर इसका आंसर आपको मालूम है तो आप जरूर कमेंट करके बताएं , जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें । इसी तरह के बहुत सारे gk quiz आपको पढ़ने को मिलने वाला है, और इसके साथ-साथ हम आपको कुछ महत्वपूर्ण Gk Question Answer बताने वाले हैं जो बहुत सारे कंपीटेटिव एग्जाम में पूछे भी गए हैं ।
1. कैलेमाइन एक खनिज है जिसमें होता है-
(A) ZnO(B) ZnS
(C) ZnSiO3
(D) ZnCO3
Answer - (D) ZnCO3
2. पुष्प के किस भाग से केसर उत्पन्न होती है?
(A) दल (पखुड़ी)(B) वर्तिकाग्र, वर्तिका
(C) परागकोष
(D) परागकण
Answer - (B) वर्तिकाग्र, वर्तिका
3. अमोनियम आयन है-
(A) एक संयुग्मी अम्ल(B) एक संयुग्मी क्षार
(C) ना ही अम्ल और ना ही क्षार
(D) अम्ल और क्षार दोनों
4. किस समिति ने भारत के संविधान में मूल कर्त्तव्यों को सम्मलित करने की सिफारिश की है?
(C) रंगराजन समिति
(B) राजिन्दर सच्चर समिति
(D) एच. देवराज समिति
5. निम्न में से किस गैस को मार्श गैस के नाम से जाना जाता है?
(A) CH4(C) सी.एन.जी
(D) पी.एन.जी.
6. 'हरित क्रांति के जनक हैं-
(A) ए.पी.जे. कलाम(B) नॉर्मन बोरलॉग
(D) जी.के. गोखले
7. किस अर्थशास्त्री के अनुसार, अर्थशास्त्र मनुष्य के भौतिक कल्याण का अध्ययन है?
(A) मार्शल(B) hat 4T
(C) एडम स्मिथ
(D) रॉबिन्स
8. प्रथम विश्व युद्ध का तत्कालिक कारण क्या है?
(A) फर्डीनेण्ड की सेराजेवो में हत्या(B) अन्तर्राष्ट्रीय अराजकता
(C) यूरोप में बढ़ता सैनिकवाद
(D) बाल्कन युद्ध
9. जीन प्रवर्धन तकनीक, जिसे पी.सी.आर. कहते हैं, को विकसित किया था:
10. एक P प्रकार के अर्धचालक निज अर्धचालक में इन तत्वों के मादन से बनाया जा सकता है-
11. वर्मीकंपोस्ट में संलग्न मुख्य जीव का नाम है।
(A) केंचुआ(B) मुद्रिका कृमि
(C) फीता क्रीमी
(D) बाफ्टा कृमि
12. निम्न में से किसका संबंध राज्य उत्पत्ति के सामाजिक समझौता सिद्धान्त से नहीं है?
(A) हॉब्स(D) रूसों
13. दलित साहित्य में जूठन आत्मकथा के लेखक कौन हैं?
(A) मोहनदास नेमिशराय(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(C) तुलसीराम
(D) दया पवार
14. पीपल्स वॉर ग्रुप सम्बंधित है-
(A) संप्रदायवाद से(B) क्षेत्रवाद से
(C) जातिवाद से
(D) नक्सलवाद से
15. भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची राज्य सभा में राज्यों और संघ राज्य क्षेत्र के स्थान आवंटन संबंधित है?
16. निम्नलिखित में से ओम चालक कौन-सा है?
(A) जर्मेनियम17. प्रतिचुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकीय प्रकृति होती है-
(A) शून्य(B) ऋणात्मक
(C) 1 से कम
(D) 1 से ज्यादा
18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक परिस्थिति मानव का प्रतिकूल प्रभाव नहीं है?
(A) निर्वनीकरण
(B) खनन
(C) सामाजिक वानिकी
(D) औद्योगिकीकरण
Answer - (C) सामाजिक वानिकी
19. वंशागत का क्रोमोसोमवाद का सिद्धान्त किसने प्रस्तुत किया?
(A) वाटसन एवं क्रिक(B) बीडल एवं टेटम
(C) निरेनबर्ग और खुराना
(D) सटन एवं बोवेरी
20. राष्ट्रसंघ कब अस्तित्व में आया?
(A) 8 जनवरी, 1918(B) 14 जनवरी, 1919
(C) 15 नवम्बर, 1920
(D) 10 जनवरी, 1920
Answer - (D) 10 जनवरी, 1920
Top GK Quiz in Hindi -
0 टिप्पणियाँ